देहरादूनः बांग्लादेश में तख्तापलट और शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे के बाद बांग्लादेश में उपद्रवी अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं. ये जानकारी भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद ने संसद में दी. साथ ही बताया कि भारत सरकार, बांग्लादेश पर नजर बनाए हुए हैं. संसद में विदेश मंत्री के बयान के बाद राजनीतिक बयान भी सामने आ रहे हैं. योग गुरु स्वामी रामदेव ने भी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जारी की है.
#WATCH | Yog Guru Baba Ramdev says, " there should be no cruelty or atrocity on hindus in bangladesh - be it the hindus who are involved in trade there, or hindu temples there, or indians living there. for this, the entire country has to be united. i am happy to see that for the… pic.twitter.com/hoxvJfMz8W
— ANI (@ANI) August 6, 2024
स्वामी रामदेव ने कहा कि, 'पूरी दुनिया में इस्लामिक कट्टरवाद चिंता का विषय बन गया है. बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं, इस पर हमारी सरकार को सोचना चाहिए. बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे हमले इस्लामिक कट्टरवाद का जीता जागता उदाहरण है. लेकिन अच्छी बात यह है कि भारत में जिस तरह से सत्ता दल और विपक्ष दोनों ही इस मुद्दे पर एक साथ होकर आगे बढ़ रहे हैं, वह यह बताता है कि हमारे यहां ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर किसी तरह की राजनीति कोई भी बर्दाश्त नहीं करता'.
बाबा रामदेव ने कहा, 'अगर भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है तो सबको एकजुट होकर ही काम करना होगा. बांग्लादेश में हिंदुओं पर किसी तरह का अत्याचार नहीं होना चाहिए. चाहे वह व्यापार करने वाले हिंदू हो या फिर मंदिरों में पूजा करने वाले हिंदू. किसी भी तरह के हमले अब बर्दाश्त नहीं होने चाहिए. जब तक सब एकजुट नहीं होंगे, तब तक इस्लामिक कट्टरवाद इसी तरह से दुनिया में फैलता रहेगा'.
योग गुरु ने कहा कि, यह चिंता का विषय है कि भारत के पड़ोसी देश में इस तरह के हालात बन गए हैं. भारत के सभी नेताओं को इस बात का ध्यान रखना होगा कि आरक्षण और जातिवाद के साथ-साथ कट्टरता के नाम पर देश को किसी भी सूरत में ना बांटा जाए. भारत की राजनीतिक मुद्दों पर केंद्रित होनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः "बांग्लादेश में पहले हिंदू 32 प्रतिशत थे लेकिन अब ...अल्पसंख्यकों की हालत बद से बदतर", बोले VHP नेता