नई दिल्ली: यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) के बाद, केंद्र सरकार के कर्मचारियों को इस महीने एक और सौगात मिलने जा रही है. जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार इस महीने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की ऐलान कर सकती है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सितंबर 2024 के तीसरे हफ्ते में 3 से 4 फीसदी डीए बढ़ोतरी की घोषणा की सकती है.
सूत्रों से पता चला है कि केंद्र की मोदी सरकार इस महीने सितंबर के तीसरे हफ्ते में डीए बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है. 3 फीसदी बढ़ोतरी की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन यह 4 फीसदी भी हो सकती है.
मार्च 2024 में पिछली डीए बढ़ोतरी में केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते को 4 फीसदी बढ़ाकर मूल वेतन का 50 फीसदी कर दिया था. सरकार ने महंगाई राहत (डीआर) में भी 4 फीसदी की बढ़ोतरी की.
महंगाई भत्ता कब बढ़ता है?
महंगाई भत्ता (डीए) केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दिया जाता है, जबकि महंगाई राहत (डीआर) पेंशनभोगियों को दी जाती है. डीए और डीआर में साल में दो बार बढ़ोतरी की जाती है, जो जनवरी और जुलाई से प्रभावी होती है.