ETV Bharat / bharat

जनता दरबार से निकलते ही CM योगी के आवास के बाहर महिला ने लगा ली आग, 90% जली; गोद में था बच्चा - Woman Attempts Self Immolation - WOMAN ATTEMPTS SELF IMMOLATION

उन्नाव के पुरवा इलाके की रहने वाली महिला अंजनी जाटव मंगलवार को सीएम आवास में लगने वाले सीएम योगी के जनता दरबार में आई थी. वहां से निकलने के बाद वह सीएम आवास के गेट नंबर तीन के पास पहुंची और खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालने लगी, जिसे देख कर सीएम आवास के सुरक्षा कर्मी उसकी ओर भागे. हालांकि तब तक महिला ने खुद को आग लगा ली थी.

Etv Bharat
सीएम योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में महिला ने खुद को लगाई आग (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 6, 2024, 11:03 AM IST

Updated : Aug 6, 2024, 1:01 PM IST

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में आई एक महिला ने आत्मदाह करने की कोशिश की. दहेज उत्पीड़न की शिकार उन्नाव की रहने वाले महिला सीएम आवास में जनता दरबार में आई थी. जैसे ही वह बाहर निकली उसने खुद पर पेट्रोल जैसा ज्वलनशील पदार्थ डाल कर आग लगा ली.

यह देख सीएम आवास में तैनात सुरक्षा कर्मी अलर्ट हो गए और तुरंत आग पर काबू करने के प्रयास में जुट गए. लेकिन, जब तक आग बुझा पाते तब तक महिला 90 फीसद झुलस गई थी. आनन-फानन में महिला को लखनऊ के सिविल अस्तपाल में भर्ती कराया गया है. महिला अपने एक बच्चे के साथ लखनऊ आई थी.

लखनऊ में सीएम आवास के बाहर उन्नाव की महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया. (Video Credit; ETV Bharat)

पुलिस के मुताबिक, उन्नाव के पुरवा इलाके की रहने वाली महिला अंजली जाटव मंगलवार को सीएम आवास में लगने वाले सीएम योगी के जनता दरबार में आई थी. वहां से निकलने के बाद वह सीएम आवास के गेट नंबर तीन के पास पहुंची और खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालने लगी, जिसे देख कर सीएम आवास के सुरक्षा कर्मी उसकी ओर भागे. हालांकि तब तक महिला ने खुद को आग लगा ली थी.

सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह आग बुझाकर महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है. डॉक्टरों के मुताबिक, महिला की हालत गंभीर है. फिलहाल इलाज किया जा रहा है. वहीं बताया जा रहा है कि महिला पारिवारिक विवाद की शिकायत लेकर लखनऊ आई थी. उसके साथ एक बच्चा भी था.

लखनऊ में सीएम आवास के बाहर महिला ने खुद को लगाई आग.
लखनऊ में सीएम आवास के बाहर महिला ने खुद को लगाई आग. (Photo Credit; ETV Bharat)

क्या है मामला: पुलिस ने बताया कि आत्मदाह करने वाली महिला अंजली ने दो अगस्त को उन्नाव जिले के पुरवा थाने में अपने पति, देवर, सास और देवरानी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के मामले में शिकायत की थी. इस मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज की गई थी. इसके अलावा सोमवार को उसके पति देशराज और देवर बबलू को शांति भंग के मामले में जेल भेजा गया था. हालांकि महिला अपनी सास, देवरानी और 15 वर्षीय भांजे को भी जेल भेजने की जिद कर रही थी, जिस पर थाने में जांच के बाद कार्रवाई करने का भरोसा दिया गया था.

उन्नाव पुलिस अधीक्षक डॉ. सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया कि एक महिला जो पुरवा कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है. उसने पुरवा कोतवाली में जाकर 2 अगस्त को एक प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें उसने खुद के ससुराली जनों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था, जिस पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कल महिला के पति व उसके देवर को गिरफ्तार करके जेल भेजा था.

महिला के आत्मदाह मामले में सपा ने सरकार पर साधा निशाना: महिला के आत्मदाह करने के मामले में समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में हर तरफ अराजकता का माहौल है. जनता की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है. भ्रष्टाचार में तमाम अधिकारी लिप्त हैं, कई-कई बार जनता दरबार में आने के बावजूद मुख्यमंत्री के स्तर पर समस्याओं का निस्तारण भी नहीं किया जा रहा है.

जनता त्रस्त हो चुकी है. आज एक महिला मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित जनता दरबार में अपनी पीड़ा बताने के बाद आत्मदाह करती है, यह उत्तर प्रदेश सरकार की कार्यशैली और जनता की सुनवाई नहीं होने का प्रत्यक्ष उदाहरण है. समाजवादी पार्टी सरकार से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करती है.

उन्होंने कहा कि यह स्थिति हर कोई समझ सकता है कि आज प्रदेश में कहीं किसी की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. तमाम जिलों के लोग लखनऊ आने को मजबूर होते हैं और इस प्रकार की घटनाएं आए दिन लखनऊ में हो रही हैं.

कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर उठाए सवाल: कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा कि सदन में मुख्यमंत्री बड़े-बड़े दावे करते हैं, महिला सुरक्षा के अभी विधानसभा सत्र के दौरान महिला सुरक्षा पर जाति और धर्म दिखाकर वह इशारा कर रहे थे. हम तब भी सवाल कर रहे थे कि उनका उद्देश्य व भाजपा की सरकार का उद्देश्य इस प्रदेश की महिलाओं, माता, बहनों की सुरक्षा नहीं है.

भारतीय जनता पार्टी की अपनी ओछी राजनीति है. जब भी कोई घटना होती है वह अपराधियों को कार्रवाई के बजाए उनके नाम दिखाने और गिनाने लगते हैं. जिसके कारण ही यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है. भाजपा सरकार की यह घटना पोल खोलती है. यह पता चलता है कि मुख्यमंत्री के जनता दरबार व अधिकारियों के पास जाने से भी इंसाफ नहीं मिलता. मजबूरन आदमी को इस स्थिति में आना पड़ता है. हम फिर से मांग करते हैं कि इस घटना के पीछे जो भी दोषी हैं सब पर कार्रवाई होनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः यूपी में 24 घंटे में फिर सक्रिय होगा मानसून; आज 8 जिलों में भारी बारिश के आसार

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में आई एक महिला ने आत्मदाह करने की कोशिश की. दहेज उत्पीड़न की शिकार उन्नाव की रहने वाले महिला सीएम आवास में जनता दरबार में आई थी. जैसे ही वह बाहर निकली उसने खुद पर पेट्रोल जैसा ज्वलनशील पदार्थ डाल कर आग लगा ली.

यह देख सीएम आवास में तैनात सुरक्षा कर्मी अलर्ट हो गए और तुरंत आग पर काबू करने के प्रयास में जुट गए. लेकिन, जब तक आग बुझा पाते तब तक महिला 90 फीसद झुलस गई थी. आनन-फानन में महिला को लखनऊ के सिविल अस्तपाल में भर्ती कराया गया है. महिला अपने एक बच्चे के साथ लखनऊ आई थी.

लखनऊ में सीएम आवास के बाहर उन्नाव की महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया. (Video Credit; ETV Bharat)

पुलिस के मुताबिक, उन्नाव के पुरवा इलाके की रहने वाली महिला अंजली जाटव मंगलवार को सीएम आवास में लगने वाले सीएम योगी के जनता दरबार में आई थी. वहां से निकलने के बाद वह सीएम आवास के गेट नंबर तीन के पास पहुंची और खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालने लगी, जिसे देख कर सीएम आवास के सुरक्षा कर्मी उसकी ओर भागे. हालांकि तब तक महिला ने खुद को आग लगा ली थी.

सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह आग बुझाकर महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है. डॉक्टरों के मुताबिक, महिला की हालत गंभीर है. फिलहाल इलाज किया जा रहा है. वहीं बताया जा रहा है कि महिला पारिवारिक विवाद की शिकायत लेकर लखनऊ आई थी. उसके साथ एक बच्चा भी था.

लखनऊ में सीएम आवास के बाहर महिला ने खुद को लगाई आग.
लखनऊ में सीएम आवास के बाहर महिला ने खुद को लगाई आग. (Photo Credit; ETV Bharat)

क्या है मामला: पुलिस ने बताया कि आत्मदाह करने वाली महिला अंजली ने दो अगस्त को उन्नाव जिले के पुरवा थाने में अपने पति, देवर, सास और देवरानी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के मामले में शिकायत की थी. इस मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज की गई थी. इसके अलावा सोमवार को उसके पति देशराज और देवर बबलू को शांति भंग के मामले में जेल भेजा गया था. हालांकि महिला अपनी सास, देवरानी और 15 वर्षीय भांजे को भी जेल भेजने की जिद कर रही थी, जिस पर थाने में जांच के बाद कार्रवाई करने का भरोसा दिया गया था.

उन्नाव पुलिस अधीक्षक डॉ. सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया कि एक महिला जो पुरवा कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है. उसने पुरवा कोतवाली में जाकर 2 अगस्त को एक प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें उसने खुद के ससुराली जनों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था, जिस पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कल महिला के पति व उसके देवर को गिरफ्तार करके जेल भेजा था.

महिला के आत्मदाह मामले में सपा ने सरकार पर साधा निशाना: महिला के आत्मदाह करने के मामले में समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में हर तरफ अराजकता का माहौल है. जनता की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है. भ्रष्टाचार में तमाम अधिकारी लिप्त हैं, कई-कई बार जनता दरबार में आने के बावजूद मुख्यमंत्री के स्तर पर समस्याओं का निस्तारण भी नहीं किया जा रहा है.

जनता त्रस्त हो चुकी है. आज एक महिला मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित जनता दरबार में अपनी पीड़ा बताने के बाद आत्मदाह करती है, यह उत्तर प्रदेश सरकार की कार्यशैली और जनता की सुनवाई नहीं होने का प्रत्यक्ष उदाहरण है. समाजवादी पार्टी सरकार से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करती है.

उन्होंने कहा कि यह स्थिति हर कोई समझ सकता है कि आज प्रदेश में कहीं किसी की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. तमाम जिलों के लोग लखनऊ आने को मजबूर होते हैं और इस प्रकार की घटनाएं आए दिन लखनऊ में हो रही हैं.

कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर उठाए सवाल: कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा कि सदन में मुख्यमंत्री बड़े-बड़े दावे करते हैं, महिला सुरक्षा के अभी विधानसभा सत्र के दौरान महिला सुरक्षा पर जाति और धर्म दिखाकर वह इशारा कर रहे थे. हम तब भी सवाल कर रहे थे कि उनका उद्देश्य व भाजपा की सरकार का उद्देश्य इस प्रदेश की महिलाओं, माता, बहनों की सुरक्षा नहीं है.

भारतीय जनता पार्टी की अपनी ओछी राजनीति है. जब भी कोई घटना होती है वह अपराधियों को कार्रवाई के बजाए उनके नाम दिखाने और गिनाने लगते हैं. जिसके कारण ही यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है. भाजपा सरकार की यह घटना पोल खोलती है. यह पता चलता है कि मुख्यमंत्री के जनता दरबार व अधिकारियों के पास जाने से भी इंसाफ नहीं मिलता. मजबूरन आदमी को इस स्थिति में आना पड़ता है. हम फिर से मांग करते हैं कि इस घटना के पीछे जो भी दोषी हैं सब पर कार्रवाई होनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः यूपी में 24 घंटे में फिर सक्रिय होगा मानसून; आज 8 जिलों में भारी बारिश के आसार

Last Updated : Aug 6, 2024, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.