अमेरिका ने चाइनीज प्रॉडक्ट पर लगाया बैन, दोनों देशों के बीच गहराया ट्रेड वार क्राइसिस - America Bans Chinese Products - AMERICA BANS CHINESE PRODUCTS
America Bans Chinese Products : भारत के बाद अब अमेरिका ने चीन के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है. अमेरिका ने सैकड़ों चाइनीज प्रॉडक्ट पर बैन लगा दिया है. इसके साथ ही लगभग 429 प्रोडक्ट पर एडिशनल चार्ज भी बढ़ाया है. पढ़ें पूरी खबर...
By IANS
Published : May 25, 2024, 7:44 PM IST
वाशिंगटन : चीनी उत्पादों पर निर्भरता कम करने और स्थानीय विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका ने चीन से आयात किए जाने वाले सैकड़ों वस्तुओं पर पाबंदी लगा दी या टैक्स बढ़ा दिया है. अब, संयुक्त राज्य व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) के कार्यालय ने 429 उत्पादों में से लगभग आधे पर अतिरिक्त शुल्क बढ़ा दिया है. गौरतलब है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन के साथ व्यापार युद्ध शुरू किया था. उन्होंने 1974 के व्यापार अधिनियम की धारा 301 का हवाला देते हुए 300 अरब डॉलर से अधिक के चीनी सामानों के आयात पर अतिरिक्त शुल्क लगाया था.
कुछ उद्योगों में कंपनियों को राहत देने के लिए, ट्रम्प ने कुछ उत्पादों के लिए टैक्स में छूट भी दी थी. पिछले हफ्ते, वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चीनी इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) पर टैक्स को चार गुना करने और सौर कोशिकाओं, अर्धचालक और अन्य कई सामानों पर टैक्स बढ़ाने की घोषणा की. अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने व्यापार प्रतिनिधि को चीन से 18 अरब डॉलर के आयात पर व्यापार अधिनियम 1974 की धारा 301 के तहत टैक्स बढ़ाने का निर्देश दिया.
अमेरिकी सरकार द्वारा चीन के सामानों पर पाबंदी लगाए जाने व टैक्स में बढ़ोत्तरी किए जाने के बाद अब दोनों देशों के बीच व्यापार संघर्ष बढ़ने की आशंका है. अमेरकी कदम के बाद अब चीन भी जवाबी कार्रवाई कर सकता है और अमेरिका से आयात किए जाने वाले सामानों पर जहां पाबंदी लगा सकता है, वहीं टैक्स में भी वृद्धि कर सकता है. इससे दोनों देशों के बीच संबंधों के और कटुु होने की आशंका है.
ये भी पढ़ें-