एर्नाकुलम: युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस के काफिले को कांले डंडे दिखा कर उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. यह घटना तब हुई, जब राज्यपाल बोस का काफिला अलुवा से गुजर रहा था. युवा कांग्रेस (YC) कार्यकर्ताओं के छोटे समूह ने बोस के इस्तीफे की मांग की. पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और वहां से हटा दिया. बता दें कि यह विरोध पश्चिम बंगाल राजभवन के एक कर्मचारी द्वारा बोस के खिलाफ छेड़छाड़ के आरोपों के मद्देनजर किया गया.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था कि जब तक मामले में सच्चाई सामने नहीं आएगी, उन्हें चैन नहीं मिलेगा. अब सच सामने आने पर ही उन्हें आखिरी हंसी आएगी. उन्होंने संकेत दिया था कि सभी मुद्दे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी (तृणमूल कांग्रेस) के एक वरिष्ठ नेता द्वारा बनाए गए है. उनका यह बयान वरिष्ठ टीएमसी नेताओं द्वारा सोशल मीडिया पोस्ट की एक श्रृंखला में दावा किए जाने के बाद आया है. पोस्ट में दावा किया गया कि राजभवन में काम करने वाली एक महिला ने उनके खिलाफ छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे.
इस मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने भी राज्यपाल सीवी आनंद बोस पर निशाना साधा. ममता बनर्जी ने पूर्वी बर्धमान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी पर सवाल उठा दिया.
पढ़ें: प बंगाल: महिला कर्मचारी के साथ 'दुर्व्यवहार' पर ममता बनर्जी ने राज्यपाल बोस पर साधा निशाना