ETV Bharat / bharat

शादी के कार्ड पर विशेष व्यक्ति को वोट देकर जीताने की अपील, बीडीओ ने जांच की कही बात, शख्स ने कहा- गलती से किसी ने लिख दी शायरी - Voting appeal on Wedding card - VOTING APPEAL ON WEDDING CARD

Voting appeal on Wedding card. झारखंड के गोड्डा जिले में शादी के कार्ड पर विशेष व्यक्ति का प्रचार किया जा रहा था. जिसके बाद बीडीओ ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

Voting appeal on Wedding card
Voting appeal on Wedding card
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 15, 2024, 11:15 AM IST

गोड्डा: शादी के कार्ड पर खास पार्टी और व्यक्ति का प्रचार करना गोड्डा के एक शख्स के लिए मुसीबत का सबब बनता दिख रहा है. बीडीओ ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने कीबात कही है. वहीं शख्स का कहना है कि गलती से जोश में आकर किसी ने शायरी लिख दी है.

दरअसल, लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है और आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. इस बीच, झारखंड के गोड्डा जिले के पदमपुर के एक शख्स की शादी के कार्ड पर एक पार्टी को वोट देने की अपील करते हुए शायराना अंदाज में नारा लिखवाया गया. फिर रिश्तेदारों के बीच बांट दिया गया. कार्ड पर लिखी तारीख के मुताबिक शादी 20 अप्रैल को है.

कार्ड सामने आने के बाद मामले का पता लगाने की कोशिश की गई. कार्ड पर अंकित मोबाइल नंबर पर कॉल की गई. उधर से एक शख्स ने कॉल रिसीव की. इस मामले में जब उनसे पूछा गया कि आखिर मामला क्या है, कार्ड पर राजनीतिक पार्टियों का प्रचार क्यों कर रहे हैं? तब कहा गया कि लती से जोश-जोश में किसी ने गलती से लिखवा दिया है. हम तो रोज कमाने खाने वाली आदमी हैं. इस मामले को लेकर बीडीओ से भी बात की गयी. जिस पर उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

"इस पूरे मामले की सत्यता की जांच की जा रही है. जिसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी." - फुलेश्वर मुर्मू, बीडीओ, पोड़ैयाहाट

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले रामगढ़ जिले में भी ऐसा ही मामला सामने आया था. जहां एक गृह प्रवेश समारोह के निमंत्रण कार्ड पर एक व्यक्ति विशेष का प्रचार किया जा रहा था. जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए रामगढ़ डीसी ने आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है.

यह भी पढ़ें: गृह प्रवेश के निमंत्रण कार्ड के जरिए अपने नेता को वोट करने की अपील, प्रशासन की पड़ी नजर, दर्ज हुआ मामला - Vote Appeal through invitation card

यह भी पढ़ें: हेमंत सोरेन से जुड़ी सरहुल में निकाली झांकी को लेकर कार्रवाईः 26 लोगों के खिलाफ एफआईआर, आचार संहिता उल्लंघन का आरोप - FIR for Hemant Soren Tableau

यह भी पढ़ें: नेताजी हो जाइये सावधान: त्योहार में पार्टी का झंडा लेकर शोभायात्रा में हुए शामिल तो हो जायेगा आचार संहिता का केस - Election Code of Conduct

गोड्डा: शादी के कार्ड पर खास पार्टी और व्यक्ति का प्रचार करना गोड्डा के एक शख्स के लिए मुसीबत का सबब बनता दिख रहा है. बीडीओ ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने कीबात कही है. वहीं शख्स का कहना है कि गलती से जोश में आकर किसी ने शायरी लिख दी है.

दरअसल, लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है और आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. इस बीच, झारखंड के गोड्डा जिले के पदमपुर के एक शख्स की शादी के कार्ड पर एक पार्टी को वोट देने की अपील करते हुए शायराना अंदाज में नारा लिखवाया गया. फिर रिश्तेदारों के बीच बांट दिया गया. कार्ड पर लिखी तारीख के मुताबिक शादी 20 अप्रैल को है.

कार्ड सामने आने के बाद मामले का पता लगाने की कोशिश की गई. कार्ड पर अंकित मोबाइल नंबर पर कॉल की गई. उधर से एक शख्स ने कॉल रिसीव की. इस मामले में जब उनसे पूछा गया कि आखिर मामला क्या है, कार्ड पर राजनीतिक पार्टियों का प्रचार क्यों कर रहे हैं? तब कहा गया कि लती से जोश-जोश में किसी ने गलती से लिखवा दिया है. हम तो रोज कमाने खाने वाली आदमी हैं. इस मामले को लेकर बीडीओ से भी बात की गयी. जिस पर उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

"इस पूरे मामले की सत्यता की जांच की जा रही है. जिसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी." - फुलेश्वर मुर्मू, बीडीओ, पोड़ैयाहाट

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले रामगढ़ जिले में भी ऐसा ही मामला सामने आया था. जहां एक गृह प्रवेश समारोह के निमंत्रण कार्ड पर एक व्यक्ति विशेष का प्रचार किया जा रहा था. जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए रामगढ़ डीसी ने आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है.

यह भी पढ़ें: गृह प्रवेश के निमंत्रण कार्ड के जरिए अपने नेता को वोट करने की अपील, प्रशासन की पड़ी नजर, दर्ज हुआ मामला - Vote Appeal through invitation card

यह भी पढ़ें: हेमंत सोरेन से जुड़ी सरहुल में निकाली झांकी को लेकर कार्रवाईः 26 लोगों के खिलाफ एफआईआर, आचार संहिता उल्लंघन का आरोप - FIR for Hemant Soren Tableau

यह भी पढ़ें: नेताजी हो जाइये सावधान: त्योहार में पार्टी का झंडा लेकर शोभायात्रा में हुए शामिल तो हो जायेगा आचार संहिता का केस - Election Code of Conduct

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.