नई दिल्ली : टेलीकम्युनिकेशन डिपार्टमेंट (डीओटी) ने टेलीकॉम कंपनियों से 15 अप्रैल से यूएसएसडी- बेस्ड कॉल फॉरवर्डिंग सुविधा को बंद करने के लिए कहा है. एक ऑफिशियल ऑर्डर में यह भी कहा गया कि वैकल्पिक तरीके के जरिये इन सेवाओं को फिर से चालू किया जा सकता है. बता दें, मोबाइल फोन के जरिये होने वाली धोखाधड़ी और ऑनलाइन फ्रॉर्ड पर लगाम लगाने के लिए इस संबंध में एक ऑफिशियल ऑर्डर जारी किया गया है.
दरअसल, मोबाइल कस्टमर अपने फोन स्क्रीन पर कोई भी सक्रिय कोड डायल करके यूएसएसडी सेवा का उपयोग करते हैं. इस सेवा का इस्तेमाल अक्सर आईएमईआई नंबर और मोबाइल फोन शेष राशि समेत अन्य जानकारी पता लगाने के लिए किया जाता है. डिपार्टमेंट ने 28 मार्च के एक आदेश में कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि एसएसएसडी (अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा) आधारित कॉल फॉरवर्डिंग सुविधा का दुरुपयोग कुछ अनुचित गतिविधियों के लिए किया जा रहा है.
आदेश के मुताबिक, इस संबंध में, सक्षम प्राधिकारी ने यह फैसला किया है कि सभी मौजूदा यूएसएसडी-आधारित कॉल फॉरवर्डिंग सेवाओं को 15 अप्रैल, 2024 से अगली सूचना तक बंद कर दिया जाए. आदेश में कहा गया है कि सभी मौजूदा ग्राहक जिन्होंने यूएसएसडी-आधारित कॉल फॉरवर्डिंग सेवा एक्टिव की है, उन्हें वैकल्पिक तरीकों से फिर से कॉल फॉरवर्डिंग सेवाओं को एक्टिव करने के लिए कहा जा सकता है.
ये भी पढ़ें-