नई दिल्ली: पूरे देश में मानसूनी बारिश का दौर शुरू हो चुका है. कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात समेत कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है. वहीं, महाराष्ट्र के लोनावाला में घोमने आए एक ही परिवार पांच लोग भुशी डैम के पास झरने में बह गए. जिसमें एक महिला और चार बच्चे थे. पुलिस ने तीन शव को बरामद कर लिया है. दो अन्य लापता हैं. पुलिस के मुताबिक, सभी पीड़ित पुणे के सैयद नगर में रहने वाले हैं.
#UPDATE | Pune: One more body recovered and the rescue operations have been halted for today. The search and rescue will resume tomorrow morning: Pune Rural Police
— ANI (@ANI) June 30, 2024
(Video Source: Pune Rural Police) https://t.co/FiGBK4uVhN pic.twitter.com/5JzC6335XL
पुणे पुलिस ने बताया कि तीन शव बरामद कर लिए गए हैं और बचाव अभियान आज के लिए रोक दिया गया है. खोज और बचाव कार्य सोमवार सुबह फिर से शुरू होगा.
अहमदाबाद में भारी बारिश से सड़कें जलमग्न
गुजरात में लगातार बारिश हो रही है. अहमदाबाद शहर में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर जलजमाव हो गया है और सड़कें जग्लमग्न हो गई हैं. आईएमडी के वैज्ञानिक प्रदीप शर्मा ने कहा कि अगले 5 दिनों में गुजरात के सभी हिस्सों में बारिश होगी. सौराष्ट्र क्षेत्र के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड और दादरा नगर हवेली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
#WATCH | Gujarat | Heavy rain in Ahmedabad city leads to water logging at several places. Visuals from Alkapuri society. pic.twitter.com/15qHhYHwsK
— ANI (@ANI) June 30, 2024
असम में ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ा
इधर, असम में बाढ़ ने भयावह रूप ले लिया है. भारी बारिश से ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. कई गांव अभी भी पानी में डूबे हैं. अब तक बाढ़ में 32 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि असम के 7 जिले अभी भी बाढ़ की चपेट में हैं. 7 जिलों के 411 गांवों का बड़ा इलाका बाढ़ में डूबा हुआ है. राज्य में 1,33,945 लोग बढ़ा से प्रभावित हुए हैं.
मौसम विभाग (आईएमडी) ने पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी 4 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा आईएमडी ने अगले 5 दिनों में केरल, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, पुडुचेरी, तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, कोंकण क्षेत्र, गोवा, गुजरात में गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान है.
#WATCH | Gujarat | Tree uprooted and fell leaving two cars damaged amid heavy rainfall in KK Nagar, Ahmedabad. pic.twitter.com/KFDjlxrGPe
— ANI (@ANI) June 30, 2024
मौसम विभाग के मुताबिक, 1 जुलाई को सौराष्ट्र और कच्छ में तथा 2-4 जुलाई के दौरान गुजरात क्षेत्र में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. 2 और 4 जुलाई को महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों में तथा 2 और 3 जुलाई को कोंकण और गोवा में भी भारी बारिश जारी रहेगी. आईएमडी के अनुमान के मुताबिक, 30 जून और 1 जुलाई को तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, दक्षिण कर्नाटक, लक्षद्वीप, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तेलंगाना में तथा 30 जून-3 जुलाई के दौरान तटीय कर्नाटक में बहुत भारी वर्षा होगी. अगले 24 घंटों के दौरान गुजरात, सौराष्ट्र, कच्छ, कोंकण, गोवा, कर्नाटक और केरल में मध्यम फ्लैश फ्लड का खतरा है.
उत्तर भारत का पूर्वानुमान
आईएमडी के मुताबिक, 3 और 4 जुलाई को पंजाब में भारी वर्षा की संभावना है. 1-3 जुलाई के दौरान दिल्ली में, 4 जुलाई को हरियाणा, चंडीगढ़ में भी भारी बारिश हो सकती है. इसी तरह 4 जुलाई तक उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में, 2-4 जुलाई के दौरान पूर्वी राजस्थान में और 4 जुलाई को पश्चिमी मध्य प्रदेश में और 3 और 4 जुलाई को पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी वर्षा होने की आशंका है. 30 जून से 3 जुलाई के दौरान उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान है.
यह भी पढ़ें- आईएमडी ने कई क्षेत्रों में व्यापक वर्षा और गरज के साथ छींटे पड़ने की चेतावनी जारी