पटना: राजधानी पटना के फतुहा थाना क्षेत्र में महारानी चौक स्थित रेल ओवरब्रिज पर गुरुवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को निशाना बनाया. अपराधियों ने स्कूटी से जा रहे युवक को धक्का मार कर गिराया फिर उठाकर पुल के नीचे फेंक दिया. लोगों ने घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया. प्रारंभिक इलाज के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गयी.
क्या है मामलाः मृत युवक का नाम विजय चौधरी है, जो फतुहा के गोविंदपुर का रहनेवाला था. विजय चौधरी ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि वह अपनी स्कूटी से कारोबार के सिलसिले में तकादा करने जा रहा था. जैसे ही वह रेलवे ब्रिज पर पहुंचे, तीन अज्ञात अपराधियों ने उनकी स्कूटी को पीछे से धक्का मारा. वह गिर पड़ा, इसके बाद, उनलोगों ने विजय को उठाकर रेल ओवरब्रिज के नीचे सड़क पर फेंक दिया. तीनों अपराधी हेलमेट पहन रखे थे.
लोगों ने पुलिस को सूचना दीः स्थानीय लोगों ने तुरंत फतुहा पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल विजय को रेल ट्रैक के किनारे से उठाया और फतुहा अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. हादसे की सूचना पाकर विजय के परिजन भी अस्पताल पहुंचे. विजय ने फतुहा अस्पताल में पुलिस को हमले के बारे में जानकारी दी.
पुलिस कर रही कार्रवाईः पुलिस ने विजय की स्कूटी, जो रेल ब्रिज के ऊपर ही खड़ी थी, उसको जब्त कर थाने ले आई. यह वारदात पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है और अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी गई है. इस हादसे ने स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है. पुलिस को इस घटना के अपराधियों को पकड़ने के लिए कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है.
"फतुहा में एक युवक को ओवरब्रिज से फेंक दिया गया था. उसकी मौत हो गयी. इस पूरे मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है कि ये हत्या किस वजह से की गई है."- निखिल कुमार, फतुहा डीएससी
इसे भी पढ़ेंः