हैदराबाद: गाजा के राफा में हाल ही में इजराइल के एक हमले में विस्थापित फलस्तीनियों के कैंप में आग लग गई और करीब 45 लोगों मौत हो गई. मारे गए लोगों में कई बच्चे भी शामिल हैं. इसके चलते कई देशों और मानवाधिकार समूहों ने इजराइल की बड़े स्तर पर निंदा की है.
इससे पहले इस इलाके को 'सुरक्षित क्षेत्र' घोषित किया था. हालांकि, इजराइली सेना में मिलाइलों से हमला कर दिया. इसके बाद हमले में हुई तबाही की एक तस्वीर सामने आई. इस तस्वीर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया 'ऑल आइज ऑन राफा' लिखी एक इमेज ट्रेंड करने लगी.
लोगों से अपील
तस्वीर में अनगिनत तंबुओं को दिखाया गया है, जिन पर लिखा है ऑल आइज ऑन राफा. दरअसल, इस तस्वीर के जरिए दुनियाभर के लोगों से अपील की जा रही है कि वे राफा के हालाक को नजरअंदाज न करें, क्योंकि यहां 15 लाख लोगों ने शरण ले रखी है.
कई सेलेब्रिटीज ने तस्वीर को किया शेयर
इस तस्वीर को लाखों सोशल मीडिया यूजर्स शेयर कर रही हैं. इनमें कई सेलेब्रिटीज भी शामिल हैं. भारत में भी कई जानी-मानी हस्तियों ने इस तस्वीर को शेयर किया है. इनमें प्रियंका चोपड़ा, वरुण धवन, आलिया भट्ट, सामंथा रूथ प्रभु, त्रिप्ति डिमरी और ऋचा चड्ढा शामिल हैं. वहीं, एक्टर प्रकाश राज ने भी एक्स पर इस तस्वीर को शेयर किया है.
बता दें कि हैशटैग #AllEyesOnRafah के इंस्टाग्राम पर 104,000 से अधिक पोस्ट हैं. इस नारे को सेव द चिल्ड्रन, ऑक्सफैम, अमेरिकन्स फॉर जस्टिस इन फिलिस्तीन एक्शन, ज्यूइश वॉयस फॉर पीस और फिलिस्तीन सॉलिडेरिटी कैंपेन जैसे समूहों ने भी शेयर किया था.
'गाजा धरती पर नरक बना'
इस बीच फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी (UNRWA) ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से भयावह स्थिति को व्यक्त करते हुए कहा, 'गाजा धरती पर नरक बन गया है. लोग युद्ध से बचने के लिए शरण की तलाश कर रहे हैं, लेकिन गाजा पट्टी में सुरक्षित जगह जैसी कोई चीज नहीं है. कोई भी सुरक्षित नहीं है. न नागरिक, न ही सहायता कर्मी, किसी को भी नहीं बख्शा गया है. हमें युद्धविराम की आवश्यकता है.'
गाजा के नरसंहार की ओर ध्यान आकर्षित कोशिश
फिलीस्तीन स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हमलों में 45 नागरिक मारे गए. हवाई हमलों की रात से सोशल मीडिया पर खूनी और भयावह ग्राफिक तस्वीरें लाइव दिखाई गईं, जिसमें शरणार्थी कैंप के खंडहरों के बीच नागरिकों को जलाकर मार डाला गया. इसके कारण सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने युद्ध विराम का आह्वान किया और इस तरह गाजा में चल रहे नरसंहार की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए, इमेज को बड़े पैमाने पर शेयर किया गया.
ICJ का इजराइल को हमले रोकने का आदेश
गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) के एक फैसले के बाद ऑल आइज ऑन राफा अभियान को और गति मिली, जिसमें न्यायालय ने इजराइल को शहर पर अपना हमला रोकने का आदेश दिया. ICJ के अध्यक्ष न्यायाधीश नवाफ सलाम ने कहा कि इजराइल को राफा प्रांत में अपने सैन्य हमले और किसी भी अन्य कार्रवाई को तुरंत रोकना चाहिए, जो गाजा में फिलिस्तीनी समूह पर जीवन की ऐसी स्थितियां डाल सकती है जो उसके पूरे या आंशिक रूप से भौतिक विनाश का कारण बन सकती हैं. इस आदेश को 15 में से 13 जजों का समर्थन मिला.