ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में कुएं के अंदर जहरीली गैस रिसाव, 3 लोगों की मौत - well of death in Bemetara - WELL OF DEATH IN BEMETARA

बेमेतरा जिले में कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से तीन लोगों की मौत हो गई. पहले कुएं में उतरे एक शख्स के बेहोश होने के बाद दो लोग उसे बचाने के लिए गए थे लेकिन तीनों ही शख्स ने दम तोड़ दिया.

WELL OF DEATH IN BEMETARA
बेमेतरा के कुएं में तीन लोग डूबे (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 27, 2024, 5:32 PM IST

बेमेतरा में बड़ा हादसा (ETV BHARAT)

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के बेमतरा जिला के नवागढ़ ब्लॉक में जहरीली गैस का रिसाव होने से 3 लोगों की मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद एडिशनल एसपी ज्योति सिंह नवागढ़ थाना की पुलिस टीम और नवागढ़ तहसीलदार विनोद बंजारे मौके पर पहुंचे.

कुएं में जहरीली गैस का रिसाव: यह पूरी घटना बेमेतरा जिला के नवागढ़ ब्लॉक के कुआं गांव की है. यहां कुआं के अंदर सफाई करने आत्माराम साहू (उम्र 55 साल) नीचे उतरा. कुछ देर बाद वह बेहोश हो कर गिर गया.

The well of death in Bemetara
मौके पर अधिकारी और गांव वाले (ETV BHARAT)

''आत्माराम साहू कुएं में बेहोश हो गया. आत्माराम को बचाने के लिए राकेश साहू, रामकुमार ध्रुव कुएं में गए थे, दोनों भी बेहोश हो गए.'' -रामनारायण कोशले सरपंच प्रतिनिधि, कुआं

आत्माराम को बचाने गए 2 लोगों की भी हुई मौत: आत्माराम साहू को बचाने के लिए गांव के 2 अन्य लोग रामकुमार ध्रुव 45 वर्ष और राकेश साहू 25 वर्ष भी रस्सी के सहारे नीचे उतरे. यह दोनों भी जहरीली गैस की जद में आ गए. तीनों लोगों की कुएं के अंदर ही मौत हो गई है. जिला प्रशासन ने SDRF की रेस्क्यू टीम को बुलाया है.

SDRF की टीम भिलाई से बेमेतरा के लिए हुई रवाना: ग्रामीणों ने बताया कि आत्माराम कुएं में केसिंग की सफाई करने के लिए उतरा हुआ था. मौके पर पहुंची बेमेतरा की एडिशनल एसपी ज्योति सिंह ने बताया कि एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम भिलाई से रवाना हो चुकी है. उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

''आत्माराम कुएं में उतरा था. उसको बचाने के लिए कुएं में उतरे दो अन्य लोग भी बेहोश हो गए. रेस्क्यू टीम बुलाई गई है.'' -ज्योति सिंह, एडिशनल एसपी, बेमेतरा

कुछ दिन पहले भी कुएं में उतरा था आत्माराम: ग्रामीणों ने बताया कि आत्माराम कुछ दिनों पहले भी कुएं में नीचे उतरा था, तब वही सही सलामत काम करके कुएं से सुरक्षित लौट आया था. वहीं शनिवार को जब दूसरी बार आत्माराम उसी कुएं में उतरा तो तो जहरीली गैस का रिसाव होने के कारण उसकी मौत हो गई. वहीं 2 अन्य लोग आत्माराम को बचाने नीचे उतरे तो उन दोनों ने भी दम तोड़ दिया.

एक तरफ कुआं, दूसरी तरफ खाई..लोरमी में ऐसे करते हैं बच्चे पढ़ाई

धमतरी में दर्दनाक हादसा, कुएं से आई मौत ने दो युवकों को बनाया शिकार

40 फीट गहरे कुएं में मिली महिला की लाश, 3 दिन से थी लापता, घरवालों ने नहीं दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

बेमेतरा में बड़ा हादसा (ETV BHARAT)

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के बेमतरा जिला के नवागढ़ ब्लॉक में जहरीली गैस का रिसाव होने से 3 लोगों की मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद एडिशनल एसपी ज्योति सिंह नवागढ़ थाना की पुलिस टीम और नवागढ़ तहसीलदार विनोद बंजारे मौके पर पहुंचे.

कुएं में जहरीली गैस का रिसाव: यह पूरी घटना बेमेतरा जिला के नवागढ़ ब्लॉक के कुआं गांव की है. यहां कुआं के अंदर सफाई करने आत्माराम साहू (उम्र 55 साल) नीचे उतरा. कुछ देर बाद वह बेहोश हो कर गिर गया.

The well of death in Bemetara
मौके पर अधिकारी और गांव वाले (ETV BHARAT)

''आत्माराम साहू कुएं में बेहोश हो गया. आत्माराम को बचाने के लिए राकेश साहू, रामकुमार ध्रुव कुएं में गए थे, दोनों भी बेहोश हो गए.'' -रामनारायण कोशले सरपंच प्रतिनिधि, कुआं

आत्माराम को बचाने गए 2 लोगों की भी हुई मौत: आत्माराम साहू को बचाने के लिए गांव के 2 अन्य लोग रामकुमार ध्रुव 45 वर्ष और राकेश साहू 25 वर्ष भी रस्सी के सहारे नीचे उतरे. यह दोनों भी जहरीली गैस की जद में आ गए. तीनों लोगों की कुएं के अंदर ही मौत हो गई है. जिला प्रशासन ने SDRF की रेस्क्यू टीम को बुलाया है.

SDRF की टीम भिलाई से बेमेतरा के लिए हुई रवाना: ग्रामीणों ने बताया कि आत्माराम कुएं में केसिंग की सफाई करने के लिए उतरा हुआ था. मौके पर पहुंची बेमेतरा की एडिशनल एसपी ज्योति सिंह ने बताया कि एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम भिलाई से रवाना हो चुकी है. उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

''आत्माराम कुएं में उतरा था. उसको बचाने के लिए कुएं में उतरे दो अन्य लोग भी बेहोश हो गए. रेस्क्यू टीम बुलाई गई है.'' -ज्योति सिंह, एडिशनल एसपी, बेमेतरा

कुछ दिन पहले भी कुएं में उतरा था आत्माराम: ग्रामीणों ने बताया कि आत्माराम कुछ दिनों पहले भी कुएं में नीचे उतरा था, तब वही सही सलामत काम करके कुएं से सुरक्षित लौट आया था. वहीं शनिवार को जब दूसरी बार आत्माराम उसी कुएं में उतरा तो तो जहरीली गैस का रिसाव होने के कारण उसकी मौत हो गई. वहीं 2 अन्य लोग आत्माराम को बचाने नीचे उतरे तो उन दोनों ने भी दम तोड़ दिया.

एक तरफ कुआं, दूसरी तरफ खाई..लोरमी में ऐसे करते हैं बच्चे पढ़ाई

धमतरी में दर्दनाक हादसा, कुएं से आई मौत ने दो युवकों को बनाया शिकार

40 फीट गहरे कुएं में मिली महिला की लाश, 3 दिन से थी लापता, घरवालों ने नहीं दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.