जम्मू: जम्मू में शहीद हुए 4 जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की गई. जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए एक अधिकारी सहित चार भारतीय सेना के जवानों का पुष्पांजलि समारोह आज जम्मू में तकनीकी वायु सेना स्टेशन पर आयोजित किया गया. इस दौरान शहीद जवानों के प्रति माहौल शोक, गर्व और सम्मान से भर गया. बता दें कि,जम्मू संभाग के जिला डोडा के देसा वन क्षेत्र में सोमवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई. देर रात तक चली मुठभेड़ में कैप्टन सहित चार जवान शहीद हो गए.
#WATCH | J&K: LG Manoj Sinha lays wreath & pays tribute to four Army personnel who lost their lives in action during an encounter with terrorists in Doda. pic.twitter.com/GIGJEmQ5lz
— ANI (@ANI) July 16, 2024
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने डोडा में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले कैप्टन ब्रिजेश थापा, नायक डी राजेश, सिपाही बिजेंद्र और सिपाही अजय को पुष्पांजलि अर्पित की और श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा, 'मैं उन बहादुर योद्धाओं को सलाम करता हूं जिन्होंने अनुकरणीय साहस दिखाया और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया. देश वीर नायकों के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा. दुख की इस घड़ी में पूरा देश शहीदों के परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है.'
लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिन्द्र कुमार,पीवीएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम, वीएसएम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ उत्तरी कमांड, जीओसी16 कोर, उपराज्यपाल जम्मू कश्मीर मनोज सिन्हा और अन्य नागरिक अधिकारियों ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
डोडा में हुई मुठभेड़ आतंकवाद के खिलाफ एक भीषण लड़ाई थी. इन वीर शहीद सैनिकों ने ड्यूटी के दौरान असाधारण बहादुरी का प्रदर्शन किया. उन्होंने क्षेत्र में अनगिनत नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए बहादुरी से लड़ाई लड़ी. उनकी वीरता हमारे राष्ट्र की रक्षा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है .
शहीदों जवानों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए गणमान्य व्यक्तियों और अधिकारियों ने शहीदों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.
ये भी पढ़ें: कैप्टन बृजेश थापा... 27 साल की उम्र में सर्वोच्च बलिदान, बेटे की शहादत पर पिता बोले- कोई अफसोस नहीं