यमुनानगर : हरियाणा के यमुनानगर में एक बेटे ने प्रॉपर्टी विवाद में अपनी मां का मर्डर कर डाला. वारदात को अंजाम देने के दौरान आरोपी की पत्नी और उसका बेटा भी वहां मौजूद था. हत्या के बाद किसी को उन पर शक ना हो, इसके लिए मां की गुमशुदगी की पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई गई, लेकिन सच कहां छुपता है और पुलिस ने आखिरकार पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को धर दबोचा.
उत्तराखंड ले जाकर मां को मार डाला
यमुनानगर पुलिस ने इस दिल दहला देने वाले मामले का खुलासा करते हुए बताया कि यमुनानगर के सुढल गांव का ये पूरा मामला है. 18 मार्च को आरोपी बेटा राकेश अपनी पत्नी और बेटे के साथ अपनी मां को हरिद्वार घुमाने के बहाने लेकर गया. उत्तराखंड जाने के बाद उसने विकासनगर में अपनी मां की कपड़े से गला दबाकर हत्या कर दी और उसकी डेड बॉडी को नहर में फेंककर ठिकाने लगा दिया. किसी को उन पर शक ना हो, इसके लिए उन्होंने 24 मार्च को फर्कपुर थाने में अपनी मां के गायब होने की रिपोर्ट भी लिखवा दी.
प्रॉपर्टी के लिए मां का मर्डर
रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने गुमशुदगी के एंगल से पूरे मामले की पड़ताल शुरू की. पुलिस इस मामले की जांच कर ही रही थी कि उसे राकेश पर शक हुआ. इसके बाद जब पुलिस ने आरोपी राकेश से सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरा सच उगलते हुए पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इसके बाद उसने बताया कि प्रॉपर्टी हासिल करने के चलते उसने अपनी मां का कत्ल किया. उसकी पत्नी और बेटा भी वारदात में शामिल था. इसके बाद पुलिस ने तीनों को अरेस्ट कर लिया और अब कोर्ट में तीनों को पेश कर रिमांड हासिल की जाएगी.