ETV Bharat / bharat

केरल: वायनाड भूस्खलन से तबाही, बचाव अभियान तेज, मृतकों की संख्या बढ़कर 249 हुई - Wayanad Landslide - WAYANAD LANDSLIDE

Kerala Wayanad Landslide updates: केरल के वायनाड में तबाही के बाद आज दूसरे दिन राहत-बचाव अभियान तेज कर दिया गया है. राज्य में दो दिन का राजकीय शोक है. इस दुर्भाग्यपूर्ण आपदा से सभी दुखी हैं.

Wayanad Landslide
केरल के वायनाड में तबाही के बाद राहत बचाव अभियान (ETV Bharat KERALA Desk)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 31, 2024, 7:36 AM IST

Updated : Jul 31, 2024, 9:43 PM IST

लोगों को बचाते सेना के जवान (ETV Bharat Kerala Desk)

वायनाड: वायनाड के मुंडकाई और चूरामला में भूस्खलन वाले इलाकों में तलाशी अभियान जारी है. खराब मौसम के कारण कल रात तलाशी रोक दी गई थी. सेना, एनडीआरएफ, पुलिस के 500 से 600 जवान बचाव अभियान चला रहे हैं. हादसे में 249 लोगों की मौत हो गई है जबकि 196 लोग घायल बताए गए हैं. वहीं, सैकड़ों लोगों के फंसे होने की खबर है. इसके अलावा, 98 लोग लापता बताए गए हैं. इस बीच ग्रामीणों का कहना है कि 200 से ज्यादा लोग लापता हैं.

Wayanad Landslide
बचाव अभियान तेज (ETV Bharat Kerala Desk)

बताया जा रहा है कि तलाशी अभियान को और कारगर बनाने के लिए और अतिरिक्त जवानों को तैनात किया जाएगा. फिलहाल 500 से 600 जवान मौके पर हैं. हादसे में 249 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हैं. हादसे में मारे गए लोगों का पोस्टमॉर्टम शुरू हो गया है. कल कुछ शवों को दफनाया गया. कलेक्टर ने बताया कि 94 और लोगों की तलाश की जानी है. इस बीच स्थानीय लोगों का कहना है कि 200 लोग लापता हैं. सेना ने बचाव अभियान के लिए घटनास्थल पर एक अस्थायी पुल का निर्माण किया है.

राहत बचाव अभियान (ETV Bharat KERALA Desk)

केरल के वायनाड में जहां भूस्खलन हुआ है वहां का मंजर दिल दहला देने वाला है. हादसे के बाद आए वीडियो रौंगटे खड़े कर देने वाले हैं. कई लोग कीचड़ में फंसे हैं. कई मकान मलबे के ढेर में दबे हैं. लोग जान बचाने के लिए बिलख रहे हैं. घटनास्थल तक पहुंचने के लिए कोई रास्ता नहीं है. राहत बचावकर्मी बड़ी मुश्किल पीड़ित लोगों तक पहुंच पा रहे हैं. वहीं बीती रात खराब मौसम के कारण राहत बचाव अभियान रोकना पड़ा. आज सुबह फिर से अभियान चलाया गया है.

Wayanad Landslide
राहत बचाव में जुटे जवान (ETV Bharat Kerala Desk)

केरल प्रादेशिक सेना की 122वीं इन्फैंट्री बटालियन के सैनिक बचाव अभियान के दूसरे दिन की तैयारी करते हुए स्थानीय स्कूल में अपने अस्थायी आश्रय से निकलकर मेप्पाडी, वायनाड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों की ओर बढ़ रहे हैं.

भूस्खलन से पूरा मुंडकाई गांव बहा

स्थानीय निवासियों ने बताया कि भूस्खलन में 200 से ज्यादा लोग लापता हैं. भूस्खलन से पूरा मुंडकाई गांव बह गया. परिजनों का कहना है कि अभी भी 240 लोगों का पता लगाना बाकी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि उस जगह पर 400 से ज्यादा घर थे. वर्तमान में इस क्षेत्र में केवल कुछ ही जानवर बचे हैं.

Wayanad Landslide
बचाव अभियान तेज (ETV Bharat Kerala Desk)

स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज एक कार दुर्घटना में घायल

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज एक कार दुर्घटना में घायल हो गई. मंत्री की कार ने सामने से आ रही दो बाइकों को टक्कर मार दी. मंत्री को मामूली चोटों के कारण मंचेरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. वायनाड में भूस्खलन स्थल का दौरा करने जाते समय सुबह करीब 7 बजे यह हादसा हुआ. कार की चपेट में आए बाइक सवार भी घायल हो गए. उनकी चोटें गंभीर हैं. उन्हें मनचेरी मेडिकल कॉलेज में भी भर्ती कराया गया. हादसे में मंत्री का बायां हाथ जख्मी हो गया.

Wayanad Landslide
बचाव अभियान तेज (ETV Bharat Kerala Desk)

एनडीआरएफ कमांडर का बयान

केरल के वायनाड में एनडीआरएफ कमांडर अखिलेश कुमार ने कहा, 'हमने कल मुंदक्कई गांव से घायल पीड़ितों को बचाया. हमें डर है कि पीड़ित ढह गई इमारतों में फंसे हो सकते हैं. कल रात 10 बजे तक हमने 70 लोगों को बचाया, जिसके बाद खराब मौसम और बारिश के कारण हमें काम रोकना पड़ा. चूंकि कई टीमें काम कर रही हैं, इसलिए हम मौतों की सही संख्या नहीं बता सकते, क्योंकि हमें केवल उन शवों के बारे में पता है जिन्हें हमारी टीम ने बरामद किया है. लोगों को नदी के दूसरी तरफ एक रिसॉर्ट और एक मस्जिद में शरण दी गई है. चूंकि बारिश हो रही है, इसलिए फिर से भूस्खलन की संभावना है.'

ये भी पढ़ें-केरल: वायनाड में कई भूस्खलन, 125 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, दो दिन का राजकीय शोक

लोगों को बचाते सेना के जवान (ETV Bharat Kerala Desk)

वायनाड: वायनाड के मुंडकाई और चूरामला में भूस्खलन वाले इलाकों में तलाशी अभियान जारी है. खराब मौसम के कारण कल रात तलाशी रोक दी गई थी. सेना, एनडीआरएफ, पुलिस के 500 से 600 जवान बचाव अभियान चला रहे हैं. हादसे में 249 लोगों की मौत हो गई है जबकि 196 लोग घायल बताए गए हैं. वहीं, सैकड़ों लोगों के फंसे होने की खबर है. इसके अलावा, 98 लोग लापता बताए गए हैं. इस बीच ग्रामीणों का कहना है कि 200 से ज्यादा लोग लापता हैं.

Wayanad Landslide
बचाव अभियान तेज (ETV Bharat Kerala Desk)

बताया जा रहा है कि तलाशी अभियान को और कारगर बनाने के लिए और अतिरिक्त जवानों को तैनात किया जाएगा. फिलहाल 500 से 600 जवान मौके पर हैं. हादसे में 249 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हैं. हादसे में मारे गए लोगों का पोस्टमॉर्टम शुरू हो गया है. कल कुछ शवों को दफनाया गया. कलेक्टर ने बताया कि 94 और लोगों की तलाश की जानी है. इस बीच स्थानीय लोगों का कहना है कि 200 लोग लापता हैं. सेना ने बचाव अभियान के लिए घटनास्थल पर एक अस्थायी पुल का निर्माण किया है.

राहत बचाव अभियान (ETV Bharat KERALA Desk)

केरल के वायनाड में जहां भूस्खलन हुआ है वहां का मंजर दिल दहला देने वाला है. हादसे के बाद आए वीडियो रौंगटे खड़े कर देने वाले हैं. कई लोग कीचड़ में फंसे हैं. कई मकान मलबे के ढेर में दबे हैं. लोग जान बचाने के लिए बिलख रहे हैं. घटनास्थल तक पहुंचने के लिए कोई रास्ता नहीं है. राहत बचावकर्मी बड़ी मुश्किल पीड़ित लोगों तक पहुंच पा रहे हैं. वहीं बीती रात खराब मौसम के कारण राहत बचाव अभियान रोकना पड़ा. आज सुबह फिर से अभियान चलाया गया है.

Wayanad Landslide
राहत बचाव में जुटे जवान (ETV Bharat Kerala Desk)

केरल प्रादेशिक सेना की 122वीं इन्फैंट्री बटालियन के सैनिक बचाव अभियान के दूसरे दिन की तैयारी करते हुए स्थानीय स्कूल में अपने अस्थायी आश्रय से निकलकर मेप्पाडी, वायनाड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों की ओर बढ़ रहे हैं.

भूस्खलन से पूरा मुंडकाई गांव बहा

स्थानीय निवासियों ने बताया कि भूस्खलन में 200 से ज्यादा लोग लापता हैं. भूस्खलन से पूरा मुंडकाई गांव बह गया. परिजनों का कहना है कि अभी भी 240 लोगों का पता लगाना बाकी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि उस जगह पर 400 से ज्यादा घर थे. वर्तमान में इस क्षेत्र में केवल कुछ ही जानवर बचे हैं.

Wayanad Landslide
बचाव अभियान तेज (ETV Bharat Kerala Desk)

स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज एक कार दुर्घटना में घायल

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज एक कार दुर्घटना में घायल हो गई. मंत्री की कार ने सामने से आ रही दो बाइकों को टक्कर मार दी. मंत्री को मामूली चोटों के कारण मंचेरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. वायनाड में भूस्खलन स्थल का दौरा करने जाते समय सुबह करीब 7 बजे यह हादसा हुआ. कार की चपेट में आए बाइक सवार भी घायल हो गए. उनकी चोटें गंभीर हैं. उन्हें मनचेरी मेडिकल कॉलेज में भी भर्ती कराया गया. हादसे में मंत्री का बायां हाथ जख्मी हो गया.

Wayanad Landslide
बचाव अभियान तेज (ETV Bharat Kerala Desk)

एनडीआरएफ कमांडर का बयान

केरल के वायनाड में एनडीआरएफ कमांडर अखिलेश कुमार ने कहा, 'हमने कल मुंदक्कई गांव से घायल पीड़ितों को बचाया. हमें डर है कि पीड़ित ढह गई इमारतों में फंसे हो सकते हैं. कल रात 10 बजे तक हमने 70 लोगों को बचाया, जिसके बाद खराब मौसम और बारिश के कारण हमें काम रोकना पड़ा. चूंकि कई टीमें काम कर रही हैं, इसलिए हम मौतों की सही संख्या नहीं बता सकते, क्योंकि हमें केवल उन शवों के बारे में पता है जिन्हें हमारी टीम ने बरामद किया है. लोगों को नदी के दूसरी तरफ एक रिसॉर्ट और एक मस्जिद में शरण दी गई है. चूंकि बारिश हो रही है, इसलिए फिर से भूस्खलन की संभावना है.'

ये भी पढ़ें-केरल: वायनाड में कई भूस्खलन, 125 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, दो दिन का राजकीय शोक
Last Updated : Jul 31, 2024, 9:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.