ETV Bharat / business

यूपी की एक विकलांग लड़की के लिए गौतम अडाणी बने गॉडफादर, कहा- हम उठाएंगे सारा खर्चा - Treatment Of Abandoned UP Girl - TREATMENT OF ABANDONED UP GIRL

Treatment Of Abandoned UP Girl : उद्योगपति गौतम अडाणी ने बड़ा दिल दिखाया है. वे उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की एक विशेष रूप से विकलांग लड़की लवली की मदद करने के लिए आगे आए हैं. उन्होंने कहा कि अडाणी फाउंडेशन उसके लिए अच्छा चिकित्सा उपचार सुनिश्चित करेगा.

Treatment Of Abandoned UP Girl
लवली के लिए गौतम अडाणी बने मसीहा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 18, 2024, 2:40 PM IST

हैदराबाद: यूपी की लखीमपुर खीरी की लवली के लिए गौतम अडाणी मसीहा बन गए हैं. उसके इलाज की जिम्मेदारी अदाणी फाउंडेशन ने अपने ऊपर ले ली है. इसकी जानकारी गौतम अडाणी ने खुद सोशल मीडिया मंच के माध्यम से दी.

गौतम अडाणी ने एक्स पर लिखा कि एक बेटी का बचपन यूं छिन जाना दुखद है. छोटी सी उम्र में लवली और उसके दादा-दादी का संघर्ष बताता है कि एक आम भारतीय परिवार कभी हार नहीं मानता. अडाणी फाउंडेशन यह सुनिश्चित करेगा कि लवली को बेहतर इलाज मिले और वो भी बाकी बच्चों के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ सके. हम सब लवली के साथ हैं.

दरअसल, लखीमपुर के कंधारा गांव की रहने वाली लवली की मां का निधन बचपन में हो गया था. पिता सौतेली मां ले आया तो बच्ची दादा-दादी के पास रहने लगी, जहां अभी वो पढ़ाई कर रही है.बात इतनी ही होती तब भी जिंदगी गुजर बसर की जा सकती थी, लेकिन इस बच्ची का बांया पैर और हाथ दोनों ही बचपन में टेढ़े हो गए और परिवार की हालत ऐसी नहीं कि उसका इलाज कराया जा सके.

सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो जब उनके पास आया तो फौरन लवली की मदद के लिए अडाणी आगे आ गए. उनकी इस पहल का यूजर्स ने दिल खोल कर स्वागत किया है. इसके पहले भी गौतम अडाणी उत्तर प्रदेश में रहने वाली 4 साल की एक मासूम बेटी के लिए फरिश्ता बने थे. उनकी पहल पर चार साल की मनुश्री के दिल के छेद का पीजीआई में इलाज हुआ था. गौतम अडाणी के ट्विटर पर इस पहल के बाद लोगों ने इसे हाथों हाथ लिया और उनकी प्रशंसा की बाढ़ आ गई.

ये भी पढ़ें-

हैदराबाद: यूपी की लखीमपुर खीरी की लवली के लिए गौतम अडाणी मसीहा बन गए हैं. उसके इलाज की जिम्मेदारी अदाणी फाउंडेशन ने अपने ऊपर ले ली है. इसकी जानकारी गौतम अडाणी ने खुद सोशल मीडिया मंच के माध्यम से दी.

गौतम अडाणी ने एक्स पर लिखा कि एक बेटी का बचपन यूं छिन जाना दुखद है. छोटी सी उम्र में लवली और उसके दादा-दादी का संघर्ष बताता है कि एक आम भारतीय परिवार कभी हार नहीं मानता. अडाणी फाउंडेशन यह सुनिश्चित करेगा कि लवली को बेहतर इलाज मिले और वो भी बाकी बच्चों के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ सके. हम सब लवली के साथ हैं.

दरअसल, लखीमपुर के कंधारा गांव की रहने वाली लवली की मां का निधन बचपन में हो गया था. पिता सौतेली मां ले आया तो बच्ची दादा-दादी के पास रहने लगी, जहां अभी वो पढ़ाई कर रही है.बात इतनी ही होती तब भी जिंदगी गुजर बसर की जा सकती थी, लेकिन इस बच्ची का बांया पैर और हाथ दोनों ही बचपन में टेढ़े हो गए और परिवार की हालत ऐसी नहीं कि उसका इलाज कराया जा सके.

सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो जब उनके पास आया तो फौरन लवली की मदद के लिए अडाणी आगे आ गए. उनकी इस पहल का यूजर्स ने दिल खोल कर स्वागत किया है. इसके पहले भी गौतम अडाणी उत्तर प्रदेश में रहने वाली 4 साल की एक मासूम बेटी के लिए फरिश्ता बने थे. उनकी पहल पर चार साल की मनुश्री के दिल के छेद का पीजीआई में इलाज हुआ था. गौतम अडाणी के ट्विटर पर इस पहल के बाद लोगों ने इसे हाथों हाथ लिया और उनकी प्रशंसा की बाढ़ आ गई.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.