ETV Bharat / business

CCI से Reliance-Disney मर्जर को मिली मंजूरी, 70350 करोड़ रुपये की है डील - Reliance Disney India merger

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 28, 2024, 4:56 PM IST

Updated : Aug 28, 2024, 5:11 PM IST

Reliance Disney India merger- भारत के कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने कुछ स्वैच्छिक संशोधनों के अधीन, रिलायंस इंडस्ट्रीज और डिजनी की भारतीय मीडिया परिसंपत्तियों के 8.5 बिलियन डॉलर के विलय को मंजूरी दे दी है. पढ़ें पूरी खबर...

Reliance Disney India merger
रिलायंस और डिजनी डील (प्रतीकात्मक फोटो) (X- @RIL_Updates and @Disney)

नई दिल्ली: कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज और डिजनी की भारतीय मीडिया परिसंपत्तियों के 70,350 करोड़ रुपये के विलय को मंजूरी दे दी है, जो कुछ स्वैच्छिक संशोधनों के अधीन है

सीसीआई ने एक्स प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में कहा कि सी-2024/05/1155 आयोग ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, वायाकॉम18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड, डिजिटल18 मीडिया लिमिटेड, स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और स्टार टेलीविजन प्रोडक्शंस लिमिटेड को शामिल करते हुए प्रस्तावित संयोजन को मंजूरी दे दी है, जो स्वैच्छिक संशोधनों के अनुपालन के अधीन है.

सीसीआई की यह घोषणा आरआईएल की 47वीं वार्षिक आम बैठक से एक दिन पहले हुई है.

रिलायंस और डिजनी डील
फरवरी 2024 में, आरआईएल की सहायक कंपनी वायकॉम18 और डिजनी की भारतीय इकाई स्टार इंडिया ने भारत के सबसे बड़े टीवी और डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में से एक बनाने के लिए अपने व्यवसायों के विलय की घोषणा की थी.

समझौते की शर्तों के तहत वायकॉम18 के मीडिया संचालन को कोर्ट द्वारा स्वीकृत व्यवस्था योजना के माध्यम से स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसआईपीएल) के साथ विलय कर दिया जाएगा. पोस्ट-मनी आधार पर 70,350 करोड़ रुपये (8.5 बिलियन डॉलर) के मूल्य वाले संयुक्त उद्यम में आरआईएल अपनी विकास रणनीति का समर्थन करने के लिए उद्यम में 11,500 करोड़ रुपये (1.4 बिलियन डॉलर) लगाएगा.

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड जॉइंट वेंचर में 11,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. जॉइंट वेंचर में VIACOM18 का हिस्सा 46.82 फीसदी होगा और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का हिस्सा 16.34 फीसदी होगा. वहीं इस जॉइंट वेंचर की हिस्सेदारी 36.84 फीसदी होगी.

जॉइंट वेंचर की चेयरपर्सन नीता अंबानी होंगी
बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और डिजनी की ये डील इस साल के अंत तक पूरी हो सकती है. स्टार इंडिया में VIACOM18 का मर्जर होगा. इस जॉइंट वेंचर की चेयरपर्सन नीता अंबानी होंगी और इसके वाइस चेयरपर्सन उदय शंकर होंगे.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज और डिजनी की भारतीय मीडिया परिसंपत्तियों के 70,350 करोड़ रुपये के विलय को मंजूरी दे दी है, जो कुछ स्वैच्छिक संशोधनों के अधीन है

सीसीआई ने एक्स प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में कहा कि सी-2024/05/1155 आयोग ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, वायाकॉम18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड, डिजिटल18 मीडिया लिमिटेड, स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और स्टार टेलीविजन प्रोडक्शंस लिमिटेड को शामिल करते हुए प्रस्तावित संयोजन को मंजूरी दे दी है, जो स्वैच्छिक संशोधनों के अनुपालन के अधीन है.

सीसीआई की यह घोषणा आरआईएल की 47वीं वार्षिक आम बैठक से एक दिन पहले हुई है.

रिलायंस और डिजनी डील
फरवरी 2024 में, आरआईएल की सहायक कंपनी वायकॉम18 और डिजनी की भारतीय इकाई स्टार इंडिया ने भारत के सबसे बड़े टीवी और डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में से एक बनाने के लिए अपने व्यवसायों के विलय की घोषणा की थी.

समझौते की शर्तों के तहत वायकॉम18 के मीडिया संचालन को कोर्ट द्वारा स्वीकृत व्यवस्था योजना के माध्यम से स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसआईपीएल) के साथ विलय कर दिया जाएगा. पोस्ट-मनी आधार पर 70,350 करोड़ रुपये (8.5 बिलियन डॉलर) के मूल्य वाले संयुक्त उद्यम में आरआईएल अपनी विकास रणनीति का समर्थन करने के लिए उद्यम में 11,500 करोड़ रुपये (1.4 बिलियन डॉलर) लगाएगा.

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड जॉइंट वेंचर में 11,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. जॉइंट वेंचर में VIACOM18 का हिस्सा 46.82 फीसदी होगा और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का हिस्सा 16.34 फीसदी होगा. वहीं इस जॉइंट वेंचर की हिस्सेदारी 36.84 फीसदी होगी.

जॉइंट वेंचर की चेयरपर्सन नीता अंबानी होंगी
बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और डिजनी की ये डील इस साल के अंत तक पूरी हो सकती है. स्टार इंडिया में VIACOM18 का मर्जर होगा. इस जॉइंट वेंचर की चेयरपर्सन नीता अंबानी होंगी और इसके वाइस चेयरपर्सन उदय शंकर होंगे.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 28, 2024, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.