नई दिल्ली: तेल विपणन कंपनियों ने तत्काल प्रभाव से कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ा दी हैं. आज यानि 1 दिसंबर 2024 से 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की दर में 16.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में, 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की खुदरा बिक्री मूल्य आज से 1,818.50 रुपये है.
Commercial LPG cylinder prices hiked by Rs 16.5, domestic remained unchanged
— ANI Digital (@ani_digital) December 1, 2024
Read @ANI Story |https://t.co/XqZBlS61Dp#commercialcylinder #LPG pic.twitter.com/q7YPREicbB
5 किलोग्राम के फ्री ट्रेड एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भी 4 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. 14.2 किलोग्राम के घरेलू सिलेंडर की कीमतें अपरिवर्तित हैं. पिछले महीने यानि नवंबर में भी 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की दरों में 62 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.
कमर्शियल सिलेंडर की दरों में बढ़तोरी से वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों और छोटे व्यवसायों पर असर पड़ने की उम्मीद है जो अपने दैनिक संचालन के लिए एलपीजी पर बहुत अधिक निर्भर हैं. इस असर घर से बाहर खाना खाने वाले यानि होटलों या ढाबों पर खाना खाने वाले या वहां से खाना मंगाने वालों पर पड़ सकता है. अब देखना होगा कि होटल या ढाबा मालिक कीमतों में कब और कितने रुपये का तक का बदलाव होगा. वाणिज्यिक एलपीजी की कीमतों में वृद्धि के बावजूद, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे परिवारों को कुछ राहत मिली है.