सागर। देशभर में लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है. इस महापर्व के पहले चरण का मतदान भी संपन्न हो चुका है. अब बाकि के चरणों को लेकर सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश दौरे पर आए. जहां सबसे पीएम मोदी सागर जिला पहुंचे. पीएम ने सागर के बड़तूमा में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला. साथ ही जनता को यह भी बताया कि आखिर क्यों मोदी सरकार देश के लिए जरूरी है.
मोदी ने बताया क्यों चाहिए 400 सीटें
सागर में सभा को संबोधित करते हुए पीएम ने सबसे पहले अगले 5 साल तक गरीब परिवार को फ्री राशन देने की घोषणा की. साथ ही कहा कि अब मोदी सरकार "आयुष्मान भारत योजना" के तहत 70 साल से अधिक उम्र के सभी वर्ग के बुजुर्गों के इलाज का खर्च उठाएगी. इस दौरान पीएम ने बताया कि बीजेपी को 400 पार सीटें क्यों चाहिए. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस कान खोल कर कि मोदी को 400 सीटें क्यों चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश में टैक्स की लूट करने जा रही है. इतना ही नहीं कांग्रेस OBC की सबसे बड़ी दुश्मन है. इस पार्टी ने उनसे उनका हक छीना है. सामाजिक तानेबाने की हत्या की. आरक्षण चोरी करने का खेल कांग्रेस कर रही है.
लोगों की संपत्ती छीनना चाहती है कांग्रेस
पीएम ने कहा कि दलित, शोषित और ओबीसी वर्ग के आरक्षण के लिए मोदी को 400 सीटें चाहिए. यही टार्गेट बीजेपी ने सेट किया है. उसे हर हाल में 400 सीटें चाहिए, ताकि वो SC/ST, OBC और अन्य वर्ग की रक्षा करेंगे. लोगों की संपत्ति और गाड़ियां कांग्रेस छीनना चाहती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक छुपा राज आज खुला है. विरासत टैक्स के जरिए मां-बाप ही नहीं नाना-नानी और दादा-दादी की संपत्ति को भी हड़पना चाहती है. पूर्वजों की बचाई संपत्ति से उनकी पीढ़ियों को अलग करेगी.
यहां पढ़ें... बुंदेलखंड से देश के दलित वोट बैंक को साधेंगे PM मोदी, संत रविदास मंदिर सभा स्थल से भरेंगे हुंकार |
धर्म के आधार पर आरक्षण करना चाहती है कांग्रेस
पीएम मोदी इतने पर ही नहीं रुके इसके आगे उन्होंने कहा कि न राम मंदिर और ना ही रविदास मंदिर. कांग्रेस को दोनों मंदिरों से नफरत है. इसलिए उन्होंने राम मंदिर निर्माण का विरोध किया. उन्होंने कहा कि संविधान में मनाही के बावजूद कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण देने की कोशिशों में जुटी है. धर्म के आधार पर कांग्रेस आरक्षण का खतरनाक खेल खेल रही है. कांग्रेस भांती-भांती के हथकंड़े अपना रही है. कांग्रेस लोगों की आंखों में धूल झोंक रही है. पीएम ने मध्य प्रदेश में मतदान का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए लोगों से कहा. उन्होंने महिलाओं को और मोहल्ले के सभी बड़ों को प्रणाम संदेश भेजने का काम दिया.
बता दें एमपी में पीएम मोदी आज तीन जिलों के दौरे पर हैं. जहां सबसे पहले प्रधानमंत्री सागर पहुंचे. यहां जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद वे हरदा में आम सभा को संबोधित करेंगे. आखिर में पीएम मोदी राजधानी भोपाल आएंगे. यहां पीएम मेगा रोड शो करेंगे.