ETV Bharat / business

गो डिजिट IPO ने निवेशकों को किया निराश, NSE पर 5 फीसदी प्रीमियम के साथ हुआ लिस्ट - Go Digit IPO List - GO DIGIT IPO LIST

Go Digit IPO List- आज गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस शेयर मार्केट में लिस्ट हो गया. गो डिजिट शेयर की कीमत में हल्की शुरुआत हुई, एनएसई पर स्टॉक मात्र 5 फीसदी प्रीमियम के साथ 286 रुपये पर खुला. पढ़ें पूरी खबर...

IPO
(प्रतीकात्मक फोटो) (RKC)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 23, 2024, 10:14 AM IST

मुंबई: गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के शेयर आज यानी गुरुवार, 23 मई को शेयर बाजार में सूचीबद्ध हो गए. गो डिजिट शेयर की कीमत में हल्की शुरुआत हुई, एनएसई पर स्टॉक मात्र 5 फीसदी प्रीमियम के साथ 286 रुपये पर खुला. बीएसई पर 281.10 रुपये पर खुली.

इससे पहले गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के शेयर 8 से 10 रुपये के ग्रे मार्केट प्रीमियम पर थे, जो निवेशकों को 272 रुपये के निर्गम मूल्य से ऊपर लगभग 3 फीसदी की लिस्टिंग लाभ का सुझाव दे रहा था. हालांकि, लिस्टिंग से कुछ घंटे पहले ही अनऑफिशियल मार्केट में कंपनी का प्रीमियम 30 से 32 रुपये था.

आईपीओ के बारे में
पुणे स्थित गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस का आईपीओ 15 मई से 17 मई के बीच खुला था. कंपनी ने 55 शेयरों के लॉट साइज के साथ अपना आईपीओ 258 से 272 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में बेचा. बता दें कि कंपनी ने अपनी प्राथमिक पेशकश के माध्यम से कुल 2,614.65 करोड़ रुपये जुटाए, जिसमें 1,125 करोड़ रुपये की ताजा शेयर बिक्री और 20,000 रुपये तक की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) शामिल थी। 5,47,66,392 इक्विटी शेयर शामिल रहे.

इश्यू को कुल मिलाकर 9.60 गुना सब्सक्राइब किया गया था. व्यक्तिगत आधार पर, योग्य संस्थागत बोलीदाताओं (क्यूआईबी) के लिए कोटा 12.56 गुना बुक किया गया था. तीन दिवसीय बोली प्रक्रिया के दौरान गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए कोटा को 7.24 गुना और खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्से को 4.27 गुना सब्सक्राइब किया गया था.

ये भी पढ़ें-

मुंबई: गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के शेयर आज यानी गुरुवार, 23 मई को शेयर बाजार में सूचीबद्ध हो गए. गो डिजिट शेयर की कीमत में हल्की शुरुआत हुई, एनएसई पर स्टॉक मात्र 5 फीसदी प्रीमियम के साथ 286 रुपये पर खुला. बीएसई पर 281.10 रुपये पर खुली.

इससे पहले गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के शेयर 8 से 10 रुपये के ग्रे मार्केट प्रीमियम पर थे, जो निवेशकों को 272 रुपये के निर्गम मूल्य से ऊपर लगभग 3 फीसदी की लिस्टिंग लाभ का सुझाव दे रहा था. हालांकि, लिस्टिंग से कुछ घंटे पहले ही अनऑफिशियल मार्केट में कंपनी का प्रीमियम 30 से 32 रुपये था.

आईपीओ के बारे में
पुणे स्थित गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस का आईपीओ 15 मई से 17 मई के बीच खुला था. कंपनी ने 55 शेयरों के लॉट साइज के साथ अपना आईपीओ 258 से 272 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में बेचा. बता दें कि कंपनी ने अपनी प्राथमिक पेशकश के माध्यम से कुल 2,614.65 करोड़ रुपये जुटाए, जिसमें 1,125 करोड़ रुपये की ताजा शेयर बिक्री और 20,000 रुपये तक की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) शामिल थी। 5,47,66,392 इक्विटी शेयर शामिल रहे.

इश्यू को कुल मिलाकर 9.60 गुना सब्सक्राइब किया गया था. व्यक्तिगत आधार पर, योग्य संस्थागत बोलीदाताओं (क्यूआईबी) के लिए कोटा 12.56 गुना बुक किया गया था. तीन दिवसीय बोली प्रक्रिया के दौरान गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए कोटा को 7.24 गुना और खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्से को 4.27 गुना सब्सक्राइब किया गया था.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.