हैदराबाद: ये है गुरुवार, 28 मार्च की दिनभर की 10 बड़ी खबरें.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
- दिल्ली शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से राहत नहीं मिली. राउज एवेन्यू कोर्ट ने 1 अप्रैल तक ईडी की रिमांड बढ़ा दी है. हालांकि केजरीवाल ने कोर्ट में कई बयान दिए. उन्होंने आरोप लगाया कि गवाहों के बयान मेरे विरोध में बदलवाए गए.
- लड़ाकू विमान तेजस एमके-1ए ने अपनी पहली उड़ान सफलतापूर्वक पूरी की. बेंगलुरु स्थित एचएएल के एयरपोर्ट से इस विमान ने उड़ान भरी थी. पूरी तरह से स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट ने 18 मिनट की उड़ान पूरी की.
- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर विवादित बयान देने वाले बीजेपी नेता दिलीप घोष पर एफआईआर दर्ज हुई. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की नाराजगी और चुनाव आयोग के नोटिस के बाद उन पर एफआईआर दर्ज हुई.
- तमिलनाडु में इरोड से सांसद गणेशमूर्ति का आज सुबह निधन हो गया. उन्होंने कीटनाशक पीकर आत्महत्या की कोशिश की थी. अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हुआ.
- देश के 500 से ज्यादा प्रमुख वकीलों ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखा. वकीलों ने न्यायपालिका की अखंडता को कमजोर करने के प्रयासों पर चिंता जताई.
- पाकिस्तान में आतंकी हमले में चीनी नागरिकों की मौत के बाद चीन ने कार्रवाई की है. चीन ने अशांत क्षेत्र में जल विद्युत परियोजना में काम बंद कर दिया है. हमले पर पाक ने कहा कि चीन के साथ दोस्ती के दुश्मन इस हमले के लिए जिम्मेदार हैं.
- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर ने एक बेटी को जन्म दिया है. उनकी पत्नी ने मोहाली के एक अस्पताल में जन्म दिया. डॉक्टरों ने कहा कि बच्ची और मां दोनों स्वस्थ हैं.
- आईपीएल में मुंबई इंडियन की दो करारी हार के बाद हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं. पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान और स्टीव स्मिथ ने बुमराह को देरी से लाने का कारण पूछा है.
- बॉलीवुड एक्टर गोविंदा शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) में शामिल हो गए हैं. वह लोकसभा चुनाव में मुंबई की दक्षिणी या उत्तरी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. बता दें कि गोविंदा कांग्रेस के पूर्व सांसद हैं.
- दुबई के मैडम तुसाद म्यूजियम में साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन का मोम का पुतला लगाया गया है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर शेयर की है. वहीं सिडनी के मैडम तुसाद म्यूजियम में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन का स्टैच्यू लगाया गया है.