बहरामपुर: यही विडम्बना है शोहरत की. आरोप लगने और कोर्ट में पहुंचने के बाद भी राहत नहीं मिलती. ऐसा ही कुछ हुआ बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह के साथ. बुधवार को जब वह बहरामपुर कोर्ट पहुंचे तो यहां सेल्फी खींचने वालों की लाइन लग गई और इससे गायक को काफी परेशानी हुई.
मंगलवार को कोर्ट रूम से गायक के बाहर निकलते ही जिला जज से लेकर वकील, कर्मचारी और आम लोगों ने अभिजीत के साथ फोटो खिंचवाई. अरिजीत सिंह पर 2013 में एक पत्रकार को थप्पड़ मारने का आरोप लगा था. तब उनके खिलाफ बहरामपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. उस मामले की सुनवाई के लिए सिंगर को मंगलवार को कोर्ट में पेश होने को कहा गया था.
हालांकि, अपने गाने की रिकॉर्डिंग के कारण वह सोमवार को सुनवाई में शामिल नहीं हो सके. फिर उन्हें मंगलवार को फिर से पेश होने का आदेश दिया गया. अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार मंगलवार सुबह जिला द्वितीय न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश होने गए. लेकिन उन्हें देखते ही कोर्ट परिसर में उनके प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया.
कोर्ट में मौजूद लोग अरिजीत की एक झलक पाने के लिए दौड़ पड़े. कोर्ट के कर्मचारी, वकील और यहां तक कि जज भी स्टार गायक के साथ सेल्फी लेने से नहीं चूके. जिला जज भास्कर भट्टाचार्य और अन्य वकीलों ने कोर्ट रूम से बाहर आने के बाद अरिजीत के साथ तस्वीरें खिंचवाईं.
सुनवाई के लिए पेश होने से पहले अरिजीत सिंह को एक-एक करके प्रशंसकों की मांगें पूरी करनी पड़ीं. बहरामपुर कोर्ट में सिंगर के साथ इस उन्माद की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. अब इस पर बहस शुरू हो गई है और यह घटना नेटिज़न्स को पसंद नहीं आई है. साथ ही, आरोपी सिंगर के साथ सेल्फी लेने वाले जज भी सवालों के घेरे में हैं.
प्रशंसकों के साथ सेल्फी खिंचाने के बाद अरिजीत सिंह कोर्ट में पेश हुए. बताया जा रहा है कि मामले की सुनवाई 5 अगस्त को जिला द्वितीय न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में फिर होगी. गायक को 5 अगस्त को फिर से कोर्ट में पेश होने को कहा गया है.