नैनीताल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू गई गई छोटी सी पहल आज विश्व के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है. आज 21 जून को देश भर के साथ-साथ विदेश में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. नैनीताल के विभिन्न क्षेत्रों में योग दिवस का आयोजन किया गया.
देशभर के साथ-साथ नैनीताल में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए गए. नैनीताल में नेपाल से आए योगाचार्य ने नैनी झील किनारे कई घंटे तक योग के विभिन्न आसन लगाए. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ-साथ नैनीताल घूमने आए पर्यटकों को योग से होने वाले फायदे और योग को प्रतिदिन अपनी जीवनचार्य में शामिल करने का संदेश दिया.
नेपाल से आए योगाचार्य प्रेम केसी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू गई छोटी सी पहल आज विश्व के कोने-कोने तक पहुंच गई है. इसको देखते हुए उनका 10 सदस्यीय दल नैनीताल आकर योग कर रहा है. साथ ही योग को अपने जीवन में लाने का संदेश दे रहा है. नैनीताल आने से पहले उनके दल ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई जिलों और शहरों में जाकर योग को अधिक से अधिक किए जाने के लिए लोगों को प्रेरित किया. वहीं महिला योगाचार्य अम्बिका कोईराला ने योग की विभिन्न मुद्राओं से होने वाले फायदे के बारे में लोगों को जागरूक किया.
इसके अलावा नैनीताल पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों के लिए योग कार्यक्रम, वन विभाग में चिड़ियाघर क्षेत्र में कर्मचारियों के लिए योग शिविर, आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था के तत्वाधान में शहर के मल्लीताल क्षेत्र में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इनमें स्थानीय लोगों को साथ-साथ नैनीताल घूमने आए पर्यटकों ने भी प्रतिभाग किया.
ये भी पढ़ें:
- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर केदारनाथ में 7 डिग्री सेल्सियस तापमान में किया योग, मंत्रोच्चार से गूंजी केदार घाटी
- उत्तराखंड में हर तरफ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की धूम, सभी डिग्री कॉलेज और 1800 वेलनेस सेंटर में रखे जाएंगे योग प्रशिक्षक
- 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर श्रीनगर में बोले प्रधानमंत्री मोदी- विश्व देख रहा है कि योग की नई अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है
- दुनिया भर में मनाया जा रहा है 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर में किया योगाभ्यास