हैदराबाद: ये हैं मंगलवार, 30 जनवरी की दिनभर की 10 बड़ी खबरें.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
- इंडिया गठबंधन से नीतीश कुमार के बाहर निकलने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया, बोले- दबाव में आ जाते हैं नीतीश, हमें उनकी कोई जरूरत नहीं. राहुल ने कहा- नीतीश ने हमारे दबाव में कराई थी जातिगत जनगणना.
- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची पहुंचे , ईडी की टीम ने उनके दिल्ली आवास पर ली तलाशी. कल दिन भर वे अपने आवास से रहे नदारद. उनके आवास से नकदी मिलने का भी दावा किया गया है.
- संख्या बल कम होने के बावजूद चंडीगढ़ में मेयर पद के लिए हुए चुनाव में हुई भाजपा की जीत, आप और कांग्रेस पार्टी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. दरअसल, चुनाव में कांग्रेस और आप के आठ मतों को अवैध ठहरा दिया गया, जिसके विरोध में वे अदालत पहुंचे.
- केरल में भाजपा नेता रंजीत श्रीनिवासन की हत्या के मामले में कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला. पीएफआई से जुड़े सभी 15 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई.
- संसद के बजट सत्र से पहले सोमवार को संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई , बजट सत्र बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से शुरू होगा.
- भारतीय नौसेना ने एक आधिकारिक बयान में बताया, 'आईएनएस सुमित्रा ने सोमवार को एक समुद्री डकैती के प्रयास को विफल किया, उन्होंने कहा- 19 पाकिस्तानी नागरिकों को सफलतापूर्वक बचाया गया'.
- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनके सहयोगी शाह महमूद कुरैशी को मिली 10-10 साल की जेल, उन पर खुफिया जानकारी लीक करने का लगा था आरोप.
- हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 801अंक फिसला वहीं निफ्टी 21550 से फिसला. एफएमसीजी, फार्मा और फाइनेंशियल सेक्टर में दिखी भारी बिकवाली.
- भारतीय शतरंज खिलाड़ी दिव्या देशमुख ने नीदरलैंड में उनके साथ हुए लिंगभेद का लगाया आरोप, नाराजगी जताते हुए बोली यह काफी दुखद है, महिलाओं को सम्मान मिलना जरुरी.
- रणदीप हुड्डा स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर की रिलीज डेट फाइनली सामने आ गई है. फिल्म 22 मार्च को रिलीज हो रही है. उनके फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.