ETV Bharat / business

कार्लाइल की नजर एयरटेल डेटा सेंटर कारोबार से बाहर निकलने पर

Airtel Data Center- निजी इक्विटी फर्म कार्लाइल भारती एयरटेल की डेटा सेंटर यूनिट, नेक्सट्रा डेटा से अपनी हिस्सेदारी बेचने की योजना बनाई है. कार्लाइल ने 2020 में लगभग 1,780 करोड़ रुपये में भारत के सबसे बड़े डेटा सेंटर ऑपरेटर, नेक्सट्रा डेटा में 24 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की थी. पढ़ें पूरी खबर...

Photo taken from Airtel social Media
फोटो एयरटेल सोशल मीडिया से लिया गया है
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 14, 2024, 11:01 AM IST

नई दिल्ली: निजी इक्विटी फर्म कार्लाइल ने टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल की डेटा सेंटर यूनिट, नेक्सट्रा डेटा से अपनी हिस्सेदारी बेचने की योजना बनाई है. भारती एयरटेल की डेटा सेंटर में कार्लाइल का 24 फीसदी हिस्सेदारी है. इस बात की जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली है.

बता दें कि कार्लाइल ने 2020 में लगभग 1,780 करोड़ रुपये में Nxtra में हिस्सेदारी हासिल की थी.

31 मार्च, 2023 तक, नेक्सट्रा डेटा ने मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और भुवनेश्वर में दो हाइपर-स्केल डेटा सेंटर, 10 एंटरप्राइज-ग्रेड डेटा सेंटर संचालित किए और पूरे भारत में 120 से अधिक एज डेटा सेंटर हैं.

कार्लाइल की एयरटेल डेटा सेंटर व्यवसाय से बाहर निकलने की योजना तब आई है जब निवेशक डेटा सेंटर जैसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे में निवेश के माध्यम से भारत में डिजिटल परिवर्तन का लाभ उठाने के इच्छुक हैं.

भारती एयरटेल की डेटा सेंटर Nxtra
भारती एयरटेल लिमिटेड की सहायक कंपनी एयरटेल द्वारा Nxtra, भारत में अग्रणी उद्यमों, हाइपरस्केलर्स, स्टार्ट-अप, एसएमई और सरकारों को सुरक्षित, स्केलेबल और टिकाऊ डेटा केंद्रों का सबसे बड़ा नेटवर्क प्रदान करती है.

कार्लाइल ग्रुप के बारे में
कार्लाइल ग्रुप अमेरिका में स्थित एक बहुराष्ट्रीय निजी इक्विटी, वैकल्पिक एसेट मैनेजमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज कॉर्पोरेशन है, जिसके मैनेजमेंट के तहत 376 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. कार्लाइल ग्रुप निजी इक्विटी, वास्तविक संपत्ति और निजी लोन में माहिर है. कार्लाइल दुनिया के सबसे बड़े मेगा-फंडों में से एक है.

ये भी पढ़ें- सालभर बाद मूडीज ने माना बढ़ी अडाणी की साख, 4 कंपनियों की रेटिंग में बदलाव

एयरटेल, जियो जल्द वापस ले सकते हैं अनलिमिटेड 5जी डेटा प्लान : रिपोर्ट

नई दिल्ली: निजी इक्विटी फर्म कार्लाइल ने टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल की डेटा सेंटर यूनिट, नेक्सट्रा डेटा से अपनी हिस्सेदारी बेचने की योजना बनाई है. भारती एयरटेल की डेटा सेंटर में कार्लाइल का 24 फीसदी हिस्सेदारी है. इस बात की जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली है.

बता दें कि कार्लाइल ने 2020 में लगभग 1,780 करोड़ रुपये में Nxtra में हिस्सेदारी हासिल की थी.

31 मार्च, 2023 तक, नेक्सट्रा डेटा ने मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और भुवनेश्वर में दो हाइपर-स्केल डेटा सेंटर, 10 एंटरप्राइज-ग्रेड डेटा सेंटर संचालित किए और पूरे भारत में 120 से अधिक एज डेटा सेंटर हैं.

कार्लाइल की एयरटेल डेटा सेंटर व्यवसाय से बाहर निकलने की योजना तब आई है जब निवेशक डेटा सेंटर जैसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे में निवेश के माध्यम से भारत में डिजिटल परिवर्तन का लाभ उठाने के इच्छुक हैं.

भारती एयरटेल की डेटा सेंटर Nxtra
भारती एयरटेल लिमिटेड की सहायक कंपनी एयरटेल द्वारा Nxtra, भारत में अग्रणी उद्यमों, हाइपरस्केलर्स, स्टार्ट-अप, एसएमई और सरकारों को सुरक्षित, स्केलेबल और टिकाऊ डेटा केंद्रों का सबसे बड़ा नेटवर्क प्रदान करती है.

कार्लाइल ग्रुप के बारे में
कार्लाइल ग्रुप अमेरिका में स्थित एक बहुराष्ट्रीय निजी इक्विटी, वैकल्पिक एसेट मैनेजमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज कॉर्पोरेशन है, जिसके मैनेजमेंट के तहत 376 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. कार्लाइल ग्रुप निजी इक्विटी, वास्तविक संपत्ति और निजी लोन में माहिर है. कार्लाइल दुनिया के सबसे बड़े मेगा-फंडों में से एक है.

ये भी पढ़ें- सालभर बाद मूडीज ने माना बढ़ी अडाणी की साख, 4 कंपनियों की रेटिंग में बदलाव

एयरटेल, जियो जल्द वापस ले सकते हैं अनलिमिटेड 5जी डेटा प्लान : रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.