ETV Bharat / business

कस्टमर्स को अपडेट करने के लिए Zomato का कूल फीचर, अब सभी के ऑर्डर देख सकते.... - Zomato new update

Zomato new update- फूड डिलीवरी प्लैटफॉर्म जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने एक्स पर जोमैटो के न्यू फीचर के बारे में जानकारी दी है. इस न्यू फीचर में का यूज करके यूजर पूरे भारत में किए गए टोटल ऑर्डर देख सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Zomato new update
(प्रतीकात्मक फोटो) ((@deepigoyal))
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 21, 2024, 1:02 PM IST

नई दिल्ली: जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने एक नया फीचर शुरू किया है. इससे यूजर फूड डिलीवरी प्लैटफॉर्म पर लाइव ऑर्डर काउंट देख सकेंगे. जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर अपडेट की जानकारी दी. दीपिंदर गोयल ने पोस्ट कर लिखा कि इस टूल का यूज करके यूजर पूरे भारत में किए गए टोटल ऑर्डर देख सकते हैं. यूजर अपना ऑर्डर देने के तुरंत बाद ही इसे देख सकते हैं.

दीपिंदर गोयल ने यह भी कहा कि जब उन्होंने सुबह 11 बजे ऑर्डर दिया, तो कुल ऑर्डर की संख्या 250,000 से ज्यादा हो चुकी थी. नए फीचर के जरिए, जोमैटो यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा है क्योंकि ग्राहक प्लैटफॉर्म पर रियल-टाइम एक्टिविटी देख पाएंगे.

सामान्य यूजर के लिए ऑर्डर पर कोई अंतर नहीं
बता दें कि जोमैटो पर सामान्य यूजर के लिए ऑर्डर करने के अनुभव में कोई अंतर नहीं होगा. लेकिन लाइव ट्रैकिंग किसी भी समय देश में फूड डिलीवरी का सामान्य रुझान दिखाएगी.

जोमैटो पेटीएम डील
हाल ही में खबर आई है कि फूड डिलीवरी फर्म जोमैटो पेटीएम के साथ बिजनेस के लिए बात कर रहा है. बाद में इस खबर की पुष्टि हुई. जोमैटो पेटीएम के साथ मूवी और इवेंट बिजनेस को खरीदने के संबंध में चर्चा कर रहा है.

जोमैटो का शेयर
वहीं, कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन जोमैटो को शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. कंपनी के शेयर 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 195.75 रुपये पर कारोबार कर रहे है.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने एक नया फीचर शुरू किया है. इससे यूजर फूड डिलीवरी प्लैटफॉर्म पर लाइव ऑर्डर काउंट देख सकेंगे. जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर अपडेट की जानकारी दी. दीपिंदर गोयल ने पोस्ट कर लिखा कि इस टूल का यूज करके यूजर पूरे भारत में किए गए टोटल ऑर्डर देख सकते हैं. यूजर अपना ऑर्डर देने के तुरंत बाद ही इसे देख सकते हैं.

दीपिंदर गोयल ने यह भी कहा कि जब उन्होंने सुबह 11 बजे ऑर्डर दिया, तो कुल ऑर्डर की संख्या 250,000 से ज्यादा हो चुकी थी. नए फीचर के जरिए, जोमैटो यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा है क्योंकि ग्राहक प्लैटफॉर्म पर रियल-टाइम एक्टिविटी देख पाएंगे.

सामान्य यूजर के लिए ऑर्डर पर कोई अंतर नहीं
बता दें कि जोमैटो पर सामान्य यूजर के लिए ऑर्डर करने के अनुभव में कोई अंतर नहीं होगा. लेकिन लाइव ट्रैकिंग किसी भी समय देश में फूड डिलीवरी का सामान्य रुझान दिखाएगी.

जोमैटो पेटीएम डील
हाल ही में खबर आई है कि फूड डिलीवरी फर्म जोमैटो पेटीएम के साथ बिजनेस के लिए बात कर रहा है. बाद में इस खबर की पुष्टि हुई. जोमैटो पेटीएम के साथ मूवी और इवेंट बिजनेस को खरीदने के संबंध में चर्चा कर रहा है.

जोमैटो का शेयर
वहीं, कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन जोमैटो को शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. कंपनी के शेयर 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 195.75 रुपये पर कारोबार कर रहे है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.