ETV Bharat / bharat

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले पर बाबा रामदेव ने जताई चिंता, बोले-इस्लामिक कट्टरवाद चिंता का विषय - Baba Ramdev on Bangladesh - BABA RAMDEV ON BANGLADESH

Baba Ramdev on attack on Hindus in Bangladesh योग गुरु बाबा रामदेव ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि इस्लामिक कट्टरवाद दुनिया के लिए खतरा है.

Baba Ramdev on attack on Hindus in Bangladesh
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले पर बाबा रामदेव ने जताई चिंता (FILE PHOTO ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 6, 2024, 7:12 PM IST

Updated : Aug 6, 2024, 7:24 PM IST

देहरादूनः बांग्लादेश में तख्तापलट और शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे के बाद बांग्लादेश में उपद्रवी अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं. ये जानकारी भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद ने संसद में दी. साथ ही बताया कि भारत सरकार, बांग्लादेश पर नजर बनाए हुए हैं. संसद में विदेश मंत्री के बयान के बाद राजनीतिक बयान भी सामने आ रहे हैं. योग गुरु स्वामी रामदेव ने भी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जारी की है.

स्वामी रामदेव ने कहा कि, 'पूरी दुनिया में इस्लामिक कट्टरवाद चिंता का विषय बन गया है. बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं, इस पर हमारी सरकार को सोचना चाहिए. बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे हमले इस्लामिक कट्टरवाद का जीता जागता उदाहरण है. लेकिन अच्छी बात यह है कि भारत में जिस तरह से सत्ता दल और विपक्ष दोनों ही इस मुद्दे पर एक साथ होकर आगे बढ़ रहे हैं, वह यह बताता है कि हमारे यहां ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर किसी तरह की राजनीति कोई भी बर्दाश्त नहीं करता'.

बाबा रामदेव ने कहा, 'अगर भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है तो सबको एकजुट होकर ही काम करना होगा. बांग्लादेश में हिंदुओं पर किसी तरह का अत्याचार नहीं होना चाहिए. चाहे वह व्यापार करने वाले हिंदू हो या फिर मंदिरों में पूजा करने वाले हिंदू. किसी भी तरह के हमले अब बर्दाश्त नहीं होने चाहिए. जब तक सब एकजुट नहीं होंगे, तब तक इस्लामिक कट्टरवाद इसी तरह से दुनिया में फैलता रहेगा'.

योग गुरु ने कहा कि, यह चिंता का विषय है कि भारत के पड़ोसी देश में इस तरह के हालात बन गए हैं. भारत के सभी नेताओं को इस बात का ध्यान रखना होगा कि आरक्षण और जातिवाद के साथ-साथ कट्टरता के नाम पर देश को किसी भी सूरत में ना बांटा जाए. भारत की राजनीतिक मुद्दों पर केंद्रित होनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः "बांग्लादेश में पहले हिंदू 32 प्रतिशत थे लेकिन अब ...अल्पसंख्यकों की हालत बद से बदतर", बोले VHP नेता

देहरादूनः बांग्लादेश में तख्तापलट और शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे के बाद बांग्लादेश में उपद्रवी अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं. ये जानकारी भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद ने संसद में दी. साथ ही बताया कि भारत सरकार, बांग्लादेश पर नजर बनाए हुए हैं. संसद में विदेश मंत्री के बयान के बाद राजनीतिक बयान भी सामने आ रहे हैं. योग गुरु स्वामी रामदेव ने भी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जारी की है.

स्वामी रामदेव ने कहा कि, 'पूरी दुनिया में इस्लामिक कट्टरवाद चिंता का विषय बन गया है. बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं, इस पर हमारी सरकार को सोचना चाहिए. बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे हमले इस्लामिक कट्टरवाद का जीता जागता उदाहरण है. लेकिन अच्छी बात यह है कि भारत में जिस तरह से सत्ता दल और विपक्ष दोनों ही इस मुद्दे पर एक साथ होकर आगे बढ़ रहे हैं, वह यह बताता है कि हमारे यहां ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर किसी तरह की राजनीति कोई भी बर्दाश्त नहीं करता'.

बाबा रामदेव ने कहा, 'अगर भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है तो सबको एकजुट होकर ही काम करना होगा. बांग्लादेश में हिंदुओं पर किसी तरह का अत्याचार नहीं होना चाहिए. चाहे वह व्यापार करने वाले हिंदू हो या फिर मंदिरों में पूजा करने वाले हिंदू. किसी भी तरह के हमले अब बर्दाश्त नहीं होने चाहिए. जब तक सब एकजुट नहीं होंगे, तब तक इस्लामिक कट्टरवाद इसी तरह से दुनिया में फैलता रहेगा'.

योग गुरु ने कहा कि, यह चिंता का विषय है कि भारत के पड़ोसी देश में इस तरह के हालात बन गए हैं. भारत के सभी नेताओं को इस बात का ध्यान रखना होगा कि आरक्षण और जातिवाद के साथ-साथ कट्टरता के नाम पर देश को किसी भी सूरत में ना बांटा जाए. भारत की राजनीतिक मुद्दों पर केंद्रित होनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः "बांग्लादेश में पहले हिंदू 32 प्रतिशत थे लेकिन अब ...अल्पसंख्यकों की हालत बद से बदतर", बोले VHP नेता

Last Updated : Aug 6, 2024, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.