पटना: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को एक बार फिर संसद के बजट सत्र में देश का अंतरिम बजट पेश करेंगी. इस बजट से हर तबके को काफी उम्मीदें हैं. ऐसे में बिहार के लोगों को भी बजट से काफी उम्मीद है. खासकर महिलाओं की नजर इस बजट पर है क्योंकि उनके किचन का बजट उससे काफी प्रभावित होता है.
बजट से महिलाओं को काफी उम्मीदें: बबीता कुमारी ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने वाली हैं. वह खुद एक महिला है तो वह महिलाओं के लिए इस बार बजट में काफी उम्मीदें रखती हैं. पुरुष भले ही कमाते हैं लेकिन खर्च का जिम्मा महिलाओं के पास होता है. जिस प्रकार से महंगाई है घर का खर्च चलाने में स्थिति बिगड़ जा रही है.
"गैस की कीमतें वैसे ही बढ़ी हुई है. इसके अलावा कॉस्मेटिक कपड़ा इत्यादि सभी पर काफी जीएसटी लग रहा है, जिस वजह से सभी सामान काफी महंगा हो गया है. बजट में महंगाई को थोड़ा नियंत्रित करते हुए कुछ घोषणाओं की उम्मीदें रखती हूं."- बबिता देवी
'महंगाई पर ध्यान दे सरकार'- शालू देवी: शालू देवी ने कहा कि वह काफी गरीब हैं. उनके पति रिक्शा चलाते हैं. वह खुद दूसरे के यहां मेड का काम करती हैं. दूध दही मसाला तेल बिजली कपड़ा सब कुछ बहुत महंगा हो गया है. बच्चों का पेट पालना इस महंगाई में मुश्किल हो गया है.
"इस बार बजट में उम्मीद करती हूं कि महंगाई को नियंत्रित करने के लिए कोई कदम उठाया जाएगा. सब कुछ काफी महंगा हो गया है और बेटी की शादी मुश्किल हो रही है. सोना चांदी भी सस्ता होने की उम्मीद है."- शालू देवी
'महिलाओं के लिए बजट में विशेष ध्यान दिया जाए': मुनचुन कुमारी ने बताया कि बजट को लेकर वह उम्मीद कर रही हैं कि महिलाओं के लिए बजट में विशेष ध्यान रखा जाएगा. कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स हो या ज्वेलरी सभी काफी महंगे हो गए हैं. श्रृंगार महिलाओं का गहना होता है ऐसे में श्रृंगार के समान में थोड़ी जीएसटी कम करने की वह वित्त मंत्री से गुहार करेंगी.
"बजट में महंगाई नियंत्रण को लेकर भी उम्मीद लगाई हुई हूं क्योंकि पहले घरेलू खर्च में से कुछ पैसा बच जाता था लेकिन अब पति जो खर्च के लिए पैसा देते हैं उसके बाद भी अपने सेविंग में से पैसा लग जा रहा है."- मुनचुन कुमारी
'महंगाई के कारण नहीं हो रही शादी': संध्या कुमारी ने कहा कि दूध दही से लेकर तेल मसाला सब कुछ काफी महंगा हो गया है. इसके अलावा सोना चांदी भी काफी महंगा हो गया है. कपड़ा खरीदना भी काफी महंगा हो गया है. उनकी शादी की उम्र हो गई है लेकिन गरीब परिवार से है तो महंगाई के कारण शादी नहीं हो पा रहा. लड़के वाले जो भी डिमांड कर रहे हैं वह उनके बजट से बाहर का रह रहा है. वह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से गुहार लगाएंगी कि महंगाई को नियंत्रित करने की दिशा में बजट में कोई कदम उठाएं.
ये भी पढ़ें :-
मसौढ़ी की महिलाओं को वित्त मंत्री से काफी उम्मीद, लोकसभा में पेश होने वाले बजट में इनकी मांग
Budget 2024: इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव करेंगी वित्त मंत्री? टैक्सपेयर्स को बजट से हैं ये उम्मीदें
बजट से रेल यात्रियों को उम्मीद, बढ़ायी जाए ट्रेनों की रफ्तार, सीनियर सिटीजंस को टिकट में मिले रियायत
Budget 2024: जीएसटी में छूट की उम्मीद लगाकर बैठे हैं लोग, 1 फरवरी को हो सकता है ऐलान