लोहरदगा: जिले में महिला और उसके तीन बच्चों का शव एक कुआं से बरामद होने के बाद सनसनी फैल गई है. महिला मंगलवार से लापता थी. इसी बीच गुरुवार को ग्रामीणों ने कुआं में शव देखकर पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस हर एक बिंदु पर इस मामले की जांच में जुट गई है.
तीन बच्चों के साथ मिली लाश
लोहरदगा जिला के कुडू थाना क्षेत्र के जिंगी पंचायत के मकरा गांव के एक कुआं से पुलिस ने महिला सहित तीन बच्चों का शव बरामद किया है. महिला ससुराल से मायके जाने की बात कह कर घर से निकली थी. इसके बाद से ही वह लापता थी. लोहरदगा जिला के कैरो थाना क्षेत्र के हुदू गांव निवासी फुलदेव मुंडा की 26 वर्षीय पत्नी उषा मुंडा अपनी सात वर्षीय पुत्री दिव्या मुंडा, चार वर्षीय पुत्र शिवम मुंडा व एक वर्षीय पुत्र सत्यम मुंडा को लेकर मंगलवार को मायके जाने की बात कहते हुए घर से निकली थी.
शाम तक जब अपने मायके नहीं पहुंची तो ससुराल वाले काफी परेशान हो गए. काफी खोजबीन के बाद भी महिला और उसके बच्चों का कुछ पता नहीं चल पाया. गुरुवार को दोपहर बाद मकरा के ग्रामीण खेत की तरफ गए तो कुआं में महिला के साथ तीन बच्चों का शव दिखाई दिया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. ग्रामीणों के माध्यम से सूचना फुलदेव मुंडा को भी मिली. जिसके बाद फुलदेव मुंडा मौके पर पहुंचा और महिला की पहचान अपनी पत्नी उषा मुंडा और तीनों बच्चों की पहचान की.
कुडू पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चारों शव को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह हत्या है या फिर आत्महत्या. सभी शव कपड़े से एक-दूसरे से बंधे हुए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां का कहना है कि यह घटना कुडू-कैरो के सीमावर्ती क्षेत्र की है. पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है. किस्को इंस्पेक्टर मामले की जांच कर रहे हैं. जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी.
ये भी पढ़ें-
यहां हर दूसरे दिन होती है आत्महत्या! रोकथाम के लिए विभाग की पहल - Palamu Health Department
धनबाद में दो सगी बहनों के शव कुएं से बरामद, जांच में जुटी पुलिस - Two Sisters Dead Bodies Recovered