ETV Bharat / bharat

जानिए भारत के एग्जिट पोल पर चीन और पाकिस्तान ने क्या कहा - China and Pakistan on exit polls

India Exit Polls, भारत के लोकसभा चुनाव के पूरे होने के बाद आए एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार के फिर आने की संभावना जताई गई है. हालांकि चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. एग्जिट पोल को लेकर चीन ने कहा है कि मोदी तीसरी आर्थिक शक्ति के लिए काम करेंगे. वहीं पाकिस्तान ने कहा है कि भारत का लोकतंत्र पूरी दुनिया में सबसे ऊपर है. पढ़िए ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता चंद्रकला चौधरी की रिपोर्ट...

What did China and Pakistan say on India exit poll
भारत के एग्जिट पोल पर चीन और पाकिस्तान ने क्या कहा (ANI-file photo)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 3, 2024, 3:21 PM IST

नई दिल्ली: भारत में लोकसभा चुनाव के आए एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक भारत में तीसरी बार मोदी सरकार बनने की संभावना जताई गई है. इसको लेकर चीन और पाकिस्तान ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. 4 जून को चुनाव परिणाम से पहले चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम ने भारत के एग्जिट पोल पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि तीसरी बार मोदी सरकार बनने की संभावनाएं हैं.

चीन के मुखपत्र कहे जाने वाले ग्लोबल टाइम्स ने कहा, 'एग्जिट पोल से पता चलता है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता में लौट सकते हैं. क्योंकि भारत देश की आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के अपने प्रयासों को जारी रखेगा.' ग्लोबल टाइम्स ने विश्लेषकों के हवाले से कहा कि द्विपक्षीय संबंधों, स्थिर विकास और मतभेदों को सुलझाने के लिए खुले संवाद को बनाए रखने की जरूरत है. इसके लिए विश्लेषकों ने भारत के साथ सहयोग करने के महत्व पर जोर दिया. ग्लोबल टाइम्स ने बताया, 'भारत में 19 अप्रैल से शुरू हुए आम चुनाव शनिवार को समाप्त हो गए. भारतीय मीडिया ने रविवार को बताया कि सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के 12 एग्जिट पोल ने जीत की भविष्यवाणी की है.'

मोदी तीसरी आर्थिक शक्ति के लिए काम करेंगे: चीन
चीनी मीडिया के मुताबिक विश्लेषकों का कहना है कि यदि नरेंद्र मोदी इस बार पुनः निर्वाचित होते हैं तो वे जवाहरलाल नेहरू के बाद तीसरी बार सत्ता में आने वाले दूसरे भारतीय प्रधानमंत्री बन जाएंगे. इसमें बदलाव की बहुत कम उम्मीद है. सिंघुआ विश्वविद्यालय में रणनीति संस्थान के निदेशक कियान फेंग ने ग्लोबल टाइम्स को बताया कि मोदी भारत के लिए पहले से तय घरेलू और विदेश नीति के उद्देश्यों को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे. भारत आने वाले समय में अमेरिका और चीन के बाद दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेजी से काम करेगा.

भारत-चीन टकराव कम होगा: चीनी विशेषज्ञ
कियांग ने कहा कि तीसरे कार्यकाल के लिए निर्वाचित होने के बाद नरेंद्र मोदी कूटनीतिक माध्यमों से भारत के वैश्विक प्रभाव को बढ़ाने के प्रयास जारी रखेंगे. मोदी सरकार भारत को एक अग्रणी शक्ति बनाने के प्रधानमंत्री के विजन के लिए और भी तेजी से काम करेगी. चीनी मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, चीनी विशेषज्ञों ने कहा है कि नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत और चीन के बीच टकराव बढ़ने की बहुत कम उम्मीद है. ग्लोबल टाइम्स ने प्रधानमंत्री मोदी के हालिया बयान पर भी चर्चा की, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'भारत और चीन के बीच स्थिर और शांतिपूर्ण संबंध न केवल दोनों देशों के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र और विश्व के लिए महत्वपूर्ण है.

भारत का लोकतंत्र पूरी दुनिया में सबसे ऊपर है: एग्जिट पोल पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया
इस बीच, भारत की चुनाव प्रक्रिया और एग्जिट पोल पर पाकिस्तान की ओर से बयान आया है. पाकिस्तानी विशेषज्ञ ने कहा कि एग्जिट पोल से साफ हो गया है कि एक बार फिर भाजपा की सरकार बन रही है. उन्होंने कहा कि भारत का लोकतंत्र पूरी दुनिया में सबसे ऊपर है. सूत्रों के मुताबिक कमर चीमा ने भारतीय नेताओं और पार्टियों की तारीफ करते हुए कहा कि भारत में एक बात बहुत अच्छी है कि चुनाव हारने के बाद कोई भी पार्टी टुन-टन नहीं करती, जैसा पाकिस्तान में होता है.

विशेषज्ञ ने कहा कि पाकिस्तान में चुनावों के दौरान जमूरियात हिचकिचाती रहती है, ऐसे में हम यह भी नहीं कह सकते कि चुनाव आयोग ने अच्छा काम किया है. कमर चीमा ने कहा कि एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए को जितनी सीटें मिल रही हैं, उसके हिसाब से भाजपा को किसी पार्टी की मदद की जरूरत नहीं है. भाजपा जो चाहे संविधान बदल सकती है. 2024 के भारतीय आम चुनाव के नतीजे 4 जून, मंगलवार को घोषित किए जाएंगे.चुनाव कई चरणों में आयोजित किए गए थे, जो 19 अप्रैल को शुरू हुए और 1 जून को समाप्त हुए. वर्तमान पूर्वानुमान और सर्वेक्षणों से संकेत मिलता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा और इसके राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को एक और कार्यकाल मिलने की संभावना है.

ये भी पढ़ें -एग्जिट पोल के अनुमान में मोदी सरकार की हैट्रिक, जानें यूपी समेत सभी राज्यों में कौन किस पर भारी

नई दिल्ली: भारत में लोकसभा चुनाव के आए एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक भारत में तीसरी बार मोदी सरकार बनने की संभावना जताई गई है. इसको लेकर चीन और पाकिस्तान ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. 4 जून को चुनाव परिणाम से पहले चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम ने भारत के एग्जिट पोल पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि तीसरी बार मोदी सरकार बनने की संभावनाएं हैं.

चीन के मुखपत्र कहे जाने वाले ग्लोबल टाइम्स ने कहा, 'एग्जिट पोल से पता चलता है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता में लौट सकते हैं. क्योंकि भारत देश की आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के अपने प्रयासों को जारी रखेगा.' ग्लोबल टाइम्स ने विश्लेषकों के हवाले से कहा कि द्विपक्षीय संबंधों, स्थिर विकास और मतभेदों को सुलझाने के लिए खुले संवाद को बनाए रखने की जरूरत है. इसके लिए विश्लेषकों ने भारत के साथ सहयोग करने के महत्व पर जोर दिया. ग्लोबल टाइम्स ने बताया, 'भारत में 19 अप्रैल से शुरू हुए आम चुनाव शनिवार को समाप्त हो गए. भारतीय मीडिया ने रविवार को बताया कि सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के 12 एग्जिट पोल ने जीत की भविष्यवाणी की है.'

मोदी तीसरी आर्थिक शक्ति के लिए काम करेंगे: चीन
चीनी मीडिया के मुताबिक विश्लेषकों का कहना है कि यदि नरेंद्र मोदी इस बार पुनः निर्वाचित होते हैं तो वे जवाहरलाल नेहरू के बाद तीसरी बार सत्ता में आने वाले दूसरे भारतीय प्रधानमंत्री बन जाएंगे. इसमें बदलाव की बहुत कम उम्मीद है. सिंघुआ विश्वविद्यालय में रणनीति संस्थान के निदेशक कियान फेंग ने ग्लोबल टाइम्स को बताया कि मोदी भारत के लिए पहले से तय घरेलू और विदेश नीति के उद्देश्यों को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे. भारत आने वाले समय में अमेरिका और चीन के बाद दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेजी से काम करेगा.

भारत-चीन टकराव कम होगा: चीनी विशेषज्ञ
कियांग ने कहा कि तीसरे कार्यकाल के लिए निर्वाचित होने के बाद नरेंद्र मोदी कूटनीतिक माध्यमों से भारत के वैश्विक प्रभाव को बढ़ाने के प्रयास जारी रखेंगे. मोदी सरकार भारत को एक अग्रणी शक्ति बनाने के प्रधानमंत्री के विजन के लिए और भी तेजी से काम करेगी. चीनी मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, चीनी विशेषज्ञों ने कहा है कि नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत और चीन के बीच टकराव बढ़ने की बहुत कम उम्मीद है. ग्लोबल टाइम्स ने प्रधानमंत्री मोदी के हालिया बयान पर भी चर्चा की, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'भारत और चीन के बीच स्थिर और शांतिपूर्ण संबंध न केवल दोनों देशों के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र और विश्व के लिए महत्वपूर्ण है.

भारत का लोकतंत्र पूरी दुनिया में सबसे ऊपर है: एग्जिट पोल पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया
इस बीच, भारत की चुनाव प्रक्रिया और एग्जिट पोल पर पाकिस्तान की ओर से बयान आया है. पाकिस्तानी विशेषज्ञ ने कहा कि एग्जिट पोल से साफ हो गया है कि एक बार फिर भाजपा की सरकार बन रही है. उन्होंने कहा कि भारत का लोकतंत्र पूरी दुनिया में सबसे ऊपर है. सूत्रों के मुताबिक कमर चीमा ने भारतीय नेताओं और पार्टियों की तारीफ करते हुए कहा कि भारत में एक बात बहुत अच्छी है कि चुनाव हारने के बाद कोई भी पार्टी टुन-टन नहीं करती, जैसा पाकिस्तान में होता है.

विशेषज्ञ ने कहा कि पाकिस्तान में चुनावों के दौरान जमूरियात हिचकिचाती रहती है, ऐसे में हम यह भी नहीं कह सकते कि चुनाव आयोग ने अच्छा काम किया है. कमर चीमा ने कहा कि एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए को जितनी सीटें मिल रही हैं, उसके हिसाब से भाजपा को किसी पार्टी की मदद की जरूरत नहीं है. भाजपा जो चाहे संविधान बदल सकती है. 2024 के भारतीय आम चुनाव के नतीजे 4 जून, मंगलवार को घोषित किए जाएंगे.चुनाव कई चरणों में आयोजित किए गए थे, जो 19 अप्रैल को शुरू हुए और 1 जून को समाप्त हुए. वर्तमान पूर्वानुमान और सर्वेक्षणों से संकेत मिलता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा और इसके राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को एक और कार्यकाल मिलने की संभावना है.

ये भी पढ़ें -एग्जिट पोल के अनुमान में मोदी सरकार की हैट्रिक, जानें यूपी समेत सभी राज्यों में कौन किस पर भारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.