ETV Bharat / bharat

क्या कांग्रेस के अधीर रंजन ने BJP के लिए मांगा वोट? पुलिस बोली, 'फेक है वीडियो' - Adhir Ranjan fake video case - ADHIR RANJAN FAKE VIDEO CASE

Adhir Ranjan Chowdhury Fake Video Case: फर्जी वीडियो क्लिप में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी 'वोट फॉर बीजेपी' कहते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस का कहना है कि कांग्रेस नेता ने ऐसी कोई बात नहीं कही है. पुलिस ने इस वीडियो क्लिप को फर्जी करार दिया. वहीं कांग्रेस ने इस वायरल फर्जी वीडियो की कड़ी आलोचना की है.

lok sabha election 2024
अधीर रंजन चौधरी (कांग्रेस नेता) (Photo Credit: ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 4, 2024, 8:59 PM IST

कोलकाता: लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच नेताओं के डीपफेक और मॉर्फ्ड वीडियो भी वायरल होने की खबर मिल रही है. हाल ही में अमित शाह का एक फर्जी वीडियो वायरल होने पर पुलिस को एक्शन लेना पड़ा. अब एक और ऐसा ही मामला पश्चिम बंगाल में भी वायरल हो रहा है. यह वीडियो कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की है. इस पर बंगाल पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए वीडियो क्लिप को फर्जी करार दिया.

पुलिस ने कहा, फर्जी है वीडियो
पुलिस का कहना है कि, पश्चिम बंगाल के कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के वीडियो में हेरफेर किया गया है. पुलिस का कहना है कि, जिस क्लिप में कांग्रेस नेता चौधरी 'वोट फॉर बीजेपी' कहते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल वह वीडियो क्लिप फर्जी है. पुलिस का कहना है कि बहरामपुर के निवर्तमान सांसद ने ऐसी कोई बात नहीं कही. फर्जी वीडियो क्लिप की घटना को लेकर जंगीपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. इसमें भारतीय दंड संहिता और सूचना एंव प्रसारण अधिनियम की संबंधित धाराएं लागू की गई हैं. वहीं कांग्रेस ने फर्जी वीडियो क्लिप का सच सामने लाने के लिए चुनाव आयोग को धन्यवाद दिया.

अधीर रंजन फर्जी वीडियो मामला
अधीर रंजन फर्जी वीडियो क्लिप मामले पर जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनकी साइबर टीम ने पूरे मामले की जांच की है. जांच में साइबर टीम ने पाया कि वीडियो के एक हिस्से को क्रॉप कर उसे वायरल किया गया था. जिसका उद्देश्य चुनाव के दौरान राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए किया गया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि, इस मामले में पुलिस ने जंगीपुर पुलिस स्टेशन में एक अलग शिकायत दर्ज की है. पुलिस आईपी एड्रेस ढूंढने का प्रयास कर रही है. वहीं कांग्रेस ने इस वायरल फर्जी वीडियो की कड़ी आलोचना की है.

क्या बोली कांग्रेस
वहीं, इस फर्जी वीडियो का सच सामने आने के बाद प्रदेश कांग्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट पर 'सत्यमेव जयते' लिखा. कांग्रेस का कहना था कि एक विपक्षी दल के आईटी सेल के कुछ लोगों ने अनैतिक रूप से कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का एक फर्जी वीडियो को प्रसारित किया. इस फर्जी वीडियो मे अधीर रंजन चौधरी बीजेपी को वोट देने की बात कर रहे हैं. कांग्रेस का कहना था कि, इस वीडियो को कई सांसदों और प्रमुख नेताओं ने भी शेयर किया है. इस तरह के वीडियो को प्रसारित करके कांग्रेस की छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. इस फर्जी वीडियो का सत्य सामने आने के बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग को धन्यवाद देते हुए कहा कि, आयोग ने इस घटना की गंभीरता को समझते हुए तुरंत इस पर कार्रवाई की. कांग्रेस का कहना है कि, उन्हें देश के संविधान पर पूरा भरोसा है और वे जानते हैं कि उन्हें मामले में निष्पक्ष सुनवाई मिलेगी.

अमित शाह फर्जी वीडियो मामला
बता दें कि, हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह का एक फर्जी वीडियो भी काफी वायरल हुआ था. इस मामले में कांग्रेस नेता अरुण रेड्डी को 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. इससे पहलेदिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने गृह मंत्री के वीडियो छेड़छाड़ कर उसे सर्कूलेट करने के संबंध में सात से आठ राज्यों में 16 व्यक्तियों को समन जारी किया था.

ये भी पढ़ें: अमित शाह फेक वीडियो केस: जानिए क्या है धारा 91 और 160, जिसके तहत हुई है कांग्रेस नेता गिरफ्तारी?

कोलकाता: लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच नेताओं के डीपफेक और मॉर्फ्ड वीडियो भी वायरल होने की खबर मिल रही है. हाल ही में अमित शाह का एक फर्जी वीडियो वायरल होने पर पुलिस को एक्शन लेना पड़ा. अब एक और ऐसा ही मामला पश्चिम बंगाल में भी वायरल हो रहा है. यह वीडियो कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की है. इस पर बंगाल पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए वीडियो क्लिप को फर्जी करार दिया.

पुलिस ने कहा, फर्जी है वीडियो
पुलिस का कहना है कि, पश्चिम बंगाल के कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के वीडियो में हेरफेर किया गया है. पुलिस का कहना है कि, जिस क्लिप में कांग्रेस नेता चौधरी 'वोट फॉर बीजेपी' कहते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल वह वीडियो क्लिप फर्जी है. पुलिस का कहना है कि बहरामपुर के निवर्तमान सांसद ने ऐसी कोई बात नहीं कही. फर्जी वीडियो क्लिप की घटना को लेकर जंगीपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. इसमें भारतीय दंड संहिता और सूचना एंव प्रसारण अधिनियम की संबंधित धाराएं लागू की गई हैं. वहीं कांग्रेस ने फर्जी वीडियो क्लिप का सच सामने लाने के लिए चुनाव आयोग को धन्यवाद दिया.

अधीर रंजन फर्जी वीडियो मामला
अधीर रंजन फर्जी वीडियो क्लिप मामले पर जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनकी साइबर टीम ने पूरे मामले की जांच की है. जांच में साइबर टीम ने पाया कि वीडियो के एक हिस्से को क्रॉप कर उसे वायरल किया गया था. जिसका उद्देश्य चुनाव के दौरान राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए किया गया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि, इस मामले में पुलिस ने जंगीपुर पुलिस स्टेशन में एक अलग शिकायत दर्ज की है. पुलिस आईपी एड्रेस ढूंढने का प्रयास कर रही है. वहीं कांग्रेस ने इस वायरल फर्जी वीडियो की कड़ी आलोचना की है.

क्या बोली कांग्रेस
वहीं, इस फर्जी वीडियो का सच सामने आने के बाद प्रदेश कांग्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट पर 'सत्यमेव जयते' लिखा. कांग्रेस का कहना था कि एक विपक्षी दल के आईटी सेल के कुछ लोगों ने अनैतिक रूप से कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का एक फर्जी वीडियो को प्रसारित किया. इस फर्जी वीडियो मे अधीर रंजन चौधरी बीजेपी को वोट देने की बात कर रहे हैं. कांग्रेस का कहना था कि, इस वीडियो को कई सांसदों और प्रमुख नेताओं ने भी शेयर किया है. इस तरह के वीडियो को प्रसारित करके कांग्रेस की छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. इस फर्जी वीडियो का सत्य सामने आने के बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग को धन्यवाद देते हुए कहा कि, आयोग ने इस घटना की गंभीरता को समझते हुए तुरंत इस पर कार्रवाई की. कांग्रेस का कहना है कि, उन्हें देश के संविधान पर पूरा भरोसा है और वे जानते हैं कि उन्हें मामले में निष्पक्ष सुनवाई मिलेगी.

अमित शाह फर्जी वीडियो मामला
बता दें कि, हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह का एक फर्जी वीडियो भी काफी वायरल हुआ था. इस मामले में कांग्रेस नेता अरुण रेड्डी को 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. इससे पहलेदिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने गृह मंत्री के वीडियो छेड़छाड़ कर उसे सर्कूलेट करने के संबंध में सात से आठ राज्यों में 16 व्यक्तियों को समन जारी किया था.

ये भी पढ़ें: अमित शाह फेक वीडियो केस: जानिए क्या है धारा 91 और 160, जिसके तहत हुई है कांग्रेस नेता गिरफ्तारी?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.