ETV Bharat / business

बड़े काम का है Credit Card, इमरजेंसी में भी आता है काम, खराब कहने वालों को तुरंत गिनाएं ये फायदे - Pros And Cons Of Credit Card - PROS AND CONS OF CREDIT CARD

Benefits Of Credit Card: बेशक क्रेडिट कार्ड एक तरह का कर्ज ही है, लेकिन अगर इसका ठीक से इस्तेमाल किया जाए तो इसके कई फायदे हैं. इसका ठीक से इस्तेमाल करने पर आप पैसों की सेविंग भी कर सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड के फायदे
क्रेडिट कार्ड के फायदे (Canva)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 4, 2024, 2:22 PM IST

नई दिल्ली: आपने अक्सर नोट किया होगा कि आप जब भी किसी से क्रेडिट कार्ड की बात करते हैं तो लोग तुरंत आपको इससे दूर रहने की सलाह देने लगते हैं. उनका मानना है कि क्रेडिट कार्ड एक तरह से कर्ज का जाल है, जिसमें आदमी धीरे-धीरे फंसता चला जाता है.

इसमें कोई शक नहीं कि क्रेडिट कार्ड एक तरह का कर्ज ही है, लेकिन अगर इसका ठीक से इस्तेमाल किया जाए तो इसके बहुत सारे फायदे भी हैं. ऐसे में अगर अगली बार कोई आपको इससे दूर रहने की सलाह दे तो आप उसे क्रेडिट कार्ड के फायदे जरूर बताएं.

क्या हैं क्रेडिट कार्ड के फायदे?
जब कभी आपको पैसे की जरूरत होती है और आप लोन लेने जाते हैं तो बैंक सबसे पहले आपकी क्रेडिट हिस्ट्री देखता है. इसलिए जब आप क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं तो इसके इस्तेमाल से आपकी क्रेडिट हिस्ट्री बनती जाती है और अगर आप एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखते हैं तो उससे आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और भी ज्यादा मजबूत होती है. ऐसे में आपको बैंक से लोन मिलने में आसानी होती है.

शॉपिंग करने पर मिलते हैं रिवार्ड प्वाइंट्स
अगर आप क्रेडिट कार्ड के जरिए शॉपिंग करते हैं तो आपको रिवार्ड प्वाइंट मिलते हैं. आप जितना ज्यादा शॉपिंग करेंगे आपको उतने ही रिवार्ड प्वाइंट मिलेंगे. यानी अगर आप कैश के जरिए खरीदारी करते तब भी आपको उतना ही पैसे खर्च करने पड़ते, जितने क्रेडिट कार्ड से किए. हाालंकि, क्रेडिट कार्ड यूज करने पर आपको मिलते हैं.

आमतौर पर एक रिवॉर्ड प्वाइंट की वैल्यू 25 पैसे होती है, लेकिन अलग-अलग बैंकों अलग-अलग रिवार्ड प्वाइंट दे सकते हैं. इन रिवॉर्ड प्वाइंट्स को रिडीम कर के आप पैसे भी ले सकते हैं या फिर शॉपिंग वाउचर्स भी हासिल कर सकते हैं. हालांकि, आपको कैश मिलेगा या शॉपिंग वाउचर ये क्रेडिट कार्ड कंपनी पर निर्भर करता है कि वह आपको क्या ऑफर कर रही है.

पैसे रिटर्न करने के मिलता है समय
अगर आप क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको पैसे वापस चुकाने के लिए 30 दिन से 45 दिन तक का समय मिलता है. वहीं, अगर आप कैश से भुगतान करते तो आपको तुरंत पैसे चुकाने पड़ते हैं. यहां तक कि अगर आप ऑनलाइन पेमेंट भी करते तब भी आपके बैंक अकाउंट से पैसे कट जाते हैं.

ई-कॉमर्स वेबसाइट से मिलता है डिस्काउंट
इतना ही नहीं फ्लिपकार्ट-अमेजन जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आए दिन कोई ना कोई सेल आती रहती है. इनमें कंपनियां क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर कुछ न कुछ डिस्काउंट या कैशबैक के ऑफर देती हैं. ऐसे में आप क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करके इन डील का फायदा उठा सकते हैं और पैसे बचा सकते हैं.

इतना ही नहीं अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो ई-कॉमर्स साइट से आपको शॉपिंग पर आसानी से EMI की सुविधा मिल जाती है. इतना ही नहीं आप नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं. इसके तहत आप बिना ब्याज के ईएमआई पर खरीदारी कर सकते हैं.

इमरजेंसी में काम आता है क्रेडिट कार्ड
अगर आपको कभी अचानक से कहीं बड़े पेमेंट करना पड़ जाए तो भी क्रेडिट कार्ड आपके बड़े काम आता है. मान लीजिए अगर आपको अचानक से कोई मेडिकल इमरजेंसी पड़ जाए और आपके अकाउंट में पैसे ना हों तो क्या करेंगे? ऐसी स्थिति में आप आसानी से क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- इन PPF अकाउंट होल्डर्स को नहीं मिलेगा ब्याज, सरकार की नई गाइडलाइंस ने कर दिया 'खेला'

नई दिल्ली: आपने अक्सर नोट किया होगा कि आप जब भी किसी से क्रेडिट कार्ड की बात करते हैं तो लोग तुरंत आपको इससे दूर रहने की सलाह देने लगते हैं. उनका मानना है कि क्रेडिट कार्ड एक तरह से कर्ज का जाल है, जिसमें आदमी धीरे-धीरे फंसता चला जाता है.

इसमें कोई शक नहीं कि क्रेडिट कार्ड एक तरह का कर्ज ही है, लेकिन अगर इसका ठीक से इस्तेमाल किया जाए तो इसके बहुत सारे फायदे भी हैं. ऐसे में अगर अगली बार कोई आपको इससे दूर रहने की सलाह दे तो आप उसे क्रेडिट कार्ड के फायदे जरूर बताएं.

क्या हैं क्रेडिट कार्ड के फायदे?
जब कभी आपको पैसे की जरूरत होती है और आप लोन लेने जाते हैं तो बैंक सबसे पहले आपकी क्रेडिट हिस्ट्री देखता है. इसलिए जब आप क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं तो इसके इस्तेमाल से आपकी क्रेडिट हिस्ट्री बनती जाती है और अगर आप एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखते हैं तो उससे आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और भी ज्यादा मजबूत होती है. ऐसे में आपको बैंक से लोन मिलने में आसानी होती है.

शॉपिंग करने पर मिलते हैं रिवार्ड प्वाइंट्स
अगर आप क्रेडिट कार्ड के जरिए शॉपिंग करते हैं तो आपको रिवार्ड प्वाइंट मिलते हैं. आप जितना ज्यादा शॉपिंग करेंगे आपको उतने ही रिवार्ड प्वाइंट मिलेंगे. यानी अगर आप कैश के जरिए खरीदारी करते तब भी आपको उतना ही पैसे खर्च करने पड़ते, जितने क्रेडिट कार्ड से किए. हाालंकि, क्रेडिट कार्ड यूज करने पर आपको मिलते हैं.

आमतौर पर एक रिवॉर्ड प्वाइंट की वैल्यू 25 पैसे होती है, लेकिन अलग-अलग बैंकों अलग-अलग रिवार्ड प्वाइंट दे सकते हैं. इन रिवॉर्ड प्वाइंट्स को रिडीम कर के आप पैसे भी ले सकते हैं या फिर शॉपिंग वाउचर्स भी हासिल कर सकते हैं. हालांकि, आपको कैश मिलेगा या शॉपिंग वाउचर ये क्रेडिट कार्ड कंपनी पर निर्भर करता है कि वह आपको क्या ऑफर कर रही है.

पैसे रिटर्न करने के मिलता है समय
अगर आप क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको पैसे वापस चुकाने के लिए 30 दिन से 45 दिन तक का समय मिलता है. वहीं, अगर आप कैश से भुगतान करते तो आपको तुरंत पैसे चुकाने पड़ते हैं. यहां तक कि अगर आप ऑनलाइन पेमेंट भी करते तब भी आपके बैंक अकाउंट से पैसे कट जाते हैं.

ई-कॉमर्स वेबसाइट से मिलता है डिस्काउंट
इतना ही नहीं फ्लिपकार्ट-अमेजन जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आए दिन कोई ना कोई सेल आती रहती है. इनमें कंपनियां क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर कुछ न कुछ डिस्काउंट या कैशबैक के ऑफर देती हैं. ऐसे में आप क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करके इन डील का फायदा उठा सकते हैं और पैसे बचा सकते हैं.

इतना ही नहीं अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो ई-कॉमर्स साइट से आपको शॉपिंग पर आसानी से EMI की सुविधा मिल जाती है. इतना ही नहीं आप नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं. इसके तहत आप बिना ब्याज के ईएमआई पर खरीदारी कर सकते हैं.

इमरजेंसी में काम आता है क्रेडिट कार्ड
अगर आपको कभी अचानक से कहीं बड़े पेमेंट करना पड़ जाए तो भी क्रेडिट कार्ड आपके बड़े काम आता है. मान लीजिए अगर आपको अचानक से कोई मेडिकल इमरजेंसी पड़ जाए और आपके अकाउंट में पैसे ना हों तो क्या करेंगे? ऐसी स्थिति में आप आसानी से क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- इन PPF अकाउंट होल्डर्स को नहीं मिलेगा ब्याज, सरकार की नई गाइडलाइंस ने कर दिया 'खेला'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.