ETV Bharat / bharat

पंजाब में अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर सिमरनजोत संधू गिरफ्तार, दो जर्मन पासपोर्ट बरामद - smuggler simranjot sandhu arrested

Drug Smuggler Simranjot Sandhu, अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर सिमरनजोत संधू को पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से दो जर्मन पासपोर्ट भी बरामद किए गए हैं.

Punjab DGP Gaurav Yadav and recovered passport
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव व बरामद पासपोर्ट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 10, 2024, 5:36 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों को नशा विरोधी अभियान के तहत संयुक्त अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली है. इस दौरान जर्मनी में 487 किलोग्राम कोकीन तस्करी मामले (2020) के अंतरराष्ट्रीय ड्रग सरगना सिमरनजोत संधू को गिरफ्तार किया गया है.

यह जानकारी पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर दी है. उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर संधू मुख्य सरगना था और वह जर्मनी में ड्रग से संबंधित मामलों में वांछित था. संधू की भारत और अन्य यूरोपीय देशों में मादक पदार्थों की तस्करी में प्रमुख भूमिका बताई गई है.

बताया जाता है कि संधू ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) की मदद से जर्मनी से भारत आया था, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने उसे पकड़ कर पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया. उसके पास से दो जर्मन पासपोर्ट भी बरामद किए गए है. संधू की बात करें तो उसका नेटवर्क जर्मनी के अलावा कई देशों में फैला हुआ है. वह भारत में मादक पदार्थों की तस्करी में भी शामिल रहा है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि संधू के बारे विस्तृत जानकारी जल्द ही साझा करेंगे. बता दें कि पुलिस छापेमारी कर नशा तस्करों के ठिकानों तक पहुंच रही है. वहीं पुलिस की लिस्ट में ऐसे बड़े नाम भी शामिल हैं, जो मौके का फायदा उठाकर नशे या अन्य मामलों में आपराधिक वारदातों को अंजाम दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: अवैध शराब के कारोबारियों पर पुलिस का शिकंजा, गिरोह का भंडाफोड़, 8 गिरफ्तार

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों को नशा विरोधी अभियान के तहत संयुक्त अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली है. इस दौरान जर्मनी में 487 किलोग्राम कोकीन तस्करी मामले (2020) के अंतरराष्ट्रीय ड्रग सरगना सिमरनजोत संधू को गिरफ्तार किया गया है.

यह जानकारी पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर दी है. उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर संधू मुख्य सरगना था और वह जर्मनी में ड्रग से संबंधित मामलों में वांछित था. संधू की भारत और अन्य यूरोपीय देशों में मादक पदार्थों की तस्करी में प्रमुख भूमिका बताई गई है.

बताया जाता है कि संधू ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) की मदद से जर्मनी से भारत आया था, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने उसे पकड़ कर पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया. उसके पास से दो जर्मन पासपोर्ट भी बरामद किए गए है. संधू की बात करें तो उसका नेटवर्क जर्मनी के अलावा कई देशों में फैला हुआ है. वह भारत में मादक पदार्थों की तस्करी में भी शामिल रहा है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि संधू के बारे विस्तृत जानकारी जल्द ही साझा करेंगे. बता दें कि पुलिस छापेमारी कर नशा तस्करों के ठिकानों तक पहुंच रही है. वहीं पुलिस की लिस्ट में ऐसे बड़े नाम भी शामिल हैं, जो मौके का फायदा उठाकर नशे या अन्य मामलों में आपराधिक वारदातों को अंजाम दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: अवैध शराब के कारोबारियों पर पुलिस का शिकंजा, गिरोह का भंडाफोड़, 8 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.