नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 'स्पिरिट ऑफ कांग्रेस' नाम से 'एक्स' अकाउंट संभालने वाले अरुण रेड्डी को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी दिल्ली पुलिस की ओर से दी गई है. इस बीच देखा जाए तो फर्जी वीडियो मामले में तेलंगाना पुलिस ने भी 5 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.
तेलंगाना कांग्रेस के मीडिया संयोजक कमल मेदागोनी ने गुरुवार को कहा था कि तेलंगाना इंटरनेट मीडिया संयोजक नवीन और तसलीमा समेत 5 लोगों को तेलंगाना बीजेपी की कंप्लेंट पर तेलंगाना पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट ने गिरफ्तार किया. इसके बाद अब इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 'स्पिरिट ऑफ कांग्रेस' को हैंडल करने वाले अरुण रेड्डी को अरेस्ट किया है.
कांग्रेस नेता मनिकम टैगोर ने शुक्रवार को कहा कि 24 घंटे से अधिक समय हो गया है जब दिल्ली पुलिस ने बिना किसी जानकारी या एफआईआर का खुलासा किए अरुण रेड्डी को हिरासत में लिया है. टैगोर ने लिखा, "हम अरुण की तत्काल रिहाई की मांग करते हैं. शासन द्वारा सत्ता का यह सत्तावादी दुरुपयोग निंदनीय है."
इस बीच कथित फेक वीडियो गृह मंत्री शाह को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि बीजेपी देश में रिजर्वेशन के खिलाफ है. हालांकि, बीजेपी ने वायरल क्लिप को फेक बताया है. इस मामले के संज्ञान में आने के बाद दिल्ली पुलिस की ओर से समन आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 91 और 160 के तहत जारी किया गया था, जिसमें संबंधित व्यक्तियों को जांच में शामिल होने और सुबूत के रूप में प्रासंगिक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रदान करने के लिए कहा गया था.
हैदराबाद पुलिस का कहना है कि शुक्रवार को उन्होंने मामले के सिलसिले में तेलंगाना कांग्रेस पार्टी के पांच सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया. जिसने उन्हें इस शर्त के साथ जमानत दे दी गई. प्रत्येक व्यक्ति को ₹10,000 की जमानत राशि जमा करनी होगी और अगले आदेश तक सोमवार और शुक्रवार को जांच अधिकारी के सामने पेश होना होगा.
ये भी पढ़ें: अमित शाह फेक वीडियो केस: कांग्रेस MLA जिग्नेश मेवानी का पीए और AAP कार्यकर्ता अरेस्ट, 16 लोगों को समन
ये भी पढ़ें: अंतरराज्यीय पारदी गिरोह का एक बदमाश गिरफ्तार, 20 हजार रुपये का था इनाम घोषित