बेंगलुरु: भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड बढ़ती जा रही है. खासकर फास्ट चार्जिंग ऑप्शन वाले व्हीकल इस समय ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं. एक्स्पोनेंट एंड ओमेगा सेकी मोबिलिटी इलेक्ट्रिक ऑटो कंपनी ने मिनटों में चार्ज होने वाला थ्री व्हीलर स्ट्रीम सिटी क्विक (Stream City Qik) तैयार किया है जो कई सारे फीचर्स के साथ आता है. एक्सपोनेंट एनर्जी के सहयोग से ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने बेंगलुरु में ओमेगा सेकी मोबिलिटी स्ट्रीम सिटी क्विक इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर पैसेंजर वाहन (ई-ऑटो) लॉन्च करने की घोषणा की.
दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक ऑटो, फीचर्स जान दंग रह जाएंगे
विशेष रूप से आयोजित एक कार्यक्रम में ऑटो चालकों को वाहन वितरित किए गए. जहां दोनों कंपनियों ने वाहनों के पहले बैच को हरी झंडी दिखाई. इस कार्यक्रम में बोलते हुए ओमेगा सेकी मोबिलिटी के संस्थापक और अध्यक्ष उदय नारंग ने कहा, ''हम बेंगलुरु में ओएसएम स्ट्रीम सिटी क्विक पैसेंजर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर लॉन्च करने को लेकर उत्साहित हैं क्योंकि यह अपनी जीवंत ऊर्जा और स्थिरता के लिए जाना जाता है. उन्होंने यह लॉन्च पर्यावरण के अनुकूल समाधानों के साथ शहरी परिवहन में क्रांति लाने के हमारे मिशन में एक महत्वपूर्ण कदम है.
15 मिनट में होगा फुल चार्ज
यह थ्री व्हीलर ड्राइवरों के जीवन को बदल देगा और इससे व्यक्ति की आर्थिक स्थिति में मजबूती भी आएगी. एक्सपोनेंट द्वारा संचालित ओएसएम स्ट्रीम सिटी क्विक अपनी 15 मिनट की रैपिड चार्जिंग क्षमताओं के साथ 3-पहिया यात्री वाहन चालकों के लिए एक बड़ा बदलाव है. इस वाहन की खास बात यह है कि, ड्राइवर यात्राओं के बीच अपने चार्जिंग समय को कम कर सकते हैं. एक्सपोनेंट चार्जिंग नेटवर्क के साथ शहर में कहीं भी यात्रा करने की स्वतंत्रता रखता है. यह वाहन अधिक किलोमीटर कवर करता है जिससे अधिक कमाई होती है. सबसे बड़ी बात यह है कि, वाहन एक स्वच्छ पर्यावरण में अपना अमूल्य योगदान देगा.
वाहन मालिकों को होगा फायदा!
उन्होंने बताया कि वाहन वर्तमान में बनशंकरी और जयनगर में ओमेगा सेकी मोबिलिटी की रिफाइंड डीलरशिप सुविधाओं में बिक्री के लिए उपलब्ध है. ओमेगा सेकी मोबिलिटी स्ट्रीम सिटी क्विक दुनिया का सबसे तेज चार्ज होने वाला यात्री इलेक्ट्रिक ऑटो है, जो 15 मिनट में (0-100 प्रतिशत तक) पूरा चार्ज करता है और इसका एक्स -शोरूम प्राइस 3,24,999 रुपये है.
जानें इसकी खासियत
उदय नारंग ने बताया कि, वाहन में अत्याधुनिक 8.8 kWh का मालिकाना बैटरी पैक दिखाया गया है जो 126 किलोमीटर की प्रभावशाली ARAI प्रमाणित रेंज की सुविधा देता है, जो आपकी रेंज की चिंता को दूर करता है. इस अवसर पर एक्सपोनेंट एनर्जी के सीईओ और सह-संस्थापक अरुण विनायक ने कहा, "जैसा कि हम बेंगलुरु में OSM स्ट्रीम सिटी क्विक के लॉन्च का जश्न मनाने के साथ-साथ ग्राहकों को पहला बैच सौंप रहे हैं, जिसको लेकर टीम के लोगों में उत्साह बहुत अधिक है. एक्सपोनेंट की बैटरी तकनीक और चार्जिंग नेटवर्क द्वारा संचालित यह वाहन असीमित स्वतंत्रता प्रदान करता है.
कहीं भी ड्राइव कर सकते हैं
ऑटो चालक अब इस वाहन को जब भी और जहां भी वे चाहे ड्राइव कर सकते हैं. इस वाहन के आने से वाहन मालिक का आमदनी बढ़ेगी. उनहोंने कहा कि, वाहन को सीएनजी के लिए लंबी कतारों और कीमतों से मुक्ति मिलेगी. वहीं, अरुण विनायक ने बताया कि ओएसएम और एक्सपोनेंट दोनों ही ईवी उद्योग में अग्रणी कंपनियां हैं और इस क्षेत्र में प्रगति को बढ़ावा देने तथा सहयोग और नवाचार के माध्यम से गतिशीलता के विकास को आकार देने के लिए समर्पित हैं.
ये भी पढ़ें: डीएमआरसी 1,100 से अधिक ई-ऑटो करेगी लॉन्च, लास्ट माइल कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा