मुंबई: एशियन पेंट्स लिमिटेड को पिछले हफ्ते ग्रासिम के बिड़ला ओपस लॉन्च के बाद बढ़ती प्रतिस्पर्धात्मक का हवाला देते हुए ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए से डाउनग्रेड मिला है. सीएलएसए ने स्टॉक को पहले की खरीद रेटिंग से घटाकर बेचने की श्रेणी में डाल दिया है. सीएलएसए ने एशियन पेंट्स पर अपना मूल्य लक्ष्य भी पहले के 3,215 रुपये से घटाकर 2,425 रुपये कर दिया है. वहीं, इसका असर स्टॉक पर भी देखने को मिल रहा है. कंपनी के शेयर 3.86 फीसदी के गिरावट के साथ 2,870.65 रुपये पर कारोबार कर रहे है.
आदित्य बिड़ला का नया कारोबार
आदित्य बिड़ला समूह की ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने 10,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ इस क्षेत्र में उतरने की घोषणा के तीन साल बाद पिछले हफ्ते अपना पेंट कारोबार शुरू किया. चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने पेंट्स व्यवसाय के लिए प्रॉफिट तक पहुंचने और अगले तीन वर्षों में राजस्व में 10,000 करोड़ रुपये को पार करने का लक्ष्य रखा है.
गोल्डमैन सैक्स ने एशियन पेंट्स को डाउनग्रेड नहीं किया है. अपनी न्यूट्रल रेटिंग को बरकरार रखते हुए स्टॉक पर अपना मूल्य लक्ष्य पहले के 3,300 रुपये से घटाकर 2,850 रुपये कर दिया है.
हालांकि, ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने 4,000 रुपये के मूल्य लक्ष्य के साथ एशियन पेंट्स पर अपनी आउटपरफॉर्म सिफारिश बरकरार रखी है. इसका मानना है कि नए लॉन्च के बावजूद, उद्योग के लिए छूट का स्तर तेजी से नहीं बढ़ेगा और यह बर्जर के मुकाबले एशियन पेंट्स को प्राथमिकता देता है, जो नए प्रवेशकों से अपेक्षाकृत अधिक प्रभावित होगा.
पिछले 12 महीनों में एशियन पेंट्स के शेयर 8.5 फीसदी बढ़े हैं.