नई दिल्ली: सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) हमेशा से अपने किफायती प्लान के लिए जानी जाती है. बीएसएनएल के पास कई सालाना प्रीपेड प्लान हैं, जिनका मासिक खर्च बहुत कम है. ऐसे ही एक प्लान 1,515 रुपये का हैं, जो ग्राहकों को कम खर्च में ज्यादा सुविधाएं देते हैं. 1515 रुपये वाले प्लान का मासिक खर्च 126 रुपये है.
बीएसएनएल का 1,515 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
बीएसएनएल के 1,515 रुपये वाले सालाना प्लान की वैलिडिटी 365 दिन यानी पूरे एक साल की है. इस प्लान के तहत ग्राहकों को रोजाना 2GB डेटा मिलता है. यानी पूरे साल में ग्राहकों को कुल 720GB इंटरनेट डेटा मिलेगा. इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर दिन 100 SMS फ्री मिलते हैं. इस बीएसएनएल प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि हाई स्पीड डेटा खत्म होने के बाद भी आपको 40Kbps की स्पीड से इंटरनेट मिलता रहेगा, जिससे आप कनेक्ट रह सकते हैं. हालांकि, इस प्लान में किसी भी OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन शामिल नहीं है.
मासिक खर्च सिर्फ 126 रुपये
बीएसएनएल के 1,515 रुपये वाले प्लान का मासिक खर्च करीब 126 रुपये है. इस कम कीमत में ग्राहक एक साल के लिए अनलिमिटेड कॉल, एसएमएस और 720GB डेटा का लाभ उठा सकते हैं. यह प्लान उन लोगों के लिए वैल्यू फॉर मनी ऑप्शन है जो हर महीने रिचार्ज कराने के झंझट से बचना चाहते हैं.