ETV Bharat / bharat

वर्ली हिट एंड रन मामला: पुलिस ने आरोपियों से की पूछताछ, हादसे का सीन रीक्रिएट करेगी - Worli Hit and Run Case - WORLI HIT AND RUN CASE

मुंबई पुलिस वर्ली हिट एंड रन मामले का सीन रीक्रिएट करने जा रही है. गिरफ्तार आरोपी मिहिर शाह और ड्राइवर राजर्षि बिदावत के बयानों में विरोधाभास पाया गया है. साथ ही पुलिस दोनों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ भी कर सकती है. इस दौरान उन्होंने माना कि हादसे के वक्त कार मिहिर ही चला रहा था.

Worli hit and run case
वर्ली हिट एंड रन मामला (फोटो - ETV Bharat Maharashtra Desk)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 11, 2024, 6:28 PM IST

मुंबई: मुंबई पुलिस वर्ली हिट एंड रन मामले की जांच के लिए दुर्घटना के दृश्य को फिर से बनाने की तैयारी कर रही है. इसके साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी मिहिर शाह और ड्राइवर राजर्षि बिदावत से आमने-सामने पूछताछ करने की योजना बनाई है, क्योंकि पुलिस को दिए गए दोनों के बयानों में विरोधाभास है. इसकी जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी. मिहिर ने पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि दुर्घटना के समय वह कार चला रहा था, लेकिन वह शराब के नशे में नहीं था.

घटना के बाद हुआ फरार: वर्ली हिट एंड रन मामले का मुख्य आरोपी घटना के बाद फरार हो गया था. फरार होने के बाद मिहिर मुंबई से नासिक, इगतपुरी, गणेशपुरी और फिर ठाणे होते हुए आखिरकार विरार पहुंचा. इस बीच मिहिर की मां, दो बहनें और एक दोस्त ठाणे, मुरबाद होते हुए शाहपुर पहुंच गए थे. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हर जगह उनकी मदद किसने की. मिहिर ने अपना मोबाइल फोन छिपा दिया है और पुलिस उसके फोन की तलाश कर रही है.

गिरफ्तारी से बचने के लिए बाल कटवाए: मंगलवार को मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट 3 ने शाहपुर के एक रिसॉर्ट से मिहिर की मां, दो बहनों और एक दोस्त को हिरासत में लिया. पुलिस का कहना है कि उनके पास से कुल 12 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. क्राइम ब्रांच ने उन्हें हिरासत में लेकर वर्ली पुलिस को सौंप दिया है.

वर्ली में हुए हादसे के तुरंत बाद मिहिर भाग गया. उसने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने बाल कटवा लिए थे. मिहिर को बुधवार को शिवड़ी कोर्ट में चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एसपी भोसले के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने सुनवाई के बाद उसे 16 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.

हादसे का सीन रीक्रिएट किया जाएगा: प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद मिहिर भागकर गोरेगांव स्थित अपनी गर्लफ्रेंड के घर गया. वहां से बहन पूजा के साथ ठाणे में छिपा रहा. इसके बाद मिहिर अपनी मां वीणा, बहन पूजा और किंजल तथा दोस्त अवदीप के साथ शाहपुर स्थित एक रिसॉर्ट में छिपा हुआ था.

मिहिर के अलावा इस रिसॉर्ट से चार अन्य लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था. नए कानून के अनुसार चारों के बयान ऑडियो वीडियो रिकॉर्ड किए गए। मंगलवार आधी रात को वर्ली पुलिस ने ड्राइवर बिदावत को दुर्घटनास्थल पर ले जाया. इसी तरह मंगलवार रात को मिहिर की गिरफ्तारी के बाद बयान दर्ज किए गए. हालांकि बिदावत और मिहिर के जवाबों में विसंगति पाई गई. दोनों को रात में ही घटनास्थल पर ले जाया गया.

मुंबई: मुंबई पुलिस वर्ली हिट एंड रन मामले की जांच के लिए दुर्घटना के दृश्य को फिर से बनाने की तैयारी कर रही है. इसके साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी मिहिर शाह और ड्राइवर राजर्षि बिदावत से आमने-सामने पूछताछ करने की योजना बनाई है, क्योंकि पुलिस को दिए गए दोनों के बयानों में विरोधाभास है. इसकी जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी. मिहिर ने पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि दुर्घटना के समय वह कार चला रहा था, लेकिन वह शराब के नशे में नहीं था.

घटना के बाद हुआ फरार: वर्ली हिट एंड रन मामले का मुख्य आरोपी घटना के बाद फरार हो गया था. फरार होने के बाद मिहिर मुंबई से नासिक, इगतपुरी, गणेशपुरी और फिर ठाणे होते हुए आखिरकार विरार पहुंचा. इस बीच मिहिर की मां, दो बहनें और एक दोस्त ठाणे, मुरबाद होते हुए शाहपुर पहुंच गए थे. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हर जगह उनकी मदद किसने की. मिहिर ने अपना मोबाइल फोन छिपा दिया है और पुलिस उसके फोन की तलाश कर रही है.

गिरफ्तारी से बचने के लिए बाल कटवाए: मंगलवार को मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट 3 ने शाहपुर के एक रिसॉर्ट से मिहिर की मां, दो बहनों और एक दोस्त को हिरासत में लिया. पुलिस का कहना है कि उनके पास से कुल 12 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. क्राइम ब्रांच ने उन्हें हिरासत में लेकर वर्ली पुलिस को सौंप दिया है.

वर्ली में हुए हादसे के तुरंत बाद मिहिर भाग गया. उसने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने बाल कटवा लिए थे. मिहिर को बुधवार को शिवड़ी कोर्ट में चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एसपी भोसले के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने सुनवाई के बाद उसे 16 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.

हादसे का सीन रीक्रिएट किया जाएगा: प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद मिहिर भागकर गोरेगांव स्थित अपनी गर्लफ्रेंड के घर गया. वहां से बहन पूजा के साथ ठाणे में छिपा रहा. इसके बाद मिहिर अपनी मां वीणा, बहन पूजा और किंजल तथा दोस्त अवदीप के साथ शाहपुर स्थित एक रिसॉर्ट में छिपा हुआ था.

मिहिर के अलावा इस रिसॉर्ट से चार अन्य लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था. नए कानून के अनुसार चारों के बयान ऑडियो वीडियो रिकॉर्ड किए गए। मंगलवार आधी रात को वर्ली पुलिस ने ड्राइवर बिदावत को दुर्घटनास्थल पर ले जाया. इसी तरह मंगलवार रात को मिहिर की गिरफ्तारी के बाद बयान दर्ज किए गए. हालांकि बिदावत और मिहिर के जवाबों में विसंगति पाई गई. दोनों को रात में ही घटनास्थल पर ले जाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.