कोलकाता: पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस के विरोध में शुक्रवार को भी सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक जूनियर डॉक्टरों ने आज 15वें दिन भी कामकाज बंद रखा है. नाराज डॉक्टरों ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा काम पर लौटने की अपील के बावजूद आंदोलन जारी रखने का फैसला किया है.
#WATCH | West Bengal: Sanjay Roy, prime accused in the rape and murder of a doctor at the RG Kar College and Hospital brought to Sealdah Court in Kolkata.
— ANI (@ANI) August 23, 2024
His police custody is ending today. https://t.co/XoaWJPyQ2A pic.twitter.com/fAy4K2y82W
रेप और हत्या के मुख्य आरोपी संजय रॉय को कोलकाता के सियालदह कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान जमकर हंगामा भी हुआ. सियालदाह कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
आरजी कर मेडिकल कॉलेज के एक आंदोननकारी डॉक्टर ने कहा कि जब तक दोषियों को सजा नहीं मिल जाती, हमारा विरोध जारी रहेगा. हम यहां किसी और चीज के लिए नहीं आए हैं. जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती, हम अचानक से प्रदर्शन खत्म नहीं कर सकते.
#WATCH | West Bengal | YouTubers and social media influencers protest against the rape-murder of a trainee doctor at RG Kar Medical College & Hospital, in Kolkata. pic.twitter.com/pSGBaXGXmO
— ANI (@ANI) August 22, 2024
बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को केस की सुनवाई करते हुए हड़ताली डॉक्टरों से अपील की थी कि वे काम पर वापस लौट आएं. कोर्ट ने कहा कि देश की स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरा असर पड़ रहा है. देशभर के डॉक्टरों के लिए एक सुरक्षा तंत्र बनाने के निर्देश दिए गए हैं. केस की सुनवाई कर रही तीन जजों की पीठ ने कहा कि हड़ताल पर गए डॉक्टरों के खिलाफ किसी भी तरह की दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी.
#WATCH | West Bengal | CISF deployed on Kolkata's RG Kar Medical College and Hospital after Supreme Court order pic.twitter.com/TKwJ5hCuAl
— ANI (@ANI) August 23, 2024
सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा कि न्यायाधीश और डॉक्टर हड़ताल नहीं कर सकते क्योंकि वे जीवन और स्वतंत्रता से जुड़े मामलों से निपटते हैं. बता दें, केस के आरोपी संजय रॉय और संदीप घोष समेत कई डॉक्टरो के पॉलीग्राफी टेस्ट की परमीशन मिल गई है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) सरकारी अस्पताल में महिला डॉक्टर के कथित बलात्कार और हत्या की जांच कर रही है.