नई दिल्ली : आम चुनाव 2024 के चौथे चरण में 69.16 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. चौथे चरण में 96 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान हुआ था. भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के मुताबिक सबसे अधिक मतदान आंध्र प्रदेश में दर्ज किया गया है. यहां 80.66 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं, जम्मू कश्मीर में सबसे कम 38.49 प्रतिशत मतदान हुआ.
सबसे अधिक मतदान वाले राज्यों में दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल है, यहां 80.22 प्रतिशत मतदान हुआ. तीसरे नंबर पर ओडिशा है, यहां 75.68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. चुनाव आयोग के मुताबिक मध्य प्रदेश में 72.05, झारखंड में 66.01, तेलंगाना में 65.67, महाराष्ट्र में 62.21, उत्तर प्रदेश में 58.22 और बिहार में 58.21 प्रतिशत मतदान हुआ है.
शुक्रवार को मतदान का डाटा जारी करते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि किसी भी निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए उम्मीदवारों को उनके मतदान एजेंटों के माध्यम से फॉर्म 17सी की प्रति दी जाती है. फॉर्म 17सी का वास्तविक डेटा मान्य होगा, जो पहले ही उम्मीदवारों के साथ साझा किया गया है. अंतिम मतदान केवल डाक मतपत्रों की गिनती और कुल मतों की गिनती में इसके जुड़ने के बाद ही उपलब्ध होगा.
डाक मतपत्रों में सेवा मतदाताओं, अनुपस्थित मतदाताओं (85 प्लस, दिव्यांगजन, आवश्यक सेवाओं आदि) और चुनाव ड्यूटी पर लगे मतदाताओं को दिए गए डाक मतपत्र शामिल हैं. वैधानिक प्रावधानों के अनुसार प्राप्त ऐसे डाक मतपत्रों का दैनिक लेखा-जोखा सभी उम्मीदवारों को दिया जाता है. चौथे चरण के मतदान में आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना सहित 10 राज्यों की कुल 96 लोकसभा सीट पर वोट डाले गए थे. अब तक आम चुनाव 2024 के चार चरणों में 379 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान संपन्न हो गया है. वोटों की गिनती 4 जून को होनी है.
चौथे चरण के इस मतदान में आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव हुआ. बिहार की 5 लोकसभा सीटें, जम्मू एवं कश्मीर की 1 सीट, झारखंड की 4 सीट, मध्य की प्रदेश 8 सीटें भी चौथे चरण के मतदान में शामिल रहीं. वहीं, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की 4, तेलंगाना की 17, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव हुआ था. चौथे चरण में 1.92 लाख मतदान केंद्रों पर 17.7 करोड़ से अधिक मतदाता थे. इनमें 8.97 करोड़ पुरुष और 8.73 करोड़ महिला मतदाता थे. अब 20 मई को 5वें चरण का मतदान होना है.
ये भी पढ़ें - पांचवें चरण की हाई प्रोफाइल सीटें, राहुल और स्मृति की किस्मत का भी होगा फैसला