नई दिल्ली: हम कई चीजें खरीदने से पहले उसके एक्सपायरी डेट को देखते है. लेकिन कुछ चीजों के मामले में हम एक्सपायरी डेट की परवाह नहीं करते, जो सालों से इसका यूज किया जा रहा है. या फिर हम उस समान का यूज तब तक करते हैं जब तक वह खत्म न हो जाए. इन्हीं में से एक है गैस सिलेंडर. लेकिन.. क्या आप जानते हैं कि गैस सिलेंडर की भी एक एक्सपायरी डेट होती है? विश्वास नहीं हो रहा! लेकिन यह सच है. जिस एलपीजी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल हम खाना पकाने के लिए करते हैं उसकी भी एक एक्सपायरी डेट होती है. अब देखते हैं इसे कैसे जानें.
सिलेंडर की एक्सपायरी डेट कहां होती है?
कई लोग सिलेंडर खरीदते समय सबसे पहले यह देखते हैं कि सिलेंडर से गैस लीक तो नहीं हो रही है. इसके अलावा उसके वजन की भी जांच की जाती है. लेकिन कभी भी सिलेंडर की एक्सपायरी डेट नहीं देखते. सिलेंडर पर कहां होती है एक्सपायरी डेट... हर सिलेंडर के ऊपर उसे पकड़ने के लिए एक गोल हैंडल होता है. उसके लिए, सिलेंडर को तीन प्लेटों द्वारा समर्थित किया गया है, आप देखेंगे कि इन प्लेटों पर अंदर की तरफ नंबर होता हैं. इन तीनों में से एक पर सिलेंडर की एक्सपायरी डेट लिखी होगी. इसमें साल और महीने का डिटेल्स होता है. यह एक अक्षर और एक अंक के रूप में होता है. उदाहरण के लिए A-12, B-23, C-15, D-28 होता है.
ABCD क्या है?
इस कोड में अक्षर महीनों को दिखाते हैं. एबीसीडी को तीन-तीन महीनों में बांटा गया है.
- A का मतलब जनवरी, फरवरी, मार्च है.
- बी का मतलब अप्रैल, मई, जून है.
- C का मतलब जुलाई, अगस्त, सितंबर है.
- D का मतलब अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर है.
अब अगर आपके सिलेंडर पर A-24 लिखा है तो इसका मतलब है कि आपका सिलेंडर साल 2024 में जनवरी से मार्च के बीच एक्सपायर हो जाएगा. अगर D-27 लिखा है तो इसका मतलब है कि आपका सिलेंडर साल 2027 के अक्टूबर से दिसंबर के बीच एक्सपायर हो जाएगा. इस तरह आप अपने सिलेंडर की एक्सपायरी डेट जान सकते हैं.
क्यों लिखें जाते है एक्सपायरी डेट?
सिलेंडर पर लिखी यह तारीख टेस्टिंग डेट होती है. इसका मतलब है.. इस तारीख को सिलेंडर को टेस्टिंग के लिए भेजा जाएगा. जांचें कि सिलेंडर आगे यूज के लिए उपयुक्त है या नहीं. टेस्टिंग के दौरान.. मानकों के अनुरूप नहीं होने वाले सिलेंडरों का यूज नहीं किया जाएगा.
सिलेंडर की लाइफ स्पैम कितनी होती है?
आमतौर पर एलपीजी गैस सिलेंडर की लाइफ स्पैम 15 साल होती है. सिलेंडर की दो बार जांच होती है.