नई दिल्ली: जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने एक नया फीचर शुरू किया है. इससे यूजर फूड डिलीवरी प्लैटफॉर्म पर लाइव ऑर्डर काउंट देख सकेंगे. जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर अपडेट की जानकारी दी. दीपिंदर गोयल ने पोस्ट कर लिखा कि इस टूल का यूज करके यूजर पूरे भारत में किए गए टोटल ऑर्डर देख सकते हैं. यूजर अपना ऑर्डर देने के तुरंत बाद ही इसे देख सकते हैं.
दीपिंदर गोयल ने यह भी कहा कि जब उन्होंने सुबह 11 बजे ऑर्डर दिया, तो कुल ऑर्डर की संख्या 250,000 से ज्यादा हो चुकी थी. नए फीचर के जरिए, जोमैटो यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा है क्योंकि ग्राहक प्लैटफॉर्म पर रियल-टाइम एक्टिविटी देख पाएंगे.
सामान्य यूजर के लिए ऑर्डर पर कोई अंतर नहीं
बता दें कि जोमैटो पर सामान्य यूजर के लिए ऑर्डर करने के अनुभव में कोई अंतर नहीं होगा. लेकिन लाइव ट्रैकिंग किसी भी समय देश में फूड डिलीवरी का सामान्य रुझान दिखाएगी.
जोमैटो पेटीएम डील
हाल ही में खबर आई है कि फूड डिलीवरी फर्म जोमैटो पेटीएम के साथ बिजनेस के लिए बात कर रहा है. बाद में इस खबर की पुष्टि हुई. जोमैटो पेटीएम के साथ मूवी और इवेंट बिजनेस को खरीदने के संबंध में चर्चा कर रहा है.
जोमैटो का शेयर
वहीं, कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन जोमैटो को शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. कंपनी के शेयर 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 195.75 रुपये पर कारोबार कर रहे है.