ETV Bharat / bharat

'INDIA ब्लॉक जोर लगाए तो मोदी हो जाएंगे आउट !' योगेंद्र यादव का ताजा आकलन - Yogendra Yadav prediction on NDA

लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण एक जून को है. चार जून को मतगणना होगी. उसके पहले अटकलों का बाजार गर्म है. देश के दो प्रमुख चुनावी विश्लेषकों की राय सोशल मीडिया पर सबसे अधिक सुर्खियां बटोर रहीं हैं. इनमें से एक प्रशांत किशोर हैं, और दूसरे योगेंद्र यादव. योगेंद्र यादव ने कुछ दिनों पहले तक दावा किया था कि इस बार भाजपा सरकार नहीं बनेगी. हालांकि, उनका ताजा आकलन सबको चौंका रहा है.

Prashant Kishor
प्रशांत किशोर (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 25, 2024, 11:22 AM IST

नई दिल्ली : चुनाव के बाद चार जून को मतगणना होगी, इसके बाद ही पता चल पाएगा किसकी सरकार बनेगी. हालांकि, उसके पहले सबके अपने-अपने आकलन जारी हैं. चुनावी विश्लेषक योगेंद्र यादव ने कहा है कि भाजपा को 240-260 सीटें मिल सकती हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनके सहयोगियों को 35-45 सीटें मिल सकती हैं. योगेंद्र यादव के आकलन का यह अर्थ है कि एक बार फिर से मोदी सरकार लौट रही है.

योगेंद्र यादव के आकलन पर फिर से बहस चल पड़ी है. जैसे ही उन्हें यह पता चला कि उनके आंकड़ों को दूसरे नजरिए से पेश किया जा रहा है, उन्होंने अपने विश्लेषण पर सफाई दी. योगेंद्र ने कहा कि मैंने कभी नहीं कहा कि भाजपा सरकार लौट रही है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन और अधिक जोर लगाएगी, तो बहुत संभव है परिणाम कुछ और आएगा. उनके कहने का अर्थ यह था कि मोदी सरकार नहीं लौट रही है.

हालांकि, इससे पहले उनके आकलन पर प्रशांत किशोर खुश हो गए. प्रशांत ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि जो लोग मेरे आकलन पर सवाल उठा रहे थे, उन्हें कम से कम योगेंद्र यादव के आकलन पर तो जरूर विश्वास होगा. वह विश्वसनीय चेहरा हैं. उन्होंने कहा कि योगेंद्र यादव के आकलन में भी केंद्र में एनडीए सरकार लौट रही है.

पीके ने कहा कि मैंने जब भाजपा की सीटों पर आकलन पेश किया था, तो बहुत सारे लोगों ने नाक-मुंह सिकोड़ लिया था. उन्हें लग रहा था कि मैं किसी के प्रभाव में आंकड़ा बता रहा हूं. लेकिन ऐसा नहीं है. मैंने वही कहा, जो मैंने अपने नजरिए से देखा.

योगेंद्र यादव ने अपना अंतिम आंकड़ा जारी करते हुए कहा है कि एनडीए को 275-305 सीटें मिल सकती हैं. पीके ने कहा कि सरकार बनाने के लिए तो 272 ही चाहिए, और योगेंद्र यादव के विश्लेषण में इसका जिक्र किया गया है. अब आपलोग खुद आकलन कर लीजिए, चार जून को किसकी सरकार बनेगी.

आपको बता दें कि प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि भाजपा को 2019 से अधिक सीटें मिलेगी. 2019 में भाजपा को 303 सीटें मिली थी. पीके ने यह भी कहा कि वह अपने दावे पर टिके हुए हैं, और उसकी फिर से समीक्षा नहीं कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : पीके का तंज, 'जिनको लगता है भाजपा हार जाएगी, वे चार जून को अपने साथ रखें पर्याप्त पानी!'

नई दिल्ली : चुनाव के बाद चार जून को मतगणना होगी, इसके बाद ही पता चल पाएगा किसकी सरकार बनेगी. हालांकि, उसके पहले सबके अपने-अपने आकलन जारी हैं. चुनावी विश्लेषक योगेंद्र यादव ने कहा है कि भाजपा को 240-260 सीटें मिल सकती हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनके सहयोगियों को 35-45 सीटें मिल सकती हैं. योगेंद्र यादव के आकलन का यह अर्थ है कि एक बार फिर से मोदी सरकार लौट रही है.

योगेंद्र यादव के आकलन पर फिर से बहस चल पड़ी है. जैसे ही उन्हें यह पता चला कि उनके आंकड़ों को दूसरे नजरिए से पेश किया जा रहा है, उन्होंने अपने विश्लेषण पर सफाई दी. योगेंद्र ने कहा कि मैंने कभी नहीं कहा कि भाजपा सरकार लौट रही है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन और अधिक जोर लगाएगी, तो बहुत संभव है परिणाम कुछ और आएगा. उनके कहने का अर्थ यह था कि मोदी सरकार नहीं लौट रही है.

हालांकि, इससे पहले उनके आकलन पर प्रशांत किशोर खुश हो गए. प्रशांत ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि जो लोग मेरे आकलन पर सवाल उठा रहे थे, उन्हें कम से कम योगेंद्र यादव के आकलन पर तो जरूर विश्वास होगा. वह विश्वसनीय चेहरा हैं. उन्होंने कहा कि योगेंद्र यादव के आकलन में भी केंद्र में एनडीए सरकार लौट रही है.

पीके ने कहा कि मैंने जब भाजपा की सीटों पर आकलन पेश किया था, तो बहुत सारे लोगों ने नाक-मुंह सिकोड़ लिया था. उन्हें लग रहा था कि मैं किसी के प्रभाव में आंकड़ा बता रहा हूं. लेकिन ऐसा नहीं है. मैंने वही कहा, जो मैंने अपने नजरिए से देखा.

योगेंद्र यादव ने अपना अंतिम आंकड़ा जारी करते हुए कहा है कि एनडीए को 275-305 सीटें मिल सकती हैं. पीके ने कहा कि सरकार बनाने के लिए तो 272 ही चाहिए, और योगेंद्र यादव के विश्लेषण में इसका जिक्र किया गया है. अब आपलोग खुद आकलन कर लीजिए, चार जून को किसकी सरकार बनेगी.

आपको बता दें कि प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि भाजपा को 2019 से अधिक सीटें मिलेगी. 2019 में भाजपा को 303 सीटें मिली थी. पीके ने यह भी कहा कि वह अपने दावे पर टिके हुए हैं, और उसकी फिर से समीक्षा नहीं कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : पीके का तंज, 'जिनको लगता है भाजपा हार जाएगी, वे चार जून को अपने साथ रखें पर्याप्त पानी!'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.