नई दिल्ली: देशभर में आज बुधवार, 28 अगस्त को बैंकिंग सेवाएं और लेन-देन प्रभावित रह सकते हैं. क्योंकि अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ ने आज देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. यह हड़ताल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा बैंक कर्मचारी संघ के सभी तेरह पदाधिकारियों को चार्जशीट करने की कार्रवाई के विरोध में है.
#AIBEA’s call for strike on 28th August, 2024Against political attack on trade union
— CH VENKATACHALAM (@ChVenkatachalam) August 20, 2024
AIBOC–NCBE–BEFI–AIBOA–INBOC–INBEF extend support pic.twitter.com/OwXANu6OmG
आज बैंक हड़ताल
एआईबीईए के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने आज बैंक हड़ताल के बारे में मीडिया को जानकारी दी और सरकार से अपनी मांग का उल्लेख करते हुए एसोसिएशन की एक प्रेस विज्ञप्ति साझा की.
एआईबीईए के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने आईएएनएस को बताया कि प्रस्तावित हड़ताल राजनीतिक दबाव में बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ यूनियन-केरल के सभी 13 पदाधिकारियों को चार्जशीट करने की बैंक ऑफ इंडिया की कार्रवाई के खिलाफ हमारा विरोध दिखाने के लिए है. वेंकटचलम ने यह भी कहा कि चार्जशीट किए गए कर्मचारियों में से चार पूर्व सैनिक हैं, जिनमें से तीन ने कारगिल युद्ध में भाग लिया था.
वेंकटचलम ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि एआईबीईए ने ट्रेड यूनियन पर राजनीतिक हमले के खिलाफ 28 अगस्त, 2024 को हड़ताल का आह्वान किया है. एआईबीओसी-एनसीबीई-बीईएफआई-एआईबीओए-आईएनबीओसी-आईएनबीईएफ समर्थन देते हैं.
एआईबीईए ने बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ यूनियन-केरल के 23वें द्विवार्षिक सम्मेलन में भाग लेने के लिए अपने तेरह अधिकारियों के खिलाफ बैंक ऑफ इंडिया की कार्रवाई के प्रतिशोध में देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया. बीओआई ने बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ यूनियन केरल के 13 पदाधिकारियों को आरोप पत्र दिया था.