कोलकाता : मुंबई से शनिवार को कोलकाता लौटीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल की जीत पर लोगों का आभार जताया. चारों सीटों पर तृणमूल के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. इस बाबत, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि चार में से तीन सीट भाजपा की थी जो अब तृणमूल ने जीती है. यह जीत जनता की जीत है और मैं जनता को धन्यवाद करती हूं, इस जीत को हम 21 जुलाई को समर्पित करेंगे. बता दें, 10 जुलाई को मानिकतला, रानाघाट दक्षिण, बागदा और रायगंज विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ था, जिसके नतीजे शनिवार को घोषित किए गए है.
#WATCH पश्चिम बंगाल में उपचुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, " चार में से तीन सीट भाजपा की थी जो अब तृणमूल ने जीती है... यह जीत जनता की जीत है और मैं जनता को धन्यवाद करती हूं, इस जीत को हम 21 जुलाई को समर्पित करेंगे..." pic.twitter.com/eFzLssR2dE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2024
इस जीत को लेकर ममता बनर्जी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि कई साजिशों के बावजूद लोगों ने हमें वोट दिया है. लोगों ने भाजपा और उसकी एजेंसियों को अवरुद्ध कर दिया है. भाजपा तबाह हो गई है. वह दो राज्यों में सत्ता में है, वहां उसे जीत मिली है. जिससे यह स्पष्ट होता है कि पूरे देश के लोग भाजपा को पसंद नहीं करते हैं. पश्चिम बंगाल में तृणमूल की जीत का जिक्र करते हुए ममता ने कहा कि मानिकतला हमारी थी. पिछले दो साल से हमें मुकदमेबाजी के कारण यह चुनाव नहीं कराने दिया गया. सुप्तीर की जीत भी बहुत अच्छी है. तृणमूल के कृष्णा कल्याणी रायगंज से जीते हैं. मई-जून में हुए लोकसभा चुनाव में वे हार गए थे.
तृणमूल की राज्यसभा सांसद ममताबाला ठाकुर की बेटी मधुपर्णा ठाकुर बागदा विधानसभा से जीती हैं. इस संदर्भ में तृणमूल सुप्रीमो ने कहा कि हमने ममताबाला ठाकुर की बेटी मधुपर्णा को मैदान में उतारा, मधुपर्णा ने बहुत अच्छा मुकाबला किया. वहां के लोगों ने उनका समर्थन किया और वे जीत गईं.
सात राज्यों में 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के लिए शनिवार को चुनाव आयोग द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 10 सीटें जीतीं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दो निर्वाचन क्षेत्रों में विजयी हुई और एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की. पहली जीत पंजाब की जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर दर्ज की गई, जहां आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत ने 37,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की.
बुधवार को सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती पूरी हो गई, इन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता मतदान मध्यम से लेकर उच्च स्तर पर रहा, जबकि उत्तराखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में हिंसा की छिटपुट घटनाएं सामने आईं. बुधवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान हुआ. चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट ऐप के अनुसार, तमिलनाडु की विक्रवंडी विधानसभा सीट पर 13 निर्वाचन क्षेत्रों में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट पर सबसे कम मतदान हुआ.
पश्चिम बंगाल पश्चिम बंगाल में चार विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में बुधवार शाम 5 बजे तक 62.71 प्रतिशत मतदान हुआ, जैसा कि चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया.
ये भी पढ़ें-