नई दिल्ली : दिल्ली शराब नीति घोटाले में दो दिन पहले गिरफ्तार हुए अरविंद केजरीवाल ईडी की कस्टडी में है. दिल्ली के लोधी रोड स्थित ईडी मुख्यालय के लॉकअप में बीते दो दिनों से केजरीवाल हैं. शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में जब केजरीवाल की पेशी हुई थी और कस्टडी को लेकर लंबी बहस चली. उसके बाद ईडी को 28 मार्च तक की कस्टडी दे दी गई है. लेकिन ईडी की कस्टडी में अरविंद केजरीवाल प्रतिदिन पत्नी सुनीता, निजी सचिव बिभव और वकील से मुलाकात कर सकेंगे.
अरविंद केजरीवाल की कस्टडी को लेकर शुक्रवार को कोर्ट में चली लंबी बहस के बाद जारी आदेश में 28 मार्च दोपहर दो बजे तक अरविंद केजरीवाल को कोर्ट में पेश करना होगा. तब तक ईडी की कस्टडी में रहेंगे. कोर्ट ने फैसले में कहा है कि अरविंद केजरीवाल से जो भी पूछताछ की जाएगी,वो सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी और फुटेज को सुरक्षित रखा जाएगा. सीआरपीसी की धारा 41 D के तहत अरविंद केजरीवाल को अपने वकील मोहम्मद इरशाद और विवेक जैन से प्रतिदिन शाम 6 बजे से लेकर 7 बजे तक मिलने की इजाजत देने की बात कही गयी है.
इसके अलावे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हर रोज आधे घंटे पत्नी सुनीता केजरीवाल और निजी सचिव बिभव कुमार से मिलने की इजाजत दी गई. यह मुलाकात वकीलों से होने वाली मुलाकात से अलग होगा. ईडी शराब घोटाला में मुख्यमंत्री के निजी सचिव बिभव से भी पूछताछ कर चुकी है. अरविंद केजरीवाल की खराब सेहत को देखते हुए कोर्ट ने ईडी को आदेश दिया है कि वो डॉक्टर द्वारा बताए गए डाइट उन्हें उपलब्ध नहीं करवाते है तो, अरविंद केजरीवाल को घर का खाना खाने की इजाजत होगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल ने घर से भेजा गया खाना खाया है.
ये भी पढ़ें : विजय नायर के करीबी ने CM केजरीवाल को सलाखों के पीछे पहुंचाया, जानें शराब घोटाले के तीनों किरदारों के बारे में - Delhi Liquor Scam
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी की कस्टडी में अरविंद केजरीवाल फर्श पर ही सो रहे हैं. उन्हें गद्दे और दो कंबल दिए गए हैं. पहले दिन सुबह ईडी की तरफ से ही नाश्ता दिया गया था और दिन में लंच करने के बाद ही शुक्रवार को कोर्ट लाया गया था. कोट के आदेश के बाद शुक्रवार रात को उन्हें घर से बना खाना भेजा गया. वह अपनी नियमित दवाईयां ले पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : PMLA ACT को बनाया जा रहा हथियार ! ED के सहारे चुनाव जीतना चाहते हैं मोदी-मंत्री आतिशी - Atishi Cornered Central Government