ETV Bharat / bharat

यशवंत सिन्हा ने फिर ली एक्टिव राजनीति में इंट्री! हजारीबाग लोकसभा सीट हुआ हॉट - Yashwant Sinha Lok Sabha elections

Yashwant Sinha can contest Lok Sabha elections. बीजेपी ने हजारीबाग लोकसभा सीट से अपने सीटिंग सांसद जयंत सिन्हा का टिकट काट दिया है. इसके बाद चर्चा का बाजार गर्म है कि इस लोकसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री और जयंत के पिता यशवंत सिन्हा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं.

Yashwant Sinha can contest Lok Sabha elections
Yashwant Sinha can contest Lok Sabha elections
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 7, 2024, 8:25 PM IST

Updated : Mar 8, 2024, 12:45 PM IST

यशवंत सिन्हा हजारीबाग से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव

हजारीबाग: लोकसभा चुनाव 2024 में हजारीबाग सीट बेहद दिलचस्प और हॉट होता जा रहा है. जैसे-जैसे चुनाव का वक्त करीब आता जा रहा है वैसे-वैसे चर्चा का बाजार भी गर्म होता जा रहा है. हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा का टिकट काटना और इस बीच उनके पिता यशवंत सिन्हा के राजनीति में फिर से एंट्री लेने के बाद यह सीट काफी दिलचस्प हो गई है. आलम यह है कि यशवंत सिन्हा का चुनाव लड़ने की बात भी अब सामने आने लगी है.

यशवंत सिन्हा के घर पहुंचे कांग्रेस नेता

हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा का टिकट बीजेपी ने काट दिया है और यहां से वर्तमान सदर विधायक मनीष जायसवाल को उम्मीदवार बनाया है. यशवंत सिन्हा ने खुलकर इस बात का ऐलान नहीं किया है कि वह चुनाव लड़ेंगे. लेकिन उनसे ऋषभ वाटिका में बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, बरही विधायक उमाशंकर अकेला के अलावा कई कांग्रेस के नेताओं ने मुलाकात की है. जिसके बाद ये चर्चा आम हो रही है कि सभी ने उन्हें चुनाव लड़ाने के लिए तैयार कर रहे हैं.

गुलाम अहमद मीर ने क्या कहा

झारखंड प्रदेश प्रभारी कांग्रेस गुलाम अहमद मीर से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह चुनावी मौसम है. कई नेता इधर से उधर जा रहे हैं. सर्वे किया जा रहा है, बहुत जल्द झारखंड की तस्वीर साफ होने वाली है. इसके साथ ही उन्होंने जयंत सिन्हा के टिकट कटने पर चुटकी भी ली है.

मनीष जायसवाल ने क्या कहा

वहीं, दूसरी और हजारीबाग लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार मनीष जायसवाल का कहना है कि यशवंत सिन्हा टीएमसी के नेता हैं. जबकि जयंत सिन्हा बीजेपी के कार्यकर्ता हैं. विपक्ष किसे उम्मीदवार बनाता है यह उसे तय करना है. भाजपा यहां पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है. वर्तमान सांसद जयंत सिन्हा ने लगभग 5 लाख वोट से जीत दर्ज की थी. लेकिन पार्टी ने उनका टिकट काटकर मनीष जायसवाल को उम्मीदवार बनाया है.

बरही विधायक ने की यशवंत सिन्हा से मुलाकात

बरही विधायक उमाशंकर अकेला यशवंत सिन्हा से मुलाकात करने के मामले में कहते हैं वो टीएमसी के नेता हैं इस नाते उनसे मुलाकात हुई है. पार्टी जिसे उम्मीदवार बनाए उसे भरपूर मदद किया जाएगा.

यशवंत सिन्हा ने लगभग 10 वर्षों के बाद हजारीबाग के राजनीति में फिर से एंट्री मारी है. ऐसे में देखने वाली बात होगी वह खुद चुनाव में उतरते हैं या फिर रणनीति बनाएंगे.

ये भी पढ़ें:

Lok Sabha Election 2024: झारखंड की सभी एसटी आरक्षित सीट चाहता है झामुमो, I.N.D.I.A ब्लॉक में कहां फंसा है पेंच?

लोकसभा चुनाव 2024: खूंटी का अपेक्षा के अनुसार नहीं हुआ औद्योगिक विकास, चैंबर ने नेताओं और प्रशासन को बताया जिम्मेदार

लोकसभा चुनाव 2024: दुमका सांसद सुनील सोरेन के पांच साल के कार्यकाल पर लोगों ने दी मिश्रित प्रतिक्रिया, किसी ने सराहा तो किसी ने बताया बेकार

राजमहल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी पहुंचे पाकुड़, कहा- विकास के मुद्दे को जनता के बीच लेकर जाएंगे

यशवंत सिन्हा हजारीबाग से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव

हजारीबाग: लोकसभा चुनाव 2024 में हजारीबाग सीट बेहद दिलचस्प और हॉट होता जा रहा है. जैसे-जैसे चुनाव का वक्त करीब आता जा रहा है वैसे-वैसे चर्चा का बाजार भी गर्म होता जा रहा है. हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा का टिकट काटना और इस बीच उनके पिता यशवंत सिन्हा के राजनीति में फिर से एंट्री लेने के बाद यह सीट काफी दिलचस्प हो गई है. आलम यह है कि यशवंत सिन्हा का चुनाव लड़ने की बात भी अब सामने आने लगी है.

यशवंत सिन्हा के घर पहुंचे कांग्रेस नेता

हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा का टिकट बीजेपी ने काट दिया है और यहां से वर्तमान सदर विधायक मनीष जायसवाल को उम्मीदवार बनाया है. यशवंत सिन्हा ने खुलकर इस बात का ऐलान नहीं किया है कि वह चुनाव लड़ेंगे. लेकिन उनसे ऋषभ वाटिका में बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, बरही विधायक उमाशंकर अकेला के अलावा कई कांग्रेस के नेताओं ने मुलाकात की है. जिसके बाद ये चर्चा आम हो रही है कि सभी ने उन्हें चुनाव लड़ाने के लिए तैयार कर रहे हैं.

गुलाम अहमद मीर ने क्या कहा

झारखंड प्रदेश प्रभारी कांग्रेस गुलाम अहमद मीर से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह चुनावी मौसम है. कई नेता इधर से उधर जा रहे हैं. सर्वे किया जा रहा है, बहुत जल्द झारखंड की तस्वीर साफ होने वाली है. इसके साथ ही उन्होंने जयंत सिन्हा के टिकट कटने पर चुटकी भी ली है.

मनीष जायसवाल ने क्या कहा

वहीं, दूसरी और हजारीबाग लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार मनीष जायसवाल का कहना है कि यशवंत सिन्हा टीएमसी के नेता हैं. जबकि जयंत सिन्हा बीजेपी के कार्यकर्ता हैं. विपक्ष किसे उम्मीदवार बनाता है यह उसे तय करना है. भाजपा यहां पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है. वर्तमान सांसद जयंत सिन्हा ने लगभग 5 लाख वोट से जीत दर्ज की थी. लेकिन पार्टी ने उनका टिकट काटकर मनीष जायसवाल को उम्मीदवार बनाया है.

बरही विधायक ने की यशवंत सिन्हा से मुलाकात

बरही विधायक उमाशंकर अकेला यशवंत सिन्हा से मुलाकात करने के मामले में कहते हैं वो टीएमसी के नेता हैं इस नाते उनसे मुलाकात हुई है. पार्टी जिसे उम्मीदवार बनाए उसे भरपूर मदद किया जाएगा.

यशवंत सिन्हा ने लगभग 10 वर्षों के बाद हजारीबाग के राजनीति में फिर से एंट्री मारी है. ऐसे में देखने वाली बात होगी वह खुद चुनाव में उतरते हैं या फिर रणनीति बनाएंगे.

ये भी पढ़ें:

Lok Sabha Election 2024: झारखंड की सभी एसटी आरक्षित सीट चाहता है झामुमो, I.N.D.I.A ब्लॉक में कहां फंसा है पेंच?

लोकसभा चुनाव 2024: खूंटी का अपेक्षा के अनुसार नहीं हुआ औद्योगिक विकास, चैंबर ने नेताओं और प्रशासन को बताया जिम्मेदार

लोकसभा चुनाव 2024: दुमका सांसद सुनील सोरेन के पांच साल के कार्यकाल पर लोगों ने दी मिश्रित प्रतिक्रिया, किसी ने सराहा तो किसी ने बताया बेकार

राजमहल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी पहुंचे पाकुड़, कहा- विकास के मुद्दे को जनता के बीच लेकर जाएंगे

Last Updated : Mar 8, 2024, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.