हैदराबाद: आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनावों के परिणाम साफ होते दिख रहे हैं और चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली तेलुगु देशम पार्टी राज्य में सरकार बनाते हुए दिख रही है. टीडीपी राज्य की 133 विधानसभा सीटों से जीत हासिल कर रही है. वहीं जगन मोहन रेड्डी की पार्टी वाईआरसीपी मात्र 13 सीटों पर ही सिमट कर रह गई है. लेकिन हम यहा बात करने वाले हैं चंद्रबाबू नायडू की उस कसम के बारे में जो उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ली थी.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रो पड़े थे चंद्रबाबू नायडू
वो दिन था 19 नवंबर 2021 का, जब चंद्रबाबू नायडू एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे और इसी दौरान वह मीडियाकर्मियों के सामने रोने लगे. उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी पर की गई टिप्पणियों से आहत थे. चंद्रबाबू नायडू ने कहा था कि उन्होंने ढाई सालों में सभी अपमान सहे, लेकिन तत्कालीन सत्तारूढ़ पार्टी ने सारी हदें पार कर दीं.
इसी दौरान उन्होंने कसम खाई कि जब तक वह राज्य के विधानसभा चुनाव जीत नहीं जाते, तब तक वह विधानसभा में कदम नहीं रखेंगे. उन्होंने कहा था कि उनकी पत्नी ने राजनीति में कभी हस्तक्षेप नहीं किया. जब उनके पिता एनटी रामाराव मुख्यमंत्री थे और जब चंद्रबाबू नायडू लंबे समय तक सीएम थी, तब भी उनकी पत्नी ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया था.
9 जून को चौथी बार सीएम पद की शपथ ले सकते हैं नायडू
बता दें कि 175 विधानसभा सीटों वाले आंध्र प्रदेश में 88 सीटों पर बहुमत मिलता है. जबकि चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली टीडीपी अपने गठबंधन के साथ 139 सीटों के साथ आगे चल रही है. ऐसे में जानकारी सामने आ रही है कि चंद्रबाबू नायडू आगामी 9 जून को चौथी बार सीएम पद की शपथ ले सकते हैं.