पटना : जिस बात की पिछले कुछ दिनों से कयास लगाया जा रहा था उसपर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्ण विराम लगा दिया है. एनडीए संसदीय दल की बैठक में जिस तरह से नीतीश कुमार ने अपनी बात रखी, उससे साफ हो गया है कि फिलहाल वह एनडीए को छोड़ने वाले नहीं है.
'ये खुशी की बात है कि मोदी फिर PM बन रहे हैं' : जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी पार्टी भाजपा संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देती है. यह बहुत खुशी की बात है कि 10 साल से ये पीएम हैं और फिर पीएम होने जा रहे हैं.
''इन्होंने (नरेंद्र मोदी ) पूरे देश की सेवा की है और उम्मीद है कि अगली बार सब पूरा कर देंगे. हम लोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे. हमें लगता है कि अगली बार जब आएंगे तो कुछ सीट जो ये (विपक्ष) जीत गए हैं अगली बार सब हारेंगे.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
नीतीश की बातों पर खिलखिला उठे पीएम मोदी : इस दौरान नीतीश कुमार ने इशारों-इशारों में अपनी बात भी रख दी. जब वह कह रहे थे कि 'उम्मीद है कि अगली बार सब पूरा कर देंगे', उस दौरान पीएम मोदी खिलखिलाकर हंस रहे थे. सीएम का इशारा विशेष राज्य और विशेष पैकेज की तरफ था. नीतीश ने विपक्ष पर भी वार किया. कहा कि देश की उनलोगों ने कोई सेवा नहीं की है. बिना मतलब की बात करते रहते हैं.
JDU के 12 सांसद : बता दें कि लोकसभा चुनाव में जेडीयू के 12 उम्मीदवार सांसद बने हैं. चुंकि बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है ऐसे में नीतीश कुमार की जेडीयू और चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी की भूमिका बढ़ गई है. नीतीश भी इसकी अहमियत को पूरी तरह से समझ रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-
जब नीतीश कुमार ने मोदी से कहा, 'शपथ ग्रहण का इंतजार क्यों' - Nitish kumar on PM Modi