ETV Bharat / bharat

नाक में दम करने वाले बंदर जानिए क्या देखकर थर-थर कांपने लगते हैं - MONKEY FEAR

नटखट जानवर में शुमार बंदर लोगों को परेशान कर सकते हैं, लेकिन जब उनका सामना उनके डर से होता है तो वह कांपने लगते हैं.

monkeys
बंदर (प्रतीकात्मक फोटो-ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 8, 2024, 6:05 PM IST

हैदराबाद : जब भी सबसे नटखट जानवर की बात आती है तो बंदर का नाम सबसे पहले आता है. बंदर कब क्या करने लग जाए कुछ पता नहीं. बंदर अक्सर घरों से खाने-पीने का सामान उठाकर ले जाते हैं, तो कभी लोगों पर हमला भी कर देते हैं. इसके चलते लोग बंदरों से काफी परेशान रहते हैं.

ऐसे में मन में सवाल उठता है कि आखिर इन बंदरों को दूर कैसे भगाया जा सकता है. अगर आप भी बंदरों से परेशान हैं और उनसे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसी तरकीबें बताने जा रहें हैं, जिनके जरिए आप अपने आस-पास मौजूद बंदरों को भगा सकते हैं.

इन तरीकों से लोगों की नाक में दम मचाने वाले बंदर उस समय थर-थर कांपने लगते हैं, जब उनका सामना उनके डर से होता है. यह जानकर आपको भी विश्वास नहीं होगा कि आतंक मचाने वाले बंदरों को भी किसी चीज से डर लगता है.

Monkeys taking rest
आराम करते बंदर (प्रतीकात्मक फोटो-ANI)

आग व धुंए से डरते हैं बंदर
बताया जाता है कि बंदरों को आग व धुंए से काफी डर लगता है. वह इतना डर जाते हैं कि इससे उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इस सवाल का जवाब जानकर हंसी जरूर आएगी, लेकिन यह सच है कि बंदर आग व धुंए से डरते हैं. कहा तो यह भी कहा जाता है कि लंगूर को देखकर भी बंदर डर जाते हैं. यही वजह है कि लंगूर की आवाज से भी बंदर दूर रहना पसंद करते हैं.

लंगूर को बंदर पसंद नहीं करते
ऐसा इसलिए भी है क्योंकि इन दोनों के बीच में लंबे समय से दुश्मनी है. अमूमन बंदर और लंगूर दोनों में काफी समानताएं हैं, परंतु बंदरों की तुलना में लंगूर काफी फुर्तीले होते हैं. इन्हीं वजहों से लंगूर को बंदर पसंद नहीं करते और उनसे दूर भागते हैं.

ये भी पढ़ें- एक फिल्म ऐसी भी, जिसमें बंदर को मिली हीरो से ज्यादा फीस, 5 स्टार होटल के साथ मिला था VIP ट्रीटमेंट

हैदराबाद : जब भी सबसे नटखट जानवर की बात आती है तो बंदर का नाम सबसे पहले आता है. बंदर कब क्या करने लग जाए कुछ पता नहीं. बंदर अक्सर घरों से खाने-पीने का सामान उठाकर ले जाते हैं, तो कभी लोगों पर हमला भी कर देते हैं. इसके चलते लोग बंदरों से काफी परेशान रहते हैं.

ऐसे में मन में सवाल उठता है कि आखिर इन बंदरों को दूर कैसे भगाया जा सकता है. अगर आप भी बंदरों से परेशान हैं और उनसे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसी तरकीबें बताने जा रहें हैं, जिनके जरिए आप अपने आस-पास मौजूद बंदरों को भगा सकते हैं.

इन तरीकों से लोगों की नाक में दम मचाने वाले बंदर उस समय थर-थर कांपने लगते हैं, जब उनका सामना उनके डर से होता है. यह जानकर आपको भी विश्वास नहीं होगा कि आतंक मचाने वाले बंदरों को भी किसी चीज से डर लगता है.

Monkeys taking rest
आराम करते बंदर (प्रतीकात्मक फोटो-ANI)

आग व धुंए से डरते हैं बंदर
बताया जाता है कि बंदरों को आग व धुंए से काफी डर लगता है. वह इतना डर जाते हैं कि इससे उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इस सवाल का जवाब जानकर हंसी जरूर आएगी, लेकिन यह सच है कि बंदर आग व धुंए से डरते हैं. कहा तो यह भी कहा जाता है कि लंगूर को देखकर भी बंदर डर जाते हैं. यही वजह है कि लंगूर की आवाज से भी बंदर दूर रहना पसंद करते हैं.

लंगूर को बंदर पसंद नहीं करते
ऐसा इसलिए भी है क्योंकि इन दोनों के बीच में लंबे समय से दुश्मनी है. अमूमन बंदर और लंगूर दोनों में काफी समानताएं हैं, परंतु बंदरों की तुलना में लंगूर काफी फुर्तीले होते हैं. इन्हीं वजहों से लंगूर को बंदर पसंद नहीं करते और उनसे दूर भागते हैं.

ये भी पढ़ें- एक फिल्म ऐसी भी, जिसमें बंदर को मिली हीरो से ज्यादा फीस, 5 स्टार होटल के साथ मिला था VIP ट्रीटमेंट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.