ETV Bharat / bharat

YSRCP के लोकसभा सांसद श्री कृष्ण देवरायलु ने पार्टी, संसद से इस्तीफा दिया - YSRCP के सांसद श्री कृष्ण देवरायलु

Shri Krishna Devarayalu resigns: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले आंध्र प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है. यहां की सत्ताधारी पार्टी के नेता अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर चिंतित हैं. इसी वजह से यह लोग पार्टियां बदलने को तैयार हैं.

YSRCP MP Shri Krishna Devarayalu
YSRCP के लोकसभा सांसद श्री कृष्ण देवरायलु
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 23, 2024, 7:10 PM IST

अमरावती: आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ युवजन श्रमिका रायथु कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के लोकसभा सदस्य एल. श्री कृष्ण देवरायलु ने मंगलवार को पार्टी और संसद से इस्तीफा दे दिया. वह आंध्र प्रदेश में नरसरावपेट निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुने गए थे. देवरायलु (40) ने कहा कि हां, मैंने वाईएसआरसीपी और लोकसभा इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र को बदलने की पार्टी की योजना पर महीनों से चले आ रहे 'ड्रामे' को खत्म करने का समय आ गया है.

देवरायलु ने कहा कि वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआरसीपी उन्हें एक अलग निर्वाचन क्षेत्र से टिकट देने की योजना बना रही थी लेकिन वह नरसरावपेट से अन्यत्र नहीं जाना चाहते. उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर यह 'ड्रामा' पिछले छह महीनों से चल रहा है और बीते 15 दिनों में यह सार्वजनिक रूप से सबके सामने आया है. उन्होंने कहा, 'वे टाल-मटोल करने के साथ मुझे अलग-थलग कर रहे थे. मैंने कहा कि चलो, यह सारा नाटक खत्म करते हैं.'

उन्होंने कहा कि न तो उन्होंने अपने अगले कदम के बारे में सोचा है और न ही किसी राजनीतिक दल ने अभी तक उनसे संपर्क किया है. देवरायलु का इस्तीफा मछलीपट्टनम के वाईएसआरसीपी सांसद बालाशोवरी वल्लभनेनी और अन्य नेताओं के पार्टी छोड़ने के बाद आया है.

पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए वाईएसआरसीपी ने उम्मीदवारों की लिस्ट में किए बड़े बदलाव

अमरावती: आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ युवजन श्रमिका रायथु कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के लोकसभा सदस्य एल. श्री कृष्ण देवरायलु ने मंगलवार को पार्टी और संसद से इस्तीफा दे दिया. वह आंध्र प्रदेश में नरसरावपेट निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुने गए थे. देवरायलु (40) ने कहा कि हां, मैंने वाईएसआरसीपी और लोकसभा इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र को बदलने की पार्टी की योजना पर महीनों से चले आ रहे 'ड्रामे' को खत्म करने का समय आ गया है.

देवरायलु ने कहा कि वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआरसीपी उन्हें एक अलग निर्वाचन क्षेत्र से टिकट देने की योजना बना रही थी लेकिन वह नरसरावपेट से अन्यत्र नहीं जाना चाहते. उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर यह 'ड्रामा' पिछले छह महीनों से चल रहा है और बीते 15 दिनों में यह सार्वजनिक रूप से सबके सामने आया है. उन्होंने कहा, 'वे टाल-मटोल करने के साथ मुझे अलग-थलग कर रहे थे. मैंने कहा कि चलो, यह सारा नाटक खत्म करते हैं.'

उन्होंने कहा कि न तो उन्होंने अपने अगले कदम के बारे में सोचा है और न ही किसी राजनीतिक दल ने अभी तक उनसे संपर्क किया है. देवरायलु का इस्तीफा मछलीपट्टनम के वाईएसआरसीपी सांसद बालाशोवरी वल्लभनेनी और अन्य नेताओं के पार्टी छोड़ने के बाद आया है.

पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए वाईएसआरसीपी ने उम्मीदवारों की लिस्ट में किए बड़े बदलाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.