ETV Bharat / business

आज पूरे देश में बैंक हड़ताल, घर से ही निपटाएं बैंकिंग से जुड़े काम - Bank strike today - BANK STRIKE TODAY

Bank Strike Today- राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण आज बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रह सकते हैं. बता दें कि अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ ने आज देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. पढ़ें पूरी खबर...

Bank Strike Today
बैंक हड़ताल (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 28, 2024, 9:58 AM IST

नई दिल्ली: देशभर में आज बुधवार, 28 अगस्त को बैंकिंग सेवाएं और लेन-देन प्रभावित रह सकते हैं. क्योंकि अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ ने आज देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. यह हड़ताल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा बैंक कर्मचारी संघ के सभी तेरह पदाधिकारियों को चार्जशीट करने की कार्रवाई के विरोध में है.

आज बैंक हड़ताल
एआईबीईए के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने आज बैंक हड़ताल के बारे में मीडिया को जानकारी दी और सरकार से अपनी मांग का उल्लेख करते हुए एसोसिएशन की एक प्रेस विज्ञप्ति साझा की.

एआईबीईए के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने आईएएनएस को बताया कि प्रस्तावित हड़ताल राजनीतिक दबाव में बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ यूनियन-केरल के सभी 13 पदाधिकारियों को चार्जशीट करने की बैंक ऑफ इंडिया की कार्रवाई के खिलाफ हमारा विरोध दिखाने के लिए है. वेंकटचलम ने यह भी कहा कि चार्जशीट किए गए कर्मचारियों में से चार पूर्व सैनिक हैं, जिनमें से तीन ने कारगिल युद्ध में भाग लिया था.

वेंकटचलम ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि एआईबीईए ने ट्रेड यूनियन पर राजनीतिक हमले के खिलाफ 28 अगस्त, 2024 को हड़ताल का आह्वान किया है. एआईबीओसी-एनसीबीई-बीईएफआई-एआईबीओए-आईएनबीओसी-आईएनबीईएफ समर्थन देते हैं.

एआईबीईए ने बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ यूनियन-केरल के 23वें द्विवार्षिक सम्मेलन में भाग लेने के लिए अपने तेरह अधिकारियों के खिलाफ बैंक ऑफ इंडिया की कार्रवाई के प्रतिशोध में देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया. बीओआई ने बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ यूनियन केरल के 13 पदाधिकारियों को आरोप पत्र दिया था.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: देशभर में आज बुधवार, 28 अगस्त को बैंकिंग सेवाएं और लेन-देन प्रभावित रह सकते हैं. क्योंकि अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ ने आज देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. यह हड़ताल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा बैंक कर्मचारी संघ के सभी तेरह पदाधिकारियों को चार्जशीट करने की कार्रवाई के विरोध में है.

आज बैंक हड़ताल
एआईबीईए के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने आज बैंक हड़ताल के बारे में मीडिया को जानकारी दी और सरकार से अपनी मांग का उल्लेख करते हुए एसोसिएशन की एक प्रेस विज्ञप्ति साझा की.

एआईबीईए के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने आईएएनएस को बताया कि प्रस्तावित हड़ताल राजनीतिक दबाव में बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ यूनियन-केरल के सभी 13 पदाधिकारियों को चार्जशीट करने की बैंक ऑफ इंडिया की कार्रवाई के खिलाफ हमारा विरोध दिखाने के लिए है. वेंकटचलम ने यह भी कहा कि चार्जशीट किए गए कर्मचारियों में से चार पूर्व सैनिक हैं, जिनमें से तीन ने कारगिल युद्ध में भाग लिया था.

वेंकटचलम ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि एआईबीईए ने ट्रेड यूनियन पर राजनीतिक हमले के खिलाफ 28 अगस्त, 2024 को हड़ताल का आह्वान किया है. एआईबीओसी-एनसीबीई-बीईएफआई-एआईबीओए-आईएनबीओसी-आईएनबीईएफ समर्थन देते हैं.

एआईबीईए ने बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ यूनियन-केरल के 23वें द्विवार्षिक सम्मेलन में भाग लेने के लिए अपने तेरह अधिकारियों के खिलाफ बैंक ऑफ इंडिया की कार्रवाई के प्रतिशोध में देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया. बीओआई ने बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ यूनियन केरल के 13 पदाधिकारियों को आरोप पत्र दिया था.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.