अहमदाबाद: गुजरात में सरकारी अस्पतालों में अक्सर आरोग्य कर्मियों के सरकारी योजनाओं में डेटा दिखाने के लिए गलत तरीके के ऑपरेशन करने की घटना कई बार सामने आई हैं. ऐसा ही एक मामला अब महेसाणा से सामने आया है, जहां आरोग्य कर्मी ने युवक को नशा कराकर उसकी नसबंदी कर दी.
जानकारी के मुताबिक महेसाणा में 30 साल के युवक की 1 महीने पहले ही शादी हुई थी. घटना महेसाणा के नंदासन के पास शेढावी गांव में हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक 22 नवंबर से अब तक कैंप में कुल 28 ऑपरेशन्स किए गए हैं.
पीड़ित युवक ने बताई पूरी घटना
पीड़ित युवक ने कहा कि प्राथमिक आरोग्य केंद्र के कर्मचारी उसे झूठ बोलकर अपने साथ ले गए कि उन्हें चीकू और अमरुद उतरवाने हैं. इसके बाद उन्होंने उसे शराब पिलाई. इसके बाद कर्मी उसे अस्पताल ले जहां, उन्होंने उसे बहला फुसला कर उसके अंगूठे के निशान पेपर पर लगवा लिए और फिर बेहोशी की हालत में उसकी नसबंदी कर दी.
जब युवक होश में आया तो उसे पता चला की उसकी नसबंदी कर दी गई है. यह पता चला तो उसके पैरो तले जमीन खिसक गई. युवक का आरोप है कि जो आदमी उसे ले गया उसने युवक को 2000 रुपये दिए थे और नशे में युवक के साथ यह घटना हुई.
स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ एक्शन
इस संबंध में जिल्ला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश कपाडिया ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी से भूल हुई है. धनाली आरोग्य केंद्र के कर्मचारी की गलती की वजह से युवक का गलत ऑपरेशन हो गया. उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपी स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक युवक का अंगूठा लेकर उसे सहायता राशि दी गई थी.जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नसबंदी ऑपरेशन से पहले पुरुष की पत्नी की मंजूरी ली जाती है.हालांकि, इस केस में ऐसा नहीं हुआ. इसमें पूरी तरह से स्वास्थ्य कर्मी की गलती है.