नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी व उनके परिवार से मिलने के लिए शुक्रवार शाम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उनके सरकारी आवास पर पहुंची. नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेने के लिए ममता बनर्जी दिल्ली आई हुई हैं. इस दौरान सुनीता केजरीवाल ने ममता बनर्जी का स्वागत किया. आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा भी मौके पर मौजूद रहे. आम आदमी पार्टी के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है, तानाशाह की तानाशाही के विरोध में एकजुट हैं.
#WATCH दिल्ली: AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा, " आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आकर उनकी पत्नी, माता-पिता से मुलाकात की। वे अरविंद केजरीवाल की सेहत को लेकर काफी चिंतित थी, उन्होंने उनका हालचाल जाना। उन्होंने यह संदेश दिया है कि इस… https://t.co/YDpsRtvi0X pic.twitter.com/woBkzWAbPK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2024
शनिवार को नीति आयोग की बैठक होनी है. इस बैठक में शामिल होने के लिए राज्यों के मुख्यमंत्री दिल्ली पहुंचने शुरू हो गए हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब नीति घोटाले के आरोप में जेल में हैं. ऐसे में वह नीति आयोग की बैठक में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली के सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री आवास पर जाकर अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मिलीं.
तानाशाह की तानाशाही के विरोध में एकजुट है INDIA 🇮🇳
— AAP (@AamAadmiParty) July 26, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी के परिवार से मिलने उनके निवास पर पहुंची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री @MamataOfficial जी 🙏
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी की धर्मपत्नी @KejriwalSunita जी ने ममता बैनर्जी जी का किया… pic.twitter.com/pZWbcPcyab
ये भी पढ़ें: कोर्ट में केजरीवाल की दलील में इमरान खान से लेकर 'बीमा गिरफ्तारी' तक का जिक्र, पढ़ें दोनों पक्षों की दलील
बता दें कि शुक्रवार सुबह आम आदमी पार्टी से सांसद पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की थी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट डालकर इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने एक्स पर यह भी लिखा था कि हम मुख्यमंत्री आरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के साथ मजबूती से खड़े हैं. अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति घोटाले के आरोप में ईडी ने बीती 21 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. फिलहाल वह तिहाड़ जेल में है. लोकसभा चुनाव के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें चुनाव प्रचार के लिए 20 दिन की अंतरिम जमानत दी थी. इसके बाद अरविंद केजरीवाल फिर से जेल चले गए थे.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने सुनीता केजरीवाल से की मुलाकात, परिवार का लिया हालचाल